Move to Jagran APP

असली 'RAID': अजय देवगन ने किया इनकम टैक्स अफ़सरों की जांबाज़ी को सलाम

इनकम टैक्स की टीम पर कारोबारी के पिता ने अपने आदमियों के साथ हमला बोल दिया। छापे में अफ़सरों के हाथ महत्वपूर्ण दस्तावेज, बिना हिसाब की लाखों की नगदी और ज़ेवरात मिले।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sat, 13 Oct 2018 11:27 PM (IST)Updated: Sun, 21 Oct 2018 09:49 AM (IST)
असली 'RAID': अजय देवगन ने किया इनकम टैक्स अफ़सरों की जांबाज़ी को सलाम
असली 'RAID': अजय देवगन ने किया इनकम टैक्स अफ़सरों की जांबाज़ी को सलाम

मुंबई। अगर आपने अजय देवगन की फ़िल्म रेड देखी हो तो इस फ़िल्म का वो दृश्य आप नहीं भूले होंगे, जिसमें बाहुबली नेता बने सौरभ शुक्ला के घर इनकम टैक्स अफ़सर रेड डालने जाते हैं, लेकिन जान के लाले पड़ जाते हैं।

loksabha election banner

कुछ ऐसी ही घटना मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई है, जहां एडिबल ऑयल बनाने वाली एक फ़र्म पर इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर विक्रम पगरिया के नेतृत्व में रेड डाली गयी। टीम में पुलिस के जवान और महिला अफ़सर भी शामिल थीं। मगर, इनकम टैक्स की टीम पर कारोबारी के पिता ने अपने आदमियों के साथ हमला बोल दिया। छापे में अफ़सरों के हाथ महत्वपूर्ण दस्तावेज, बिना हिसाब की लाखों की नगदी और ज़ेवरात मिले। हमले के बावजूद इनकम टैक्स अफ़सरों ने छापे में बरामद किसी भी चीज़ को हाथ से नहीं जाने दिया। बाद में पुलिस ने आरोपी पिता समेत सभी हमलावरों को गिरफ़्तार कर लिया। 

इस ख़बर की जानकारी होने पर  अजय देवगन ने ट्वीट करके इनकम टैक्स अफ़सरों के हौसले की तारीफ़ की है। अजय ने लिखा है- ''मैं विक्रम पगरिया के नेतृत्व में गये सभी इनटैक्स अधिकारियों की बहादुरी और ड्यूटी के प्रति वफ़ादारी को सलाम करा हूं। यह जानकर व्यथित हूं कि उन पर निर्दयतापूर्वक हमला किया गया। उम्मीद है कि उनको न्याय मिलेगा, ताकि मिसाल क़ायम हो सके।''  

ख़बरों के अनुसार मुरैना में हुई इस रेड का माहौल भी फ़िल्म रेड की तरह नाटकीयता से भरपूर था। फ़िल्म में जिस प्रकार सौरभ शुक्ला का किरदार रेड से बचने के लिए बहानेबाज़ी करता है, वैसे ही इस रेड में कारोबारी भी इनकम टैक्स अफ़सरों से बचने के लिए बीमारी का बहाना बनाता है, मगर अस्पताल जाने पर स्वस्थ निकलता है। 

राजकुमार गुप्ता निर्देशित रेड अस्सी के दशक में हुई एक असली घटना से प्रेरित फ़िल्म है, जिसमें एक बाहुबली नेता के घर रेड डालने जाने पर इनकम टैक्स अधिकारियों को जान जोख़िम में डालनी पड़ती है। फ़िल्म में अजय ने अमय पटनायक नाम के अफ़सर का किरदार निभाया था। इलियाना डिक्रूज़ फ़ीमेल लीड रोल में थीं। रेड बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही और 100 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया था। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.