Move to Jagran APP

MCD Election: अब नतीजों का इंतजार, 26 अप्रैल को होगी मतगणना

चुनाव आयोग के अनुसार 26 अप्रैल को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

By JP YadavEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 09:06 AM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2017 02:17 PM (IST)
MCD Election: अब नतीजों का इंतजार, 26 अप्रैल को होगी मतगणना

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली में तीनों नगर निगम के 270 वार्डों पर मतदान रविवार को संपन्न हो गया। अब 26 अप्रैल को मतगणना होगी। इसके लिए 30 से अधिक केंद्र बनाए गए हैं। दो वार्ड (मौजपुर व पीपल थला) में प्रत्याशियों की असमय मौत के कारण रविवार को मतदान नहीं हो सका। इन सीटों पर बाद में मतदान कराया जाएगा।

loksabha election banner

चुनाव आयोग के अनुसार 26 अप्रैल को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

270 सीटों पर 2537 उम्मीदवार मैदान में हैं और अब मतगणना के साथ ही उनकी किस्मत का फैसला होगा। तीनों नगर निगमों में स्ट्रांग रूम में रखे गए 20 हजार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ेंः मनोज तिवारी का केजरीवाल पर हमला- उनकी 56 ईंच की जीभ जो चाहे बोलें 

इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों, सशस्त्र पुलिस और बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस समेत करीब 10 हजार से अ अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

ये हैं मतगणना केंद्र

1.एचजे भाभा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मयूर विहार फेज-1

2.राष्ट्रमंडल खेल गांव परिसर, अक्षरधाम

3.अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी रिसर्च, गीता कॉलोनी

4.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नंदनगरी

5.बीआर अंबेडकर कॉलेज, वजीराबाद रोड

6. सर्वोदय कन्या विद्यालय सी-1, यमुना विहार

7. स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज (पुरानी बिल्डिंग), अलीपुर

8. सर, सीवी रमन, आइटीआइ, धीरपुर

9. राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रोहिणी सेक्टर 21

10. राजकीय बाल उच्चतर मा. विद्यालय, बादली

11. एपीजे पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा

12. आर्य भट्ट पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट , शक्ति नगर, जीटी करनाल रोड़

13. सर्वोदय बाल/बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रोहिणी से- 6

14. छोटूराम ग्रामीण तकनीकी संस्थान, कंझावला

15. गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पीतमपुरा

16. कस्तूरबा पॉलीटेक्निक फॉर वूमन, पीतमपुरा

17. शहीद अमीर चंद कन्या सर्वोदय विद्यालय, शामनाथ मार्ग

17. बीटीसी पूसा, नई दिल्ली

18. प्रिंटिंग बिल्डिंग, पूसा पॉलीटेक्निक 

19. सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर, मादीपुर

20. एनएसआइटी द्वारका सेक्टर 3

21. राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय, बीई, हरि नगर

22. इंटिग्रेटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, द्वारका सेक्टर 9

23. सर्वोदय बाल/बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, द्वारका से- 22

24. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अरब-की-सराय, निजामुद्दीन

25. जीबी पंत तकनीकी संस्थान, ओखला इंडस्ट्रीयल एरिया-31

26. मीराबाई पॉलीटेक्निक, महारानी बाग

27. जीजा बाई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (महिला) सिरीफोर्ट

28. एसडीएमसी बालिका निगम स्कूल, छत्तरपुर

29. एनपी बंगाली कन्या विद्यालय, गोल मार्केट

30. आइआइटी पूसा

 

MCD चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.