Move to Jagran APP

तानाजी - द अनसंग वॉरियर में देश की बात कर रहे हैं, 'हिंदुत्व' की नहीं: अजय देवगन

Ajay Devgn on Tanhaji-The Unsung Warrior फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोगों की भौंहें तन गई थींl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Thu, 09 Jan 2020 08:30 AM (IST)Updated: Thu, 09 Jan 2020 09:08 PM (IST)
तानाजी - द अनसंग वॉरियर में देश की बात कर रहे हैं, 'हिंदुत्व' की नहीं: अजय देवगन
तानाजी - द अनसंग वॉरियर में देश की बात कर रहे हैं, 'हिंदुत्व' की नहीं: अजय देवगन

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि उनकी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' किसी धर्मं के खिलाफ नहीं हैं और यह विदेशी आक्रमणकारियों से देश की सुरक्षा करने के बारे में है। फिल्म तानाजी : द अनसंग वॉरियर 17 वीं शताब्दी के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सैन्य योध्या तानाजी मालुसरे के जीवन पर आधारित है। तानाजी ने मुगल साम्राज्य से कोंढाणा किले को वापस लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

loksabha election banner

फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कुछ लोगों की भौंहें तन गई थीं कि अजय देवगन भगवा शक्ति का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अजय ने कहा कि यह फिल्म किसी भी धर्म को नकारात्मक अंदाज में नहीं दर्शाती है।

 

View this post on Instagram

#TanhajiTheUnsungWarrior #2DaysToTanhaji @kajol #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar @sharadkelkar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms @tanhajifilm

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

इस बारे में बताते हुए अजय देवगन ने कहा, 'हम देश के बारे में बात कर रहे हैं। हम आजादी के बारे में बात कर रहे हैं। कोई 'हिंदुत्व' नहीं है। यह आपके देश के बारे में है। फिल्म में आप देखेंगे कि मुस्लिम योद्धा हैं जो तानाजी के साथ लड़ रहे हैं। हम धर्म के खिलाफ नहीं हैं। जब हम देश के बारे में बात करते हैं, तो कोई धर्म नहीं होता है।'

 

View this post on Instagram

Jeet ki dhun bana, jeet ka gumaan kar, Taandav sa yuddh kar, yuddh kar bhayankar! #GhamandKar, out now: link in bio #TanhajiTheUnsungWarrior @kajol #SaifAliKhan @omraut @sachetparamparaofficial @sachettandonofficial @paramparathakurofficial @ganeshacharyaa @anil.vermaofficial @bhushankumar @sharadkelkar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms @tanhajifilm

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

'पद्मावत' और हाल ही में 'पानीपत' जैसी फिल्मों में मुस्लिम शासकों के चित्रण के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा कि सभी भूमिकाएं ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित थे। अलाउद्दीन खिलजी इतिहास के अनुसार बर्बर था। इसलिए नहीं कि वह एक निश्चित धर्म से था इसलिए बर्बर था बल्कि वाकई वह एक बर्बर आदमी था।

 

View this post on Instagram

#MaayBhavani out now: (Link In Bio) #TanhajiTheUnsungWarrior @kajol #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar @sukhwindersinghofficial @shreyaghoshal @ajayatulofficial @swanandkirkire @boscomartis @caesar2373 @sharadkelkar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms @tanhajifilm

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

इस मौके पर आगे बताते हुए अजय ने कहा, 'चलो ब्रिटिश शासन के बारे में कोई फिल्म लेते हैं। जब हम विदेश की यात्रा करते हैं, तो क्या हमें ब्रिटिश लोगों को चोट पहुंचाने का मन करता है? हमारे लिए उनका शासन करना गलत था। लेकिन यह कहानी अब खत्म हो गई है। हालांकि यह इतिहास का हिस्सा है। इसलिए इतिहास हैं। किताबें गलत हैं क्या? क्या इतिहास की किताबें क्रिस्चन धर्म के खिलाफ बात कर रही हैं? ऐसा नहीं हैं।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.