Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'देश के लिए भगवान का वरदान हैं PM मोदी', CM शिवराज बोले- मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का चेहरा हैं कमलनाथ

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 12:34 AM (IST)

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर होते हुए कहा कि कमलनाथ जी को जिस प्रदेश ने मुख्यमंत्री और सांसद बनाया उसी प्रदेश को वह बदनाम करते हैं। कहते हैं यह बेईमानों का प्रदेश है यह चौपट प्रदेश है। कहते हैं यह भ्रष्टाचारियों का प्रदेश है। पहले कहते थे भारत महान नहीं बदनाम है। क्या यही कांग्रेस की सोच है..?

    Hero Image
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (जागरण फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को भोपाल की हुजूर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा के समर्थन में विशाल चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज ने उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं वचन देता हूं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई गरीब बिना जमीन के नहीं रहेगा, सबका अपना आवास होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सवा साल पर सवाल खड़े किए तो वहीं कमलनाथ पर प्रदेश को बदनाम करने का आरोप लगाया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा को भारी बहुमत से जिताकर भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।

    'प्रदेश को बदनाम कर रहें कमलनाथ'

    सीएम चौहान ने कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर होते हुए कहा कि कमलनाथ जी को जिस प्रदेश ने मुख्यमंत्री और सांसद बनाया उसी प्रदेश को वह बदनाम करते हैं। कहते हैं यह बेईमानों का प्रदेश है, यह चौपट प्रदेश है। कहते हैं यह भ्रष्टाचारियों का प्रदेश है। पहले कहते थे भारत महान नहीं बदनाम है। क्या यही कांग्रेस की सोच है..? यह अपने देश को और मध्यप्रदेश को बदनाम करते हैं।

    उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी आपको शर्म आना चाहिए जिस मध्य प्रदेश की माटी ने आपको सब कुछ दिया, उस प्रदेश को बदनाम करने का पाप आप कर रहे हो।

    यह भी पढ़ें: 'क्या आतंकी संगठन PFI की समर्थक है कांग्रेस', CM शिवराज ने प्रियंका से पूछा सवाल; कहा- जवाब तो देना होगा

    'भ्रष्टाचार और बंटाढार का चेहरा हैं कमलनाथ-दिग्विजय'

    चौहान ने कांग्रेस को कठघरे में लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अगर भ्रष्टाचार का कोई चेहरा है तो वह चेहरा कमलनाथ जी का है सवा साल के कार्यकाल में उन्होंने भ्रष्टाचार के रिकार्ड बनाया है तो वहीं मध्य प्रदेश में बंटाढार का कोई चेहरा है तो वह दिग्विजय सिंह का चेहरा है। मध्य प्रदेश की जनता ये बहुत अच्छे से जानती है।

    'कांग्रेसी आतंकियों की मौत पर बहाते हैं आंसू'

    चौहान ने कहा कि ये कांग्रेस और कांग्रेस के नेता पीएफआई का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी आतंकवादियों पर कार्रवाई करते हैं। और यह आतंकवादियों के मौत पर आंसू बहाते हैं, ओसामा को यह जी कहते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करते हैं।

    उन्होंने कहा कि पीएफआई आतंकवादी संगठन है जिस पर बैन लगा है। उसके खिलाफ कार्रवाई हुई तो दिग्विजय सिंह आंसू बहा रहे हैं। कहते हैं यह कार्रवाई गलत हो रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जो आतंकवादियों का समर्थन करें, ऐसी पार्टी को किसी का समर्थन करना चाहिए क्या..?

    हर गरीब को अपनी जमीन का मालिक बनाऊंगा

    चौहान ने कहा कि ये मामा का वचन है, मैं मध्यप्रदेश की धरती पर किसी को बगैर जमीन–मकान के नहीं रहने दूंगा। हर गरीब को रहने की जमीन का मालिक बनाऊंगा। हमने मुख्यमंत्री भू-आवासीय जमीन योजना बनाई है। हम सबको सरकारी जमीन रहने के लिए देंगे। सरकारी नहीं होगी तो खरीदकर दी जाएगी।

    'हम गरीबों की जिंदगियां बना रहे हैं'

    उन्होंने कहा कि मेरे बहनों भाइयों हम सरकार नहीं, परिवार चलाते हैं। मैंने हमेशा एक परिवार की तरह सरकार चलाई है। उन्होंने कहा कि हम उजाड़ने के लिए नहीं बसाने के लिए हैं। हुजूर विधानसभा क्षेत्र में गरीबों को पट्टे दे दिए गए हैं, उन्हें तोड़ने की बात आई है मेरे बहनों भाइयों ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रहते हुए कोई आपको अपनी जमीन से नहीं हटा सकता।

    सीएम चौहान ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे पास रामेश्वर शर्मा जैसे नेता हैं जो जनता की दिन और रात सेवा करते हैं। भाजपा प्रत्याशी रामेश्वर जी ने भी आपके परिवार माना।

    'भगवान का वरदान हैं मोदी जी'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत के लिए भगवान का वरदान हैं, उन्होंने गरीबों को आवास देने के लिए पीएम आवास योजना बनाई। लेकिन जिनके नाम पीएम आवास योजना में नहीं आ पाए किसी कारण से छूट गए तो वे चिंता ने करें, उनके लिए हमने सीएम लाडली बहना आवास योजना बनाई है, जिससे हर गरीब बहन को रहने का आवास मिल सकेगा।

    'बहनों को हर महीने मिलेंगे 3000'

    चौहान ने बहनों को विश्वास दिलाते हुए कहा हमने लाडली बहन योजना बना दी। हर महीने साढ़े 1200 बहनों के खाते में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी बहनों आपका भाई यही नहीं रुकने वाला इस राशि को बढ़ाकर 1500 फिर 1700 और धीरे धीरे 3 हजार तक कर दूंगा। जिससे मेरी बहनों के जीवन में बदलाव आए।

    यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस का मानसिक संतुलन ठीक नहीं', मुख्यमंत्री शिवराज बोले- अपनी कुंठित सोच का करे श्राद्ध

    'प्रियंका गांधी जवाब दे'

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने क्या दिया मेरी बहनों। आज आईं थीं मैडम प्रियंका गांधी। मैंने बैगा-भारिया बहनों को 1000 रुपया महीना दिया था, कमलनाथ दादा ने वो छीन लिया था, बंद कर दिया था। प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए । मेरे भांजे भांजियों, तुम्हारे मामा ने, भारतीय जनता पार्टी ने तय किया कि 12वीं में अच्छे नंबर लाएंगे तो लैपटॉप दूंगा। मामा इंजीनियरिंग मेडिकल के गरीब प्रतिभाशाली बच्चो की फीस भरवा रहा है ।

    'भाजपा की सरकार बनाएं, विकास को गति दें'

    उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये और अपने प्रदेश का और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करिए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब कल्याण के लिए काम करती है, प्रदेश का विकास और जनता की खुशहाली ही हमारा लक्ष्य है।

    comedy show banner
    comedy show banner