Move to Jagran APP

Coronavirus Lock Down ना मानने वालों पर भड़के अक्षय कुमार, कहा-'माफ करना अगर गलत शब्द निकल जाए'

घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार का गुस्सा फूट पड़ा है। इस हालात पर वह भड़क गए हैं।

By Rajat SinghEdited By: Published: Tue, 24 Mar 2020 07:11 PM (IST)Updated: Tue, 24 Mar 2020 07:40 PM (IST)
Coronavirus Lock Down ना मानने वालों पर भड़के अक्षय कुमार, कहा-'माफ करना अगर गलत शब्द निकल जाए'
Coronavirus Lock Down ना मानने वालों पर भड़के अक्षय कुमार, कहा-'माफ करना अगर गलत शब्द निकल जाए'

 नई दिल्ली, जेएनएन।  कोरोना वायरस की वजह से देश में डर का माहौल है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर कोविड -19 (Covid-19) वायरस से लड़ने की कोशिश कर रही हैं। राज्य सरकारों ने वर्तमान हालात को देखते हुए लॉक डाउन की घोषणा की है। लोगों को घरों से बाहर आने से रोकने के लिए कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिए गए हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं, जो इस बात को मानने को तैयार नहीं है। वह इस ख़राब परिस्थिती में भी दिशा-निर्देशों को ताकपर रखकर घरों से बाहर निकल रहे हैं।

loksabha election banner

घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर सुपरस्टार एक्टर अक्षय कुमार का गुस्सा फूट पड़ा है। इस हालात पर वह भड़क गए हैं। उन्होंने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए ऐसे लोगों को आड़े हाथ लिया। अक्षय ने कहा, 'हर बार मैं दिल की बात आपसे प्यार से करता रहा हूं। लेकिन आज कसम से इतनी खुंदक आ रही है कि  अगर कोई गलत शब्द मुंह से बाहर आ जाए, तो माफ करना। कुछ लोगों की हरकतों पर दिमाग हिल गया है। किसको लॉक डाउन का मतलब समझ नहीं आ रहा है। लॉक डाउन का मतलब है घर के भीतर रहो। परिवार वालों के साथ रहो। सड़क पर तफरी करने मत जाओ।'

 

View this post on Instagram

At the risk of sounding repetitive, sharing my thoughts...there is a lockdown for a reason. Please don’t be selfish and venture out, you’re putting others lives at risk 🙏🏻‬ ‪#StayAtHomeSaveLives. @my_bmc

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय ने बाहर जाने वालों को हिदायत देते हुए कहा कि आपकी बाहदुरी किसी काम नहीं आएगी। मैं फ़िल्मों कई किस्म के स्टंट करता हूं। लेकिन इस वक्त के हालात देखकर गला सूख रहा है। पूरी दुनिया इस वायरस से लड़ रही है। ऐसे आप भी घर पर रहे। सरकार का निर्देश ना आने तक घर में ही रहें। इसमें ही सबकी भलाई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अक्षय कुमार अपने फैंस और लोगों से नोबल कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने की अपील कर चुके हैं। इसे पहले भी वह वीडियो जारी करके लोगों को आइसोलेशन में रहने की अपील कर चुके हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.