Akshay Kumar और Twinkle Khanna ने बेटे आरव के जन्मदिन पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखी ये बात
Akshay Kumar And Twinkle Khanna Post For Aarav Kumar अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपने बेटे आरव कुमार के बर्थडे पर एक इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए उन ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव कुमार 17 साल के हो गए हैं। बर्थडे के मौके पर अक्षय कुमार के फैंस और आरव के फ्रेंड्स ने उन्हें बधाई दी। लेकिन, पापा खिलाड़ी कुमार और मां ट्विंकल खन्ना ने बेटे के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है।
वहीं ट्विंकल खन्ना अपने बेटे के बर्थडे मंथ में ही एक वेंचर भी खोलने जा रही है, जिसका नाम है Tweak India. यह एक नया वेंचर है, जहां भारतीय महिलाओं को पुराने विचारों को चैलेंज देकर नए आइडिया खोजने का मौका मिलेगा। वहीं ट्विंकल ने अपने बेटे के बर्थडे पर इस वेंचर का ऐलान किया है और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक चीज जो मैंने अपने पिता से सीखी वह यह थी कि अगर मैं कभी भी मुश्किल में फंसा तो मैं उनसे डरने की जगह उन पर निर्भर हो सकता था। आज जब आरव के मोबाइल पर स्पीड डायल में अपना नंबर देखता हूं तो मुझे लगता है कि मैं भी सही परवरिश कर रहा हूं। मैं हमेशा तुम्हें गाइड करता रहूंगा और तुम्हारे साथ रहूंगा। हैप्पी बर्थडे आरव।'
View this post on Instagram
वहीं ट्विंकल खन्ना ने भी आरव को बर्थडे विश करते हुए लिखा है,'जन्मदिन की शुभकामनाएं! 'मेरे मांस का मांस और मेरे खून का खून..' मुझे पता है कि जब भी मैं ऐसी बात बोलती हूं, आप मुझे रोक देते हो और कहते हो कि 'मां ये अजीब बातें कहना बंद करो!' लेकिन ये सच है, आपके पास मेरी कोशिकाएं हैं और मेरे पास आपकी..'
View this post on Instagram
बता दें कि ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के पोस्ट को शेयर करते हुए यह मैसेज लिखा। आरव लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं और अपने पिता की तरह मार्शल आर्ट्स और कुकिंग में माहिर हैं। उनका 15 सितंबर यानी रविवार को जन्मदिन था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।