Move to Jagran APP

ये चुनाव है यहां फन कब फाइट में बदल जाए पता नहीं चलता

चुनाव की बात हो रही है तो ऐसे समय में दो दोस्तों के बीच हंसी-मजाक की बातें कभी-कभी सीरियस भी हो जाती हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Tue, 14 May 2019 06:22 PM (IST)Updated: Thu, 16 May 2019 07:26 AM (IST)
ये चुनाव है यहां फन कब फाइट में बदल जाए पता नहीं चलता

नई दिल्ली, (पार्टनर कंटेंट)।  क्रिकेट का सीजन जैसे ही शुरू होता है देश में एक्सपर्ट राय देने वालों की संख्या में कमी नहीं होती। ये लोग बैटिंग और बॉलिंग पर तो अपनी राय देते ही हैं, साथ ही मैदान और पिच पर भी अपना कमेंट देने से नहीं चुकते। ऐसा लगता है जैसे इन्होंने वानखेड़े और ईडन गार्डन्स जैसे स्टेडिमय में घंटों पसीने बहाए हैं। हालांकि युवा क्रिकेट पर ही अपनी बेशकीमती राय देते हैं, लेकिन जब बात राजनीति की पिच की हो रही हो, तो वहां हर कोई सूरमा बन जाता है। यहां तो वह पति भी जो अपनी बीवी के सामने भीगी बिल्ली बनकर रहता है, हुंकार भरने लगता है। तब पत्नी को भी लगता है कि चुनावी मौसम है आचार संहिता उल्लंघन करने की जरूरत नहीं है। 

loksabha election banner

वैसे चुनावी मैदान में कॉलोनी की वह आंटी भी उतर आती हैं, जिन्हें आटा, दाल, चावल और नून-तेल से हटकर सोचने की फूरसत नहीं है। उनके लिए तो घरेलू चीजें ही राष्ट्रीय मुद्दा है और इसी के आधार पर वो वोट भी देती हैं। ऐसे समय में दादा-दादी और नाना-नानी भी पीछे नहीं रहते। उनके मुंह में भले ही दांत न हो, लेकिन पसंदीदा नेता के बारे में बात करने से नहीं चुकते।

चुनाव की बात हो रही है तो ऐसे समय में दो दोस्तों के बीच हंसी-मजाक की बातें कभी-कभी सीरियस भी हो जाती है। ऐसा लगता है नेता नहीं, दो दोस्त एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में खड़े हैं। पहले तो ये दोस्त एक साथ बैठकर Watcho app पर जाकर चुनाव पर फनी वीडियो का मजा लेते हैं, नेताओं के भाषणों पर हंसते हैं और फिर कब इनका फन, फाइट में बदल जाता है पता ही नहीं चलता। फिर क्या जब तक चुनाव खत्म नहीं हो जाता, दोनों के बीच शीत युद्ध चलता है।

उधर ऑफिस की मीटिंग में भी कुछ इसी तरह का नजारा रहता है। सब लोग सोचते हैं कि कैबिन में बैठकर एक सीनियर बॉस अपने जूनियर के साथ टारगेट और अचीवमेंट की बात कर रहा है, लेकिन बाद में पता चलता है कि अपनी-अपनी राजनीतिक पार्टी को लेकर दोनों के बीच गहमागहमी हो रही है। ऐसी स्थिति में अपने बॉस की बात मान लेनी चाहिए, नहीं तो चुनाव का रिजल्ट भले ही कुछ हो, आपका रिजल्ट जरूर खराब हो जाएगा।

मजा तो तब आता है जब ट्रेन में तीन-चार बेरोजगार सरकार की नीतियों की धज्जियां उड़ा रहे होते हैं और ऐसी चर्चा में अगर कोई सरकारी कर्मचारी धमक पड़े और सरकार की तारीफ करने लगे, तो उसकी खैर नहीं। फिर तो मारपीट को छोड़कर उसके साथ वह सबकुछ किया जाता है, जिसकी उम्मीद उसने नहीं की थी। वह आगे जाकर इस तरह की चर्चाओं में भाग न लेने की कसमें भी खाने लगता है।

वैसे चुनाव के समय उन बच्चों को राहत जरूर मिलती है, जिनके पापा डायनिंग टेबल पर हमेशा मैथ, साइंस और इंग्लिश का रिपोर्ट कार्ड लेकर बैठ जाते हैं और टेबल से ही बच्चे के भविष्य का मुल्यांकन करने लगते हैं। चुनाव के समय टीवी पर चलने वाले गरमा-गरम बहस में वह उलझे रहते हैं, तब वह बच्चे की गणित को छोड़ चुनावी गणित के बारे में बात करते हैं। हालांकि चुनावी मौसम में ऐसे लोग भी हैं, जो गरमा-गरम बहस की जगह चुनाव पर कॉमेडी डोज लेना पसंद करते हैं।

ऐसे लोगों के लिए Watcho app एक सही जगह है, क्योंकि यहां आप अपनी भाषा के कॉमेडियन्स जैसे जीवेशु अहलूवालिया, अभिजीत गांगुली आदि को चुन सकते हैं और चुनाव के दौरान उनकी कॉमेडी का मजा ले सकते हैं। हाल ही में यहां Vote The Hell नाम से कॉमेडी शो शुरू किया, जो पूरी तरह से मतदाता, नेता और चुनाव पर आधारित है। आप इस एप को डाउनलोड करें और चुनाव पर बनने वाले हल्के फुल्के फनी कंटेंट का आनंद लें।

यह भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है, जहां हर किसी को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। चुनाव एक ऐसा समय होता है, जहां समाज का हर वर्ग अपने अधिकार को लेकर सक्रिय हो जाता है और अपने हिसाब से स्थिति की समीक्षा कर अपना किमती वोट देता है।

ये आर्टिकल Watcho के साथ पार्टनर कॉन्टेंट का हिस्सा है और ये जागरण न्यू मीडिया के संपादकीय विचारों को नहीं दर्शाता 

लेखक - शक्ति सिंह

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.