Move to Jagran APP

PM Modi in Maharashtra: विपक्ष को चैलेंज, कहा- अनुच्छेद 370 वापस लाने का वादा करें

PM Modi in Maharashtra महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के लिए जलगांव में रैली के दौरान पीएम मोदी ने विरोधी दलों को अनुच्छेद 370 को वापस लाने का वादा करने की चुनौती दी।

By TaniskEdited By: Published: Sun, 13 Oct 2019 12:55 PM (IST)Updated: Sun, 13 Oct 2019 07:58 PM (IST)
PM Modi in Maharashtra: विपक्ष को चैलेंज, कहा- अनुच्छेद 370 वापस लाने का वादा करें
PM Modi in Maharashtra: विपक्ष को चैलेंज, कहा- अनुच्छेद 370 वापस लाने का वादा करें

मुंबई, एएनआइ। PM Modi in Maharashtra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जलगांव में रैली के दौरान विरोधी दलों को अनुच्छेद 370 को लेकर चुनौती दी। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सरकार के फैसले पर आपत्ति जताने के लिए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केवल जमीन का एक टुकड़ा नहीं है बल्कि भारत का ताज है। उस क्षेत्र का हर हिस्सा भारत की सोच और शक्ति को समृद्ध करता है।

loksabha election banner

उन्होंने कहा, 'मैं विपक्ष को चुनौती देता हूं कि वे घोषणापत्र में घोषणा करें कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे। नहीं तो इसे लेकर घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।' उन्होंने  रैली को संबोधित करते हुए सवाल किया, ' क्या भारत के लोग उन्हें ऐसा करने की अनुमति देंगे? क्या भारत के लोग इसे स्वीकार करेंगे?' पीएम ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर से संबंधित कांग्रेस-एनसीपी नेताओं द्वारा दिए गए बयानों को सुनना चाहिए। वे पूरे देश से एकदम विपरीत सोच है। उनकी सोच पड़ोसी देश जैसी ही है।'

भारत के हितों में फैसलों का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दलों और नेताओं द्वारा भारत के हितों में फैसलों का विरोध दुर्भाग्यपूर्ण है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, '5 अगस्त को, आपकी इच्छा के अनुसार, हमने एक निर्णय लिया, जो उस समय तक अकल्पनीय था। उस समय एक ऐसी स्थिति थी जहां एकता और अखंडता के विचारों के खिलाफ केवल आतंकवाद, अलगाववाद और साजिश का विस्तार होता था। जम्मू-कश्मीर में कमजोर वर्गों के विकास की गुंजाइश न के बराबर थी।'

सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय किए

वाल्मीकि जयंती पर, मैं भाग्यशाली हूं कि जम्मू-कश्मीर के 'वाल्मीकि' भाइयों को गले लगा सकता हूं।' पीएम ने कहा, 'आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि 70 वर्षों से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारे वाल्मीकि भाई भी मानवाधिकारों से वंचित थे। आज, मैं भगवान वाल्मीकि के सामने झुकता हूं कि मुझे अपने भाइयों को गले लगाने का सौभाग्य मिल रहा है।' प्रधानमंत्री ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक उपाय किए हैं।

हमारे काम से विपक्षी हताश

पीएम मोदी बोले, 'पीछले 5 वर्षों के हमारे काम से विपक्षी हताश हैं। हमारे विरोधी भी आज ये मान रहे हैं कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन का नेतृत्व न सिर्फ कर्मशील है, बल्कि ऊर्जावान भी है।'

भारत का नया जोश दिखने लगा

पीएम ने कहा, 'अब  दुनिया को भी नए भारत का नया जोश दिखने लगा है। हर विश्व शक्ति आज भारत की आवाज को सुन रही है। उन्होंने कहा, 'नए भारत का जोश मोदी के कारण नहीं है, बल्कि आपके एक वोट के कारण है।'

लगातार चुनौतियों को चुनौती दे रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा, 'आज नए भारत ने ठान लिया है कि उसे अतीत के अनावश्यक बंधनों में जकड़कर नहीं रहना है।  नया भारत आज न सिर्फ खुद के वर्तमान को मजबूत कर रहा है, बल्कि खुद का भविष्य भी तय कर रहा है। बीते कुछ समय से हम लगातार चुनौतियों को चुनौती दे रहे हैं।'

आप सभी का आशीर्वाद चाहते हैं

पीएम मोदी ने कहा, 'हम आने वाले पांच सालों के लिए देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में सरकार के लिए एक बार फिर आप सभी का आशीर्वाद चाहते हैं। साथ ही आपने लोकसभा चुनाव में हमें जो आशीर्वाद दिया उसके लिए भी आभार जताना चाहते हैं।'

प्रगति और विश्वास की राह पर महाराष्ट्र

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। देवेंद्र फड़नवीस जी और उनकी टीम पिछले पांच वर्षों में प्रगति और विश्वास की राह पर महाराष्ट्र को ले जाया गया। सरकार 2022 तक महाराष्ट्र और देश के हर गरीब व्यक्ति के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से काम कर रही है। उन्होंने आगे महाराष्ट्र सहित पूरे देश में हर घर को पानी से जोड़ने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस संकल्प को पूरा करने के लिए जल जीवन मिशन पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.