Move to Jagran APP

Maharashtra Assembly polls: पीएम मोदी 10 रैली और अमित शाह 20 रैलियों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न जिलों में 10 रैलियों को संबोधित करेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 02:05 AM (IST)Updated: Wed, 02 Oct 2019 02:05 AM (IST)
Maharashtra Assembly polls: पीएम मोदी 10 रैली और अमित शाह 20 रैलियों को संबोधित करेंगे
Maharashtra Assembly polls: पीएम मोदी 10 रैली और अमित शाह 20 रैलियों को संबोधित करेंगे

राज्य ब्यूरो, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न जिलों में 10 रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी से जुड़े एक नेता ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह 20 रैली करके राज्य में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

loksabha election banner

भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा के लिए मंगलवार को अपने 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें एकनाथ खडसे, प्रकाश मेहता और विनोद तावड़े जैसे दिग्गजों के नाम गायब हैं। बता दें कि भाजपा ने काफी प्रतीक्षा के बाद सोमवार को शिवसेना एवं चार अन्य साथी दलों के साथ अपने गठबंधन की घोषणा की थी, लेकिन सीटों के औपचारिक बंटवारे का कोई बयान अभी तक किसी साथी दल या गठबंधन की तरफ से सामने नहीं आया है। इसके बावजूद शिवसेना ने दो दिन पहले से नामांकन के लिए जरूरी एबी फॉर्म देने शुरू कर दिए थे।

भाजपा ने मंगलवार को प्रत्याशियों की जो पहली सूची जारी की है, उसमें आश्चर्यजनक रूप से देवेंद्र फड़नवीस के मंत्रिमंडल में शामिल रह चुके प्रकाश मेहता, विनोद तावड़े, राजपुरोहित और एकनाथ खडसे जैसे दिग्गजों का नाम नहीं है। इनमें तावड़े और खडसे तो पांच साल पहले फड़नवीस के साथ मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे थे।

खडसे गोपीनाथ मुंडे के करीबी और पिछड़े वर्ग के नेता हैं। उनके बंगले पर दाऊद के कराची स्थित घर से फोन आने के आरोपों के बाद उन्हें मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देना पड़ा था। ये आरोप उन पर आम आदमी पार्टी ने लगाए थे। बाद में इन आरोपों से क्लीनचिट मिलने के बावजूद उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया। आज उन्होंने अपना पर्चा भर दिया है, लेकिन उनका नाम पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची से गायब है। उनकी पुत्रवधू रक्षा खडसे फिलहाल जलगांव से भाजपा की सांसद हैं।

सीट बंटवारे पर औपचारिक घोषणा अब तक नहीं

अब तक भाजपा और साथी दलों में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि शिवसेना 124 और भाजपा अन्य साथी दलों के साथ 164 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शिवसेना की ओर से लड़ी जाने वाली 124 सीटों की घोषणा कर दी गई है। इससे माना जा रहा है कि शिवसेना 124 सीटों पर लड़ने के लिए सहमत हो गई है।

साथी दलों को कमल के निशान पर लड़ाना चाहती है भाजपा

अब वह अपने चार साथी दलों को अपने चुनाव चिह्न कमल पर लड़ने के लिए सहमत करना चाहती है। माना जा रहा है कि वह इन दलों के लिए 16 सीटें छोड़ेगी। हालांकि साथी दलों को सहमत करना भाजपा के लिए आसान नहीं होगा।

नागपुर दक्षिण-पश्चिम से लड़ेंगे फड़नवीस

आज घोषित सूची में भाजपा ने 52 वर्तमान विधायकों को पुन: मौका दिया है। इनमें 12 महिला विधायक शामिल हैं। पुणे की सभी आठ सीटें भाजपा के हिस्से में आई हैं जबकि मुंबई की 36 सीटों पर बंटवारे की स्थिति अभी साफ नहीं है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम, पंकजा मुंडे को परली, राधाकृष्ण विखे पाटिल को शिरडी, गिरीश महाजन को जामनेर, हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए संदीप नाईक को ऐरोली व कांग्रेस से भाजपा में शामिल हर्षवर्धन पाटिल को इंदापुर से टिकट दिया गया है।

एमएनएस ने 27 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

राज ठाकरे के नेतृत्व वाली नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने मंगलवार को 27 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। फिलहाल वरली से किसी को टिकट नही दिया गया है। इस सीट से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य चुनाव मैदान में हैं। पार्टी ने पिछले साल राज्य सचिवालय के सामने जहर पीकर आत्महत्या करने वाले धर्म पाटिल के बेटे नरेंद्र धर्म पाटिल को बुलढाणा जिले के सिंधखेड़जा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.