नई दिल्ली, जेएनएन। Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप ने डेटिंग ऐप ज्वाइन करने को लेकर खुलकर बात की है। अनुराग कश्यप अपनी फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस दौरान अनुराग ने अपनी डेटिंग ऐप टिंडर को लेकर बात की।
अनुराग ने गुरमीत को देखने के बाद डेटिंग ऐप किया डिलीट
अनुराग कश्यप से जब सवाल किया गया कि क्या वो कभी टिंडर ऐप पर रहे हैं। अनफिल्टर्ड बाय समदिश को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग ने जवाब दिया कि, 'हां, मैंने टिंडर डाउनलोड किया था अपने लिए। ऐप डाउनलोड करने के बाद उसपर मुझे मेरे करीबी दिखने लगे। पहले ऐप पर मैंने अपने मैनेजर को ऐप पर देखा। इसके बाद मैंने गुनीत मोंगा को देखा। इसके बाद मैंने टिंडर डिलीट कर दिया। मुझे ऐसा लग रहा था कि ये मेरे अपने लोगों को दिखा रहा है।'
दो शादी कर चुके हैं अनुराग
अनुराग कश्यप ने पहली शादी 1997 में आरती बजाज से की थी। 12 साल चले इस रिश्ते के बाद दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद 2011 में अनुराग ने कल्कि कोचलिन से शादी की। उनकी ये शादी 4 साल चली। अनुराग की पहली शादी से बेटी आलिया कश्यप है। इससे पहले मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने अपनी पहली शादी टूटने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि, 'मैं डेढ़ साल तक शराब का आदी रहा। एक दिन मैंने खुद को कमरे में बंद करके काफी ज्यादा शराब पी ली थी जिसके बाद आरती ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया था। उस वक्त हमारी बेटी 4 साल की थी। वो मेरे लिए बहुत कठिन दौर था।'
अनुराग का वर्क फ्रंट
अनुराग कश्यप का आखिरी फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत 3 फरवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म में अलाया और करण मेहता लीड रोल में हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए, अनुराग ने पहले टीजर लॉन्च पर मीडिया को बताया था कि यह फिल्म उनके दिल के करीब है। मुझे इस फिल्म के साथ अपने जीवन के अगले चरण में जाने में बहुत अच्छा लग रहा है।'
यह भी पढ़ें: Joyland: पाकिस्तान ने अपनी जिस ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म को किया था बैन, भारत में इस दिन हो रही रिलीज
यह भी पढ़ें: Priyanka Chahar Chowdhary की बिग बॉस हाउस जर्नी, किसी संग निभाई दोस्ती तो किसी से निभाई दुश्मनी
यह भी पढ़ें: Shehnaz Gill & Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने ली शहनाज गिल की पंजाबी क्लास, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट