05:24 PM
महू में ऐतिहासिक वोटिंग। बूथ नंबर 209 महू अकवि गांव में 93 प्रतिशत ,
<p>MP Indore Bhopal elections 2018 live updates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को सभी 230 सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिन सीटों पर सभी की नजरें रहेंगी, उनमें मालवा-निमाड़ की 66 सीटें भी शामिल हैं। यह क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है। 2013 के चुनावों में भाजपा ने 66 में से 57 सीटों पर जीत दर्ज की थी और कांग्रेस महज 9 सीटों पर सिमट गई थी। मध्यभारत क्षेत्र में 8 जिले और 36 विधानसभा सीटें आती हैं।</p>
05:24 PM
महू में ऐतिहासिक वोटिंग। बूथ नंबर 209 महू अकवि गांव में 93 प्रतिशत ,
05:22 PM
सोहन लाल बजाज निलंबित। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी शाजापुर पर चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के चलते हुई कार्यवाही । सेक्टर अधिकारी थे ।रिजर्व ईवीएम लेकर होटल चले गए थे।
05:22 PM
सोहागपुर में मतदान क्रमांक 262 पर अभी भी भरी भीड़ जारी है मतदान
05:21 PM
सुसारी में लोग 5 बजे बाद भी मतदान केंद्र पर लाइन में लगे हैं। टोकन बांटे गए।
05:20 PM
भोपाल : रसीदिया स्कूल में हंगामा। पुलिस से भिड़े मप्र कांगेस कमेटी के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल। पुलिस ने गोयल और उनके समर्थकों को केंद्र से निकाला बाहर। गोयल फर्जी वोटिंग के लगा रहे थे आरोप। हंगामा होने पर केंद्र से निकाला बाहर।
05:18 PM
भोपाल मध्य में कई गिन्नौरी मतदान केंद्र पर हंगामा। मतदान सूची से नाम गायब होने पर आक्रोश।
05:17 PM
महू के महूंगांव में शाम 5 बजे बाद भी लगी मतदाताओं की लाइन।
05:07 PM
इंदौर के तिलकनगर स्कूल का गेट मतदान का समय खत्म होने पर किया बंद। इक्कादुक्का लोग 5 बजे बाद आए लेकिन उन्हें मना कर दिया गया ।
05:05 PM
मतदान का समय समाप्त। कई केंद्रों पर अभी भी मतदाता मौजूद।
04:49 PM
नारायणगढ़ : 90 वर्षीय वृद्ध महिला को युवाओं ने व्हीलचेयर पर ले जाकर मतदान कराया।
04:48 PM
देपालपुर एसडीएम अदिति गर्ग ने बेटमा के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया व बीएलओ से जानकारी ली।
04:48 PM
उदयगढ़ के बूथ क्रमांक 164 पर 95 वर्षीय मोतीबाई संकरा ने मतदान किया। मोतीबाई के पुत्र पोते और पडपोते ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी आहूति दी। एक साथ चार पीढ़ी के मतदान का विधानसभा क्षेत्र में संभवत यह पहला परिवार है।
04:43 PM
देपालपुर विधानसभा के आब्जर्वर ए के भट्टाचार्य ने बेटमा पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया।
04:38 PM
धरमपुरी : सुन्द्रेल सगड़ीपुरा में मतदान केन्द्र के बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद।
04:37 PM
हरदा : ग्राम कांकरिया में मतदान केंद्र पर दिव्यांग के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई।
04:37 PM
राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के माचलपुर गांव में राजस्थान पुलिस के सैनिक सादिक के सीने में अचानक दर्द होने पर जिला अस्पताल लाया गया ।
04:35 PM
इंदौर - विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन हरसिद्धि पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने
04:30 PM
बिजलपुर : राऊ में 65 फीसद मतदान हो चुका है। फिर भी लम्बी कतार। इस बूथ पर मशीन खराब होने के कारण डेढ़ घण्टे देरी से शुरू हुआ था मतदान। अतिरिक्त समय देने पर फिलहाल निर्णय नहीं।
04:27 PM
इंदौर : कुलकर्णी भट्टा शासकीय स्कूल मतदान केंद्र में दोपहर 4: 00 बजे तक 61% मतदान हो चुका है । इस मतदान केंद्र में पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है ।
04:27 PM
इंदौर जबरन कॉलोनी में विवाद की सूचना, पुलिस मौके पर ।
04:26 PM
मंदसौर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों की दोपहर 4 बजे तक की मतदान जानकारी
04:26 PM
मंदसौर जिले की गरोठ विधानसभा के ग्राम अरनिया गौड मतदान केंद्र में नागिन घुस गई थी जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
04:21 PM
आष्टा 57%
04:20 PM
इंदौर में भाजपा उम्मीदवार आकाश विजयवर्गीय गाड़ी अड्डा क्षेत्र में पहुंचे।
04:19 PM
भोपाल के मध्य विधानसभा के एक बूथ पर मतदान कराने आए जवानों ने भी की मतदाताओं की मदद।
04:18 PM
माचलपुर के ग्रामीण ग्राम की सबसे बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक ले गए।
04:16 PM
अलीराजपुर जिला
04:16 PM
सांवेर : कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी सिलावट मतदान केंद्र के अंदर पहुंचे। मतदान अधिकारियों को धमकाने का आरोप। मामला तलावली चांदा के बूथ का।
04:14 PM
इंदौर के गाड़ी अड्डा क्षेत्र मेें अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया।
04:13 PM
बगोदा में 90 साल की क्वराबाई ने व्हीलचेयर पर आकर मतदान किया।
04:10 PM
दुबई में नौकरी कर रहे बेटमा निवासी अली असगर ने भी मतदान किया।
04:09 PM
छिंदवाड़ा : जिले की सातों विधानसभा सीट पर 4 बजे तक 71:75 प्रतिशत मतदान।
04:06 PM
पीथमपुर में अभी तक 55 फीसदी से ऊपर मतदान हुआ ।
04:06 PM
भोपाल कलेक्टर का बयान : मशीनों को शुरुआत में चालू होने में दिक्कत आई। खराब मशीनों को तत्काल बदल दिया गया।
04:05 PM
इंदौर : आरबिट मॉल के सामने पुलिस ने प्राइवेट ऑफिसों को करवाया बंद।
04:02 PM
बेटमा में सखी मतदान केंद्र पर ही महिलाओं को मतदान हेतु काफी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
03:56 PM
उज्जैन 56.55, आगर 62.5, नीमच 62.5, देवास 63.67, रतलाम 60.17 शाजापुर 59.7, मंदसौर 56% मतदान
03:56 PM
भोपाल : भाजपा नेता सुरजीत सिंह पर सेंट जोसेफ स्कूल के बूथ में घुस कर मतदाताओं को सरे आम धमकाने का आरोप।
03:51 PM
भोपाल : 3 बजे तक कुल 54% मतदान।।
03:50 PM
देवास की खातेगांव विधानसभा में दोपहर 2 बजे पुरुष 62.86 , महिला 65, कुल 63.94 % मतदान
03:47 PM
कालापीपल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी को निर्वाचन आयोग ने दिया नोटिस। नोटिस में बताया गया है कि चुनाव के दिन कुणाल चौधरी के पक्ष में मतदान के लिए एसएमएस प्रचार किया जा रहा था।
03:47 PM
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने बीएलओ पर लगाया भाजपा के एजेंट बनकर काम करने का आरोप।
03:45 PM
देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता क्रमांक 76 पर 86% मतदान हुआ
03:44 PM
राउ विधानसभा बांक में धीमा मतदान। अब तक 55 प्रतिशत वोटिंग।
03:44 PM
इंदौर मेें 94 वर्षीय महिला ने किया मतदान।
03:43 PM
धरमपुरी : पहली बार मतदान की खुशी...आंचल गुप्ता व महिमा गुप्ता ने किया पहली बार मतदान।
03:40 PM
इंदौर के लसूड़िया परमार में 3 बजे तक नहीं बदली गई खराब ईवीएम।
03:38 PM
इंदौर में पहली बार मतदान करने वाली सृष्टि अपनी मां के साथ।
03:38 PM
आगर विधान सभा मतदान प्रतिशत दोपहर 2 बजे तक : कुल 60.81, पुरुष 57.73, महिला 64.10
03:36 PM
भोपाल जिले में 3 बजे तक 59 फीसदी वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा द-प में 68, बैरसिया में 65, उत्तर में 63, मध्य में 61 हुजूर 55 और गोविंदपुरा व नरेला मे 53 फीसदी वोटिंग हुई।
