मुलायम महाभारत के शिखंडी और मायावती रामायण की सूपर्णखा : डा. अय्यूब
पीस पार्टी अध्यक्ष डा. अय्यूब ने आज खलीबाद सभा में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को महाभारत का शिखंडी और मायावती को रामायण की सूर्पणखा करार दिया।

संतकबीर नगर (जेएनएन)। पीस पार्टी अध्यक्ष डा. अय्यूब ने आज सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को महाभारत का शिखंडी और मायावती को रामायण की सूर्पणखा करार दिया। साथ ही दोनों पर जमकर सियासी निशाना साधा। वह आज पीस पार्टी और निषाद पार्टी की एक संयुक्त चुनावी तैयारी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यह जनसभा खलीलाबाद में आयोजित की गई थी।
IIT Kanpur: पांच छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से डेढ़ करोड़ का पैकेज आफर
डा. अय्यूब ने यहां जनसभा में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह तीन तलाक के नाम पर मुसलमानों को गुमराह कर रही है। जनसभा के पूर्व अय्यूब ने विशाल रैली निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन भी किया। सभा के दौरान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा अब्दुल मन्नान ने कहा कि नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी के नहीं बन सके और वह तीन तलाक पर समाज को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।