Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 मिनट का न्यूड सीन देकर स्टार बनी थी ये एक्ट्रेस, 20 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने की वजह से हो गई थी गायब

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 10:22 PM (IST)

    सिनेमा जगत में कई ऐसी अभिनेत्रियां रही हैं जो अपनी सादगी के लिए फेमस हुईं। लेकिन कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी थीं जिन्होंने बोल्डनेस के दम पर फिल्मी जगत में अपनी खास पहचान बनाई और इसके दम पर उनको स्टारडम भी मिला। आज इस लेख में हम आपको उस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने 80 के दशक में हॉटनेस से सनसनी मचा दी थी।

    Hero Image
    80 के दशक की हॉट एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 80 का दशक सिनेमा जगत में कई तरह के बदलाव लेकर आया। अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे नए-नए कलाकारों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। जबकि दूसरी तरफ तो श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और जूही चावला जैसी एक्ट्रेसेज ने भी इंडस्ट्री में एंट्री मारी। लेकिन इन सबके बीच फिल्म की कहानी और हॉट सीन्स को लेकर पैमाने बदलने लगे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच एक ऐसी अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में एंट्री मारी, जिसने ऑन कैमरा छोटे कपड़े पहनने और किसिंग सीन्स (Hot Kissing Scene) देने से परहेज नहीं किया। सिर्फ इतना ही नहीं न्यूड सीन देने के बाद ही वह स्टार बन पाई। आइए इस लेख में उस एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं। 

    80 के दशक की हॉट हसीना

    बॉलीवुड में 80 के दशक के अंत तक फिल्मों में लिपलॉक सीन्स आम बात हो गई थी। इस मामले में अभिनेत्री सोनम बख्तावर खान दो कदम आगे निकल गईं। जी हां, सोनम खान (Sonam Khan) ही वहीं अदाकारा रहीं, जिन्होंने उस दौर में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस से तलहका मचा दिया था और हॉट हसीना कहलाईं। 

    ये भी पढ़ें- 3 दिन तक चली थी एक किसिंग सीन की शूटिंग, सेट पर मां के सामने बेटी ने हीरो को किया था लिपलॉक

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    ये वहीं सोनम हैं, जिनको सनी देओल और नसीरुद्दीन शाह की फिल्म त्रिदेव के ओये ओये गाने  के लिए जाना जाता है। 1987 में आई फिल्म तेलुगु फिल्म सम्राट से उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसी साल मूवी विजय से उन्होंने बॉलीवुड में भी आगाज किया और इसके बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    महज 16 साल की उम्र में बतौर एक्ट्रेस सिनेमा जगत में एंट्री मारकर सोनम (Sonam Khan Nude Scene) अपनी बेबाक खूबसूरती और अदाकारी से सबका दिल जीता। डेब्यू हिंदी फिल्म विजय में ही सोनम ने अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरा और बिकिनी अवतार से सनसनी मचाई।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sonam Khan (@sonamkhan_72)

    इस दौरान उन्होंने ऋषि कपूर संग लिपलॉक सीन भी दिया। फिर फिल्म मिट्टी और सोना में 1 मिनट का न्यूड सीन देकर सोनम खान ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं। उन्होंने ऋषि कपूर, जैकी श्रॉफ, सनी देओल, गोविंदा और चंकी पांडे जैसे अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर की। 

    सोनम ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड 

    बतौर एक्ट्रेस सोनम खान को काफी सफलता मिली। लेकिन 20 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने की वजह से उन्होंने करीब 3 साल बाद बॉलीवुड को छोड़ दिया और अपने पति के साथ विदेश शिफ्ट हो गईं। बता दें कि त्रिदेव के निर्देशक राजीव राय के साथ सोनम का अफेयर चला और बाद इन्होंने शादी भी कर ली।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इन दोनों का एक बेटा भी है, हालांकि शादी के कुछ सालों के बाद इस कपल का तलाक हो गया। बता दें कि अब सोनम खान मुंबई वापस लौट आई हैं और वह जियो वर्ल्ड प्लाजा इवेंट के दौरान सार्वजनिक तौर पर नजर आईं।

    ये भी पढ़ें- 19 साल की एक्ट्रेस को 55 साल के एक्टर ने किया था Kiss, डेब्यू फिल्म में लिपलॉक सीन देकर विवादों में आई थी हसीना!