03:35 PM
इंदौर : तलावली चांदा क्षेत्र में 65 प्रतिशत मतदान।
03:34 PM
देपालपुर में अब तक 69 प्रतिशत मतदान
03:33 PM
खण्डवा के घासपुरा स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र पर अलर्ट हुई पुलिस। केंद्र के आसपास दुकानें बंद कराई।
03:32 PM
इंदौर : विधानसभा 2 के ज्यादातर केंद्रों पर 60 फीसदी तक मतदान ।
03:32 PM
इंदौर : इंदौर 2 विधानसभा विजय नगर में टेली परफार्मेन्स कंपनी अपने कर्मचारियों को वोट डालने की छुट्टी नहीं दे रही थी। रिटर्निंग ऑफिसर रवीश श्रीवास्तव ने टीम भेजकर लगभग 1 हजार कर्मचारियों को वोट देने की छुट्टी दिलवाई। कंपनी पर होगी एफआईआर।
03:31 PM
इंदौर : राऊ वैशाली नगर के केंद्र अभिनन्दन स्कूल के बूथ 18 और 19 पर करीब 65 प्रतिशत मतदान।
03:29 PM
नामली : रतलाम ग्रामीण के सेमलिया ग्राम के मतदान केंद्र क्रमांक 40 पर 80 वर्षीय मतदाता की मतदान के बाद मौत। मृतक का नाम नाथूराम पिता मांगीलाल खारोल बीमार होने के बावजूद पहुंचे थे मतदान करने के लिये ।
03:26 PM
भोपाल में महामाई का बाग केंद्र पर मशीन धीमी होने से कुछ देर रुका मतदान, लोगों ने की शिकायत।
03:23 PM
खंडवा जिले की चारों विधानसभा में दोपहर 3 बजे तक मतदान की स्थिति।
03:23 PM
महेश्वर : नगर में सीताराम कुशवाहा (70) पुत्र बलराम कुशवाहा (44), पौत्र नवीन कुशवाह (23) तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया।
03:22 PM
इंदौर : सिमरोल क्षेत्र में आठ बूथों पर 3:00 बजे तक 65% मतदान हो चुका है वहीं मेहंदी में 70%, बडौदा में 80% , घोसी खेड़ा में 80% , जोशी गुराडिया में 80% , दतोदा में 65% मतदान 3:00 बजे तक हुआ जबकि चोरल में 70% के और शिव नगर में 65% मतदान हुआ। इसमें महिलाओं का रुझान सभी जगह ज्यादा दिखा।
03:18 PM
बेटमा में पोलिंग बूथ के बाहर टेंट के बावजूद मतदाता धूप से परेशान रहे ।
03:17 PM
30 वीवीपैट भोपाल में बदले गए अभी तक-कांताराव
03:14 PM
पेटलावद मे 2 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ
03:14 PM
बड़वानी जिले 2 बजे तक औसत रूप से 56.58% मतदान हुआ है।
03:14 PM
मप्र में 3 बजे तक 50% मतदान- कांताराव
03:13 PM
1545 वीवीपैट बदले गए अभी तक-कांताराव
03:13 PM
चौरई के बूथ 177 में मशीन हुई खराब प्रशासन की सुस्ती के चलते 100 से अधिक मतदाता बिना मतदान किये लौटे ।
03:13 PM
बैतूल : सुबह 8 से 2 बजे तक बैतूल जिले के 5 विधानसभा क्षेत्र में 49.4 प्रतिशत मतदान हुआ।
03:13 PM
मध्य विधानसभा भोपाल (153) के बूथ नम्बर- 24, 59, 69, 81, 83, 84 70, 71, 87, 88, 89, 90, 109, 153, 154, 178,152, 127, 143. 135 में EVM खराब होने की सूचना
03:12 PM
कुक्षी विधानसभा के दिव्यांग कर्मियों ने 240 क्रमाक मतदान केंद्र खंडवा में मतदान कराया यहा पर सभी मतदान कर्मी दिव्यांग हैं।
02:59 PM
रतलाम : सैलाना के सरवन के बूथ 47 पर ईवीएम मशीन खराब हुई। पीठासीन अधिकारी थावरी भगोरा ने बताया कि मशीन कुछ देर तक खराब रही इसके बाद मशीन बदल दी गई । मशीन खराब होने से कुछ देर तक मतदान रुका । नई मशीन लगते ही मतदान प्रारम्भ हो गया ।
02:56 PM
राजगढ़ : खजूरी के केंद्र 37 पर अब शुरू हुई वोटिंग, विकास कार्य नही होने से नाराज थे ग्रामीण।
02:55 PM
अशोक नगर विधान सभा अंतर्गत साडोरा में बनाए गए पिंक बूथ पर महिला मतदान कर्मियों द्वारा नवीन मतदाता तथा गर्भवती महिलाओं को रक्षा सूत्र बांधकर मतदान करने मतदान केंद्र पर आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, उनका स्वागत किया जा रहा है।
02:54 PM
अशोकनगर जिले के चंदेरी विधानसभा अंतर्गत मतदान क्रमांक 37 महिदपुर में 95 वर्षीय रामप्यारी बाई ने किया मतदान
02:54 PM
अशोक नगर विधान सभा अंतर्गत मतदान क्रमांक 8 मूदरा में 100 वर्षीय महिला फातिमा बाई ने किया मतदान
02:53 PM
बुरहानपुर : दोपहर दो बजे तक बुरहानपुर 50 % वोटिंग
02:53 PM
इंदौर 3 विधानसभा : गाड़ी अड्डा ब्रिज के पास बीजेपी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आमने-सामने होने की सूचना
02:51 PM
झाबुआ विधानसभा के राणापुर के पास भूरीमाटी में दिव्यांग मतदाता को इस तरह लाया गया।
02:50 PM
हरदा : टिमरनी में अबतक 54 % वोटिंग हुई।
02:49 PM
मतदान प्रतिशत
02:48 PM
हरदा : पिलियाखाल वार्ड नंबर 35 के बूथ 16 के मतदाताओं ने किया बहिष्कार बिजली सड़क व पानी की समस्या को लेकर किया बहिष्कार। मौके पर पहुंचा प्रशासन।
02:47 PM
विधानसभा के ग्राम वेरावल में मतदान केंद्र के 100 मीटर की दूरी से बाहर खड़े कुछ ग्रामीणों को पुलिस द्वारा खदेड़ा गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस जवानों ने यहां पर डंडे भी चलाए। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करने का बात कहने लगे। हालांकि गांव के ही वरिष्ठ जनों ने समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया वहीं पुलिस का कहना है कि किसी प्रकार का कोई लाठीचार्ज नहीं किया गया। ग्रामीण इकट्ठा होकर एक जगह खड़े हुए थे जिन्हें समझाइश देकर हटाया गया है।
02:46 PM
जोबट में बढ़ रहा है मतदान का प्रतिशत।
02:44 PM
हरदा में वोट देकर महिलाओं ने ली सेल्फी।
02:44 PM
राजधानी भोपाल में सातों विधानसभा क्षेत्र में 1बजे तक 36 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
02:43 PM
सागर की आठ विधानसभाओ का मतदान % अभी तक
02:42 PM
देवास के खातेगाव विधानसभा के 286 मतदान केन्द्रो पर 1 बजे तक 52 प्रतिशत हुआ मतदान
02:42 PM
भोपाल : नरेला में ऐशबाग पोलिंग के बाहर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट की सूचना।
02:42 PM
कर्मचारी एक साथ खाना खाने बैठ गए, केंद्र में लगी लम्बी कतार।
02:41 PM
आष्टा विधानसभा क्षेत्र के 3 ग्राम कुरली कला, बडघाटी एवं गोविंदपुरा वन ग्राम के ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लेकर प्रशासन को अवगत कराया था ।सूचना मिलने पर एसडीएम ने तहसीलदार ,नायब तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के सीईओ को तीनों ग्रामों में अलग अलग भेजा ।प्रशासन की पहल पर मतदान ग्रामीणों ने प्रारंभ किया।
02:41 PM
रतलाम : नगर में अनेक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने की बात सामने आई है। मतदाताओं में नाराजगी है । मतदाताओं का कहना है कि बगैर आवेदन दिए और बगैर सूचना के उनके नाम कैसे काट दिया गए। नाम कटने के कारण वे मतदान से वंचित रह गए। कई क्षेत्रों में मतदाताओं ने नाम मतदाता सूची से काटने की शिकायत की है।
02:40 PM
इंदौर : राऊ विधान सभा पालदा के बूथों पर 65 प्रतिशत पहुंचा मत प्रतिशत। प्रत्याशी जीतू पटवारी पहुंचे।
02:40 PM
बेटमा का खाली पड़ा पोलिंग नंबर 260 । यहां दोपहर 2.35 बजे तक 70.32 % मतदान हो चुका है।
02:39 PM
रतलाम : दोपहर 2 बजे तक पांचों विधानसभा में मत प्रतिशत
02:39 PM
शाजापुर : मतदान के लिये कतार में लगे एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान
02:38 PM
जावर : जावर तहसील के ग्राम कुर्लिकला के लोगो ने सड़क व पानी की समस्या को लेकर चुनाव का बहिष्कार किया। 12.30 बजे एक बुजुर्ग संवत सिंह उम्र