Move to Jagran APP

JNU छात्रों के प्रदर्शन पर अब फिल्म एक्टर रणवीर शौरी ने ली चुटकी, कही ये बात!

Ranvir Shorey Make FUN Of JNU Protest रणवीर शौरी के ट्वीट को अब तक 23000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 8600 से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 05:11 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 11:10 PM (IST)
JNU छात्रों के प्रदर्शन पर अब फिल्म एक्टर रणवीर शौरी ने ली चुटकी, कही ये बात!
JNU छात्रों के प्रदर्शन पर अब फिल्म एक्टर रणवीर शौरी ने ली चुटकी, कही ये बात!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने दिल्ली में जेएनयू के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस अफसर का हाथ काटे जाने प्रदर्शनकारियों की सोशल मीडिया पर चुटकी ली हैl इसके बाद उनका यह ट्वीट जमकर शेयर किया जा रहा हैl यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैl

loksabha election banner

इसे अब तक 23000 लोग लाइक कर चुके हैं और 8600 से ज्यादा लोग इस पर कमेंट कर चुके हैंl फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो पर कमेंट किया हैl उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट को रीट्वीट में कमेंट कर लिखा है, ‘काट कर लेंगे! आज़ादी!’

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र विजय चौक के पास प्रदर्शन कर रहे थेl पुलिस द्वारा उन्हें संसद भवन जाने से रोकने पर एक प्रदर्शनकारी ने पुलिस का हाथ काट लिया हैंl इसके बाद यह फोटो वायरल हो गईl इसमें पुलिस अफसर की दो फोटो नजर आ रही हैं और उनके हाथ पर दांत से कांटने के निशान देखें जा सकते हैंl

दिल्ली पुलिस के हवाले से एएनआई ने ट्वीट कर लिखा है, 'आज एक प्रदर्शनकारी ने दक्षिण-पश्चिम के अडिशनल डीसीपी को विजय चौक के पास काट लियाl पुलिस अफसर उन्हें संसद की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रहे थेl’ इसके बाद फिल्म अभिनेता रणवीर शौरी ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘काट कर लेंगे! आज़ादी!’

 

View this post on Instagram

Dm to buy NETFLIX. . Entering the Sacred Games battlefield as a wildcard, @ranvirshorey explains how his character plays a pivotal role in sizing up the upcoming season. “When Vikram and Varun explained the character, I was sold. It’s a beautiful story, full of irony, and poignant. I was very happy that I got approached for the part. I met Luke Kenny after season 1 and told him how much I loved him in season 1. I didn’t know at that time that I’ll be working with him in season 2.” #SacredGames2 . . #SacredGames2#sacredgames2#sacredgames#sacredgamesnetflix#sacredgamesseason2#sacredgamestrailer#nawazuddinsiddiqui#nawazuddin#bunty#sacredgamesbunty#saifalikhan#nawab#saifalikhanpataudi#saifalikhanfans#pankaj#pankajtripathi#ranveershorey#kalkikoechlin#kalki#surveenchawla#sartaj#sartajsingh#ganeshgaitonde#gaitonde#katekar#netflix#netflixandchill#netflixseries#netflixoriginal#harshitagaurinsacredgames

A post shared by Netflix_and__chill__ (@netflix_and__chill___) on

गौरतलब है कि जेएनयू में हुई हिंसा की बॉलीवुड के कई कलाकारों ने निंदा की हैl वहीं बड़ी मात्रा में कलाकारों ने इसे गैंगवॉर और दो कॉलेजों की आपसी रंजिश भी बताया हैl जेएनयू विवाद पर बॉलीवुड का ग्लैमर उस समय चढ़ गयाl जब दीपिका पादुकोण जेएनयू के छात्रों से मिलने पहुंची थीl हालांकि लोगों ने इसे फिल्म छपाक का प्रमोशन बताया। रंगोली चंदेल ने दीपिका के इस बात को पीआर स्टंट भी करार दे दिया थाl


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.