Move to Jagran APP

अरे दीदी मोदी को क्रेडिट मत दीजिए, पर गरीब के पेट पर क्यों लात मार रही हैं? ममता बनर्जी पर पीएम का निशाना

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया जो यहां रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसरों को रोकने वाला था।

By TaniskEdited By: Published: Sat, 20 Mar 2021 09:31 AM (IST)Updated: Sat, 20 Mar 2021 12:51 PM (IST)
अरे दीदी मोदी को क्रेडिट मत दीजिए, पर गरीब के पेट पर क्यों लात मार रही हैं? ममता बनर्जी पर पीएम का निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को संबोधित किया।

कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरों में रेहड़ी-ठेला चलाने वाला गरीब पूछ रहा है कि उनको पीएम स्वनिधि के तहत आर्थिक मदद सही से क्यों नहीं मिली? आज बंगाल की बहनें पूछ रही हैं कि हर घर जल पहुंचाने के लिए टीएमसी सरकार को जो पैसा दिया था, वो पैसा तिजोरी में रखकर क्यों बैठ गईं? अरे दीदी, आपको मोदी को क्रेडिट नहीं देना था, तो मत दीजिए। लेकिन, आप गरीब के पेट पर लात क्यों मार रही हैं? आप रेहड़ी-पटरी वालों के पेट पर लात क्यों मार रही हैं?

loksabha election banner

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि दीदी से पश्चिम बंगाल के लोग 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। एम्फान चक्रवात का हिसाब मांगो, तो दीदी गुस्सा! राशन चोरी का जवाब मांगो, तो जेल में डाल दिया जाता है! कोयला घोटाले पर जवाब मांगो, तो पुलिस से डंडे मरवाए जाते हैं! केंद्र सरकार की तरफ से बीते वर्षों में बंगाल के लिए 33 लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से लाखों घर अब भी पूरे नहीं हो पाए हैं। दीदी को लगता है कि इन सब योजनाओं का फायदा लोगों को होगा तो वो मोदी को आशीर्वाद देंगे। 

सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग

ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि दीदी कहती रहती हैं कि खेला होबे! पूरा बंगाल कह रहा है कि खेला शेष होबे, विकास आरंभ होबे! पिछले 10 साल में तृणमूल सरकार ने हर वो काम किया, जो यहां रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसरों को रोकने वाला था। तृणमूल के वसूली गिरोहों, सिंडिकेट के कारण अनेक पुराने उद्योग बंद हो गए। यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है- माफिया उद्योग।  हम सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रहे लेकिन पश्चिम बंगाल में दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया। देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में एक अलग तरह का सिंगल विंडो सिस्टम बना दिया गया है। ये सिंगल विंडो है- भाइपो विंडो। पश्चिम बंगाल में इस विंडो से गुज़रे बिना कुछ नहीं हो सकता।

बंगाल ने कांग्रेस का कारनामा,वामदल की बर्बादी और TMC को सपनों को चूर-चूर करते देखा

विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल ने पिछले 70 साल में कांग्रेस का कारनामा देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया, यही देखा है। हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे। कल व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक 50-55 मिनट तक डाउन रहे, हर कोई चिंतित हो गया। लेकिन बंगाल में, विकास और सपने 50-55 साल से डाउन हैं। पहले कांग्रेस, फिर वामपंथी और अब टीएमसी ने राज्य के विकास को अवरुद्ध कर दिया है। 

बंगाल में इस बार भाजपा सरकार

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा सरकार। ये मैं क्यों कह रहा हूं क्योंकि बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए इस धरती पर हमारे लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे।

मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी के पास दिलीप घोष जैसे अध्यक्ष

प्रधानमंत्री ने दिलीप घोष की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी के पास दिलीप घोष जैसे अध्यक्ष हैं। उन पर अनेक हमले हुए, मौत के घाट उतारने की कोशिशें हुई। लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं।' गौरतलब है कि खड़गपुर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का गढ़ माना जाता है।

खड़गपुर के इस क्षेत्र में मिनी भारत की झलक मिलती है

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि खड़गपुर के इस क्षेत्र में मिनी भारत की झलक मिलती है। भारत की विविधता, अलग-अलग भाषाओं-बोलियों की ताकत यहां देखने को मिलती है। खड़गपुर का इतना लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, भारत की पहली IIT, इस भूमि का गौरव बढ़ाते हैं। आज पश्चिम बंगाल में शिक्षा की क्या स्थिति है, ये खड़गपुर के लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं। शिक्षक भर्ती के नाम पर यहां का युवा कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल और असम के दौरे पर

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल और असम के दौरे पर हैं।  बंगाल के खड़गपुर के अलावा वे असम के चबुआ में सभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को कहा कि बंगाल और असम की जनता एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को चुनना चाहती है।

15 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री की यह तीसरी बंगाल यात्रा

15 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री की यह तीसरी बंगाल यात्रा है। इससे पहले गुरुवार को ही उन्होंने पुरुलिया में रैली की थी। उससे पहले उन्होंने सात मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में महारैली की थी।  21 मार्च को बांकुड़ा में उनकी रैली है। इसके बाद 24 मार्च को पीएम पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में रैली करेंगे। उधर, 21 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बंगाल के दौर पर रहेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों पर आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच चुनाव होंगे। मतों की गिनती 2 मई को होगी।

रविवार को अमित शाह जारी करेंगे भाजपा का विजन डाक्यूमेंट

बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अमित शाह एक हफ्ते के भीतर एक बार फिर 21 मार्च को राज्य के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में दोपहर 1.30 बजे से एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद कोलकाता में वह बंगाल भाजपा का विजन डाक्यूमेंट शाम 5.30 बजे जारी करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.