Move to Jagran APP

Rajasthan Election 2018: राजस्थान में इस बार दागी उम्मीदवार भी बढ़े और करोड़पति भी

राजस्‍थान चुनाव, राजस्थाान के इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले दागी उम्मीदवार भी बढ़े है और करोड़पति उम्मीदवार भी।

By Preeti jhaEdited By: Published: Wed, 05 Dec 2018 11:36 AM (IST)Updated: Wed, 05 Dec 2018 11:36 AM (IST)
Rajasthan Election 2018: राजस्थान में इस बार दागी उम्मीदवार भी बढ़े और करोड़पति भी
Rajasthan Election 2018: राजस्थान में इस बार दागी उम्मीदवार भी बढ़े और करोड़पति भी

जयपुर, मनीष गोधा। राजस्थाान के इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले दागी उम्मीदवार भी बढ़े है और करोड़पति उम्मीदवार भी। दागी उम्मीदवारो की संख्या में चार प्रतिशत और करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दागी उम्मीदवारों की संख्या कांग्रेस में ज्यादा है, जबकि करोड़पति उम्मीदवार भााजपा में ज्यादा है। राजस्थान में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 2.12 करोड़ है।

loksabha election banner

स्वयंसेवी संस्था इलेक्शन वाॅच  एसोसिएशन आॅफ डेमोक्रेटिक रिफाम्र्सकी ओर से राजस्थान में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की सम्पत्ति, अपराधिक रिकार्ड तथा अन्य जानकारियों से सम्बन्धित आंकडे जारी किए गए। संस्था के प्रमुख अनिल वर्मा ने बताया कि इस बार शपथ पत्रों के छानबीन के साथ ही मतदाताओं के व्यवहार पर एक सर्वे और इस बार रिपीट हुए उम्मीदवारो की सम्पत्ति का तुलनात्मक अध्ययन भी किया गया है। संस्था की रिपोर्ट के अनुसार इस बार राजस्थान सभी पार्टियों और निर्दलियों के कुल 2294 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और इनमें से 2188 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विशलेषण किया गया है। बाकी बचे 106 उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण विश्लेषण नहीं किया जा सका।

रिपोर्ट के मुख्य तथ्य

अपराधिक रिकाॅर्ड - 2188 में कुल 320 उम्मीदवार अपराधिक रिकार्ड वाले। 2013 में 224 थे।

गंंभीर अपराधिक मामले वाले- 195 उम्मीदवार, 2013 में इनकी संख्या 140 थी।

हत्या से संंबंधित मामले वाले- 4 उम्मीदवार

हत्या के प्रयास वाले मामले- 25 उम्मीदवार

अपहरण से संंबंधित  मामले- 11 उम्मीदवार

महिलाओं से संंबंधित  मामले- 16 उम्मीदवार

भाजपा के दागी - 33 उम्मीदवार

कंग्रेस के दागी- 43 उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी 26 उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी - 31 उम्मीदवार

48 विधानसभा क्षेत्र ऐसे है जहां तीन या इससे अधिक अपराधिक रिकाॅर्ड वाले उम्मीवार चुनाव लड़ रहे है।

सम्पत्ति विवरण

2018 में 597 उम्मीदवार करोड़पति है, जबकि 2013 में 508 उम्मीदवार करोड़पति थे।

5 करोड से अधिक सम्पत्ति वाले- 179 उम्मीदवार

2-5 करोड़ की सम्पत्ति वाले- 212 उम्मीदवार

50 लाख से दो करोड़ की सम्पत्ति वाले- 447 उम्मीदवार

10-50 लाख की सम्पत्ति वाले- 600 उम्मीदवार

10 लाख से कम सम्पत्ति वाले- 750 उम्मीदवार

भाजपा में करोड़पति उम्मीदवार- 160

कग्रेस में करोड़पति उम्मीदवार- 149

आम आदमी पार्टी में करोड़पति उम्मीदवार- 25

बहुजन समाज पार्टी में करोड़पति उम्मीदवाार- 40

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी में करोड़पति उम्मीदवार- 19

भाजपा के प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति- 6.88 करोड़

कंग्रेस के प्रत्याशियो की औसत सम्पत्ति- 7.57 करोड़ 

सबसे ज्यादा सम्पत्ति वाले तीन उम्मीदवार

जमींदार पार्टी की कामिनी जिंदल - 287 करोड़ से ज्यादा

कंग्रेस के परसराम मोरदिया- 172 करोड़ से ज्यादा

भाजपा के प्रेम सिंह बाजोर- 142 करोड़ से ज्यादा

नौ उम्मीदवार ऐसे है, जिन्होंने अपनी सम्पत्ति शून्य बताई है , वहीं तीन ऐसे है, जिन्होंने 500 से 1000 के बीच सम्पत्ति बताई है। ये सभी या तो निर्दलीय हैं या किसी स्थानीय दल के उम्मीदवार है।

सबसे ज्यादा कर्जदार तीन उम्मीदवार

भाजपा के प्रेम सिंह बाजोर-80 करोड़ से ज्यादा

कंग्रेस के रफीक मंडेलिया- 46 करोड़ से ज्यादा

भाजपा के गोपाल लाल शर्मा- 34 करोड़ से ज्यादा

फिर से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति- 2013 में 7.24 करोड़ थी जो इस बार बढ कर 9.93 करोड़ हो गई।

फिर से चुनाव लड़ने वाले 20 प्रत्याशी ऐसे है जिनकी सम्पत्ति 100 प्रतिशत से ज्यादा बढी है

फिर से चुनाव लड़ने वाले 16 प्रत्याशी ऐसे है, जिनकी सम्पत्ति कम हो गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सम्पत्ति में पिछले चुनाव के मुकाबले 285 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। यह डेढ करोड़ से बढ कर साढे छह करोड से ज्यादा हो गई है। जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री वसुधरा राजे की सम्पत्ति सिर्फ 12 प्रतिशत बढी है। यह चार करोड से बढ कर साढे चार करोड़ हुई है। 

एक विधायक सोना देवी की सम्पत्ति 11 हजार 10 प्रतिशत बढी है। इनकी सम्पत्ति 61 हजार थी जो बढ़ कर 68 लाख से ज्यादा हो गई है। ये पिछली बार जमींदार पार्टी की उम्मीदवार थी जबकि इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.