नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant: राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी ने अब एक्ट्रेस के आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। राखी सावंत ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे। जिसके जवाब में आदिल ने कहा, मैं कहां गया हूं? मैं तो यहीं हूं। वहीं, राखी के आरोपों पर भी आदिल ने अपनी बात रखी।
आदिल ने राखी के आरोपों का दिया जवाब
आदिल खान दुर्रानी को पैपराजी ने स्पॉट किया। जहां राखी सावंत के आरोपों पर सवाल पूछने पर आदिल ने जवाब दिया। आदिल ने कहा, 'शाहरुख भाई भी आए थे तो कुछ लेकर नहीं आए थे, मैं भी कुछ नहीं लेकर आया था। मैं क्या ही कहूं? जो राखी बोलती है सच है। सबकुछ सच है।'
'मुझे ये सब नहीं करना' - आदिल
राखी ने आरोप लगाया था कि अगर आदिल ने कुछ गलत नहीं किया तो वो मीडिया को फेस क्यों नहीं कर रहे। इसका जवाब देते हुए आदिल ने कहा, 'मीडिया के सामने मैं आकर करूं क्या? मैं राखी को गलत बोलूं या मैं खुद को गलत साबित करूं? मुझे ये सब करना ही नहीं है ना।'
'अबला नारी पावरफुल है' - आदिल
जब आदिल से पूछा गया कि अगर गर्लफ्रेंड का इश्यू है तो आप इसे सॉल्व कर सकते हैं। इसपर आदिल ने कहा, 'वो सब पता ही नहीं है ना मसला। क्या बोल सकता हूं? राखी कुछ भी कर सकती है। पावरफुल है ना? अबला नारी पावरफुल है।'
View this post on Instagram
राखी ने आदिल पर लगाए ये आरोप
राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी के किसी और महिला से संबंध होने के आरोप लगाए थे। राखी ने कहा था, 'कहते हो ना मीडिया के सामने क्यों आती हो? बात घर पर ही रखा करो, घर पर रह कर ना मुझे फ्रिज में नहीं जाना।'
'जिस तरह से वो कहती है कि मैं फ्रिज में रहूंगी, मैं भी कह सकता हूं कि मैं सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनना चाहता... मेरे जैसा समझदार लड़का जो उसके लिए खड़ा था, जो उसे एक लाइफस्टाइल दे रहा था, और जो कुछ भी कहना आसान है, उसने नहीं किया। मैं एक रुपया लेकर मुंबई नहीं आया था। हैट्स ऑफ.. जाने का प्लान अच्छा है, पर स्मार्ट नहीं। अब बस।'
बता दें कि, राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने जुलाई 2022 में एक-दूसरे से शादी की थी। कपल ने इसकी अनाउंसमेंट जनवरी 2023 में की थी।
यह भी पढ़ें: Sussanne Khan: ब्लैग ड्रेस में सुजैन खान ने गार्जियस पिक्चर की शेयर, ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने किया कमेंट