Move to Jagran APP

अरशद वारसी ने कोरोनावायरस को लेकर शेयर की 'Racist' मीम, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

Arshad Warsi Brutally Trolled for sharing racist Meme On Coronavirus अरशद वारसी ने कोरोनावायरस के फैलते प्रकोप के बीच एक मीम शेयर किया है।

By Rupesh KumarEdited By: Published: Sat, 01 Feb 2020 04:30 PM (IST)Updated: Sat, 01 Feb 2020 09:50 PM (IST)
अरशद वारसी ने कोरोनावायरस को लेकर शेयर की 'Racist' मीम, जमकर हो रहे हैं ट्रोल

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता और हास्य कलाकार अरशद वारसी को सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस को लेकर किए गए मजाकिया ट्वीट के कारण जमकर ट्रोल किया जा रहा हैंl उन्हें असंवेदनशील कहा जा रहा हैl अरशद वारसी को फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में सर्किट के तौर पर निभाई गई हास्य कलाकार की भूमिका के लिए जाना जाता हैl

loksabha election banner

अरशद ने कोरोनावायरस के फैलते प्रकोप के बीच चुटकी लेने की कोशिश करते हुए एक मीम शेयर किया है। इसके बाद उनपर जमकर निशाना साधा जा रहा हैंl अपनी फिल्म के एक सीन को लेकर बने एक मीम को शेयर करते हुए अरशद वारसी लिखा है, ‘कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए ऐसे कदम उठाए।’

इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गयाl लोगों को अरशद वारसी का ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे डिलीट करने की भी मांग की थीl ट्वीट को 'नस्लवादी' और 'असंवेदनशील' भी बताया गया है। वायरल हो रहे मीम में मुन्नाभाई एमबीबीएस के एक सीन को दिखाया गया है, जिसमें उनके कैरेक्टर को एक एशियाई पर्यटक को पीटते हुए दिखाया गया हैं और फिर उसे संजय दत्त के सामने पेश किया गया है।

अरशद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे दोस्त ने मुझे यह बहुत मूल्यवान जानकारी भेजी।’ अरशद वारसी के ट्वीट करने के बाद कुछ ने मजाक के माध्यम से लोगों को अपमानित करने की बात कहीl दूसरों ने ऐसा कर अपराध करने की बात कही हैंl यह देखते हुए कि वायरस ने अब तक चीन में 213 जानें ली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपन्यास कोरोना वायरस के संक्रमण के 9,600 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

अरशद के भद्दे कमेंट के लिए एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘जातिवादी टिप्पणी... प्लीज इसे हटा दें। तुरंत हटाओ। हम नस्लवादी नहीं हो सकते और चीनी नागरिकों पर हमले का समर्थन नहीं कर सकते हैं। इस बेवकूफाना मीम की वजह से अधिकांश उत्तरपूर्वी लोगों को निशाना बनाया जाएगा।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.