Move to Jagran APP

अभिषेक बच्चन की ज़िंदगी में 2 साल बाद लौटे ख़ुशियों के रंग

अभिषेक के इस ट्वीट के बाद उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। 'ऑल इज़ वेल' में अभिषेक के पिता का किरदार निभा चुके ऋषि कपूर ने अभिषेक को बधाई देते हुए लिखा है...

By Manoj VashisthEdited By: Published: Sat, 03 Mar 2018 11:03 AM (IST)Updated: Mon, 05 Mar 2018 05:48 PM (IST)
अभिषेक बच्चन की ज़िंदगी में 2 साल बाद लौटे ख़ुशियों के रंग

मुंबई। होली के मौक़े पर जब आप सब रंगों से सराबोर हो रहे थे, उस वक़्त अभिषेक बच्चन पर ख़ुशी का रंग चढ़ रहा था। काफ़ी अर्से बाद अभिषेक की ज़िंदगी में ऐसी ख़ुशी आयी है। इसीलिए इसे शेयर करने से वो ख़ुद को रोक ना सके।

loksabha election banner

दरअसल अभिषेक को दो साल के लंबे गैप के बाद कैमरे के सामने जाने का मौक़ा मिला है। होली के दिन जूनियर बच्चन ने 'मनमर्ज़ियां' की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिषेक ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इस ट्वीट से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये फ़िल्म अभिषेक के लिए कितनी महत्वपूर्ण है। अभिषेक ने लिखा है- ''फ़िल्म कैमरे के सामने आये हुए 2 साल हो गये हैं। एक नई यात्रा, आज एक नई फ़िल्म शुरू हुई है। आपकी दुआओं और आशीर्वाद की दरकार है।'' 

अभिषेक के इस ट्वीट के बाद उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। 'ऑल इज़ वेल' में अभिषेक के पिता का किरदार निभा चुके ऋषि कपूर ने अभिषेक को बधाई देते हुए लिखा है- ''अपना हुनर दिखाने के लिए बेताब अभिनेता को बधाई। मेरे दूसरे बेटे को मेरा आशीर्वाद। तुम्हें प्यार और हमेशा प्रशंसक रहूंगा।'' प्रीति ज़िंटा ने अभिषेक को उनके कमबैक के लिए विश किया है। इनके अलावा अभिषेक के और भी दोस्तों और शुभचिंतकों ने उनके कमबैक पर शुभकामनाएं दी हैं। 

'मनमर्ज़ियां' की शूटिंग अमृतसर में शुरू हुई है। फ़िल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि आनंद एल राय इसके को-प्रोड्यूसर हैं। विक्की कौशल और तापसी पन्नू अभिषेक के साथ मुख्य भूमिकाओं में हैं। अनुराग के साथ अभिषेक की ये पहली फ़िल्म है। 'मनमर्ज़ियां' को पहले अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही थीं। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार निभा रहे थे। मगर, अश्विनी ने 'बरेली की बर्फ़ी' में बिज़ी होने के बाद मनमर्ज़ियां छोड़ दी थी। इसके बाद फ़िल्म को नए सिरे से नई स्टार कास्ट के साथ प्लान किया गया। अभिषेक आख़िरी बार पर्दे पर 2016 में 'हाउसफुल 3' के ज़रिए नज़र आये थे।

अनुराग-बच्चन कोल्ड वॉर

वैसे दिलचस्प बात ये है कि अनुराग कश्यप और अमिताभ बच्चन के बीच लंबे अर्से तक कोल्ड वॉर चला है, जिसकी वजह अभिषेक बच्चन की ही एक फ़िल्म थी। 2010 में अभिषेक बच्चन ने आशुतोष गोवारिकर निर्देशित 'खेलें हम जी जान से' में मुख्य किरदार निभाया था। ये फ़िल्म बंगाल की मशहूर क्रांतिकारी घटना चटगांव अपराइज़िंग (Chittagong Uprising) पर आधारित थी, जिसमें अभिषेक ने सूर्य सेन का किरदार निभाया था। इसी विषय पर शोनाली बोस की फ़िल्म 'चिट्टगांग' आने वाली थी, जिसमें मनोज बाजपेयी ने सूर्य सेन का रोल निभाया था। फ़िल्म को शोनाली के पति बेदब्रत ने डायरेक्ट किया था। दोनों फ़िल्मों की रिलीज़ आस-पास ही थी। मगर, अचानक 'चिट्टगांग' की रिलीज़ टाल दी गयी।

तब अनुराग ने अमिताभ बच्चन का नाम लिए बग़ैर सोशल मीडिया में आरोप लगाया था कि अपने बेटे का करियर बचाने के लिए कोई 'चिट्टगांग' की रिलीज़ पोस्टपोन करवाई है। अनुराग का नोट नीचे दिया गया है-

"See Chittagong, a far superior film made on the same subject as Khelein Hum Jee Jaan Sey.. At 1/8 th the cost, far superior actors and immense passion... Producers decided to sit on it, because of a phone call from someone, because that someone was trying desperately to save his son's career... welcome to Bollywood, where whose son you are outshines all the hard work and passion and potential and talent. KHJJS came and went, now what?"

हालांकि इसके कुछ वक़्त बाद अनुराग ने अमिताभ बच्चन के साथ अपने रिश्ते बेहतर कर लिये थे। बिग बी के छोटे पर्दे पर डेब्यू फिक्शन शो 'युद्ध' से अनुराग क्रिएटिव डायरेक्टर के रोल में जुड़े थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.