Move to Jagran APP

एम्फन तूफान के बाद मदद के लिए लोगों की बीच पहुंचीं सासंद नुसरत जहां, देखें तस्वीरें

Amphan Cyclone टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने चुनाव क्षेत्र का हाल देखने पहुंची।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 23 May 2020 09:54 AM (IST)Updated: Sat, 23 May 2020 09:54 AM (IST)
एम्फन तूफान के बाद मदद के लिए लोगों की बीच पहुंचीं सासंद नुसरत जहां, देखें तस्वीरें
एम्फन तूफान के बाद मदद के लिए लोगों की बीच पहुंचीं सासंद नुसरत जहां, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली, जेएनएन। इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रह रही है। ये संकट अभी कम हुआ नहीं कि एम्फन तूफान ने तबाही मचा दी। इस तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भीषण तबाही मचाई है। एम्फन तूफान का नजारा बेहद ही डरावना रहा। ​पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस तूफान के आने के बाद से इन दोनों प्रदेशों में राहत और बचाव कार्य जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दोनों राज्यों में जायजा लेने पहुंचे। वहीं अब बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां भी अपने चुनाव क्षेत्र में जायजा लेने पहुंचीं। उन्होंने न सिर्फ लोगों से बात की बल्कि पूरे इलाके का अच्छे से जायजा लिया। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

loksabha election banner

 

View this post on Instagram

Visited worst-hit areas of my Constituency Basirhat today & met people put up in Shelter Homes at Minakhan & Haroa. We are all together in this. We need to take proper precautions to prevent CORONA & fight this natural disaster caused by Amphan. We shall overcome! #prayforbengal🙏

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने चुनाव क्षेत्र का हाल देखने पहुंची। तस्वीरों में वह लोगों से बात चीत करती नजर आ रही हैं।  तस्वीरों में नुसरत के चेहरे पर मौजूदा हालत की परेशानी साफ देखी जा सकती है।  

इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए नुसरत जाहं ने कैप्शन में लिखा- 'मैं चुनाव क्षेत्र बशीरहाट के बुरी तरह से प्रभावित इलाके में गईं। लोगों से मिलीं और उन्हें Minakhan और Haroa शेल्टर होम पहुंचाया। इसमें हम सब साथ हैं।'

वहीं इसी पोस्ट में नुसरत जहां ने आगे लिखा- 'कोरोना वायरस से बचने और इस प्राकृतिक आपदा से लड़ने के लिए हमें जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है। हम इस पर काबू पाएंगे। #prayforbengal'

 

View this post on Instagram

Some days u just have to create ur own sunshine, Iv got nothing to do today but SMILE... 😊 #staypositive #keeppraying #putonasmile

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

आपको बात दें कि नुसरत जहां ने 19 जून, साल 2019 में टर्की के बोडरम सिटी में बिजनेसमैन निखिल जैन के साथ शादी रचा ली। अपनी शादी को लेकर नुसरत जहां ने खूब सुर्खियां बटोंरी थीं। शादी के बाद उन्होंने एक ग्रैंड रिसेप्शन भी किया जिसमे बॉलीवुड के नामी सितारे शामिल हुए थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.