Move to Jagran APP

Sonakshi Sinha के बाद इन दो फेमस एक्टर्स ने भी ट्विटर को गुडबाय, दोनों ने बताई एक वजह

Saqib Salim Quits Twitter सोनाक्षी सिन्हा के साथ साकिब सलीम और आयुष शर्मा ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है।

By Mohit PareekEdited By: Published: Sun, 21 Jun 2020 10:58 AM (IST)Updated: Sun, 21 Jun 2020 11:55 AM (IST)
Sonakshi Sinha के बाद इन दो फेमस एक्टर्स ने भी ट्विटर को गुडबाय, दोनों ने बताई एक वजह
Sonakshi Sinha के बाद इन दो फेमस एक्टर्स ने भी ट्विटर को गुडबाय, दोनों ने बताई एक वजह

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्हें तारीफ के साथ कई बार ट्रोलर्स और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में अब स्टार्स इससे दूर भाग रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा के साथ ही बॉलीवुड एक्टर साक़िब सलीम और आयुष शर्मा ने भी ट्विटर को अलविदा कह दिया है और इससे दूर बना ली है।

loksabha election banner

सोनाक्षी सिन्हा के साथ ही साक़िब सलीम ने ट्विटर छोड़ दिया है। हवा हवाई, दिल जंगली और रेस 3 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर ने एक लेटर लिखते हुए ट्विटर को अलविदा कहा है, हालांकि अभी तक उनका अकाउंट दिख रहा है। साकिब ने ट्विटर पर एक मैसेज की फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा- 'मैं तुमसे दूर जा रहा हूं ट्विटर। उन्होंने अपने लेटर में लिखा- 'हैलो ट्विटर, जब हम पहली बार मिले थे, तो आप प्यारे थे। भावनाओं को व्यक्त करने, ज्ञान इकट्ठा करने और कई अलग-अलग पॉइंट ऑफ व्यू को समझने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म था। लेकिन, अब सभी नफरत में खो गए।'

साकिब ने आगे लिखा, 'हर कोई एक दूसरे पर उछालने के लिए तैयार है, एक जगह जो कि बदमाशियों से भर गई है, एक ऐसी जगह जहां लोगों को गाली देना एक सामान्य आचार संहिता है। पिछले कुछ दिनों ने मुझे यह महसूस करने के लिए मजबूर किया है कि मुझे अपने जीवन में इस तरह की ऊर्जा की आवश्यकता नहीं है, जहां मैं घृणा के लिए रहूं, जहां दयालुता खो जाती है।' इसके आगे साकिब ने अपने फॉलोअर्स का शुक्रिया अदा भी किया।

आयुष शर्मा ने भी छोड़ा ट्विटर

आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी ट्वीट का एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, '280 शब्द किसी भी इंसान को परिभाषित करने के लिए कम हैं लेकिन 280 शब्द फेक न्यूज, नफरत और नकारात्मकता फैलाने के लिए काफी हैं। इस मानसिकता के लिए साइन अप नहीं किया था। खुदा हाफिज।'

 

View this post on Instagram

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma) on

सोनाक्षी ने कहा था गुडबाय

सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपना अकाउंट डिएक्टिव करते हुए कहा था- 'सोनाक्षी ने एक अवार्ड शो में एमी पोहलर के GIF को शेयर करते हुए लिखा, 'अपनी रक्षा के लिए पहला कदम नकारात्मकता से दूर रहना है और इन दिनों ट्विटर से ज्यादा यह कहीं नहीं है! चलो मैं मेरा अकाउंट बंद कर रही हूं। अलविदा दोस्तों।' 

 

View this post on Instagram

Aag lage basti mein... mein apni masti mein! Bye Twitter 👋🏼

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) on


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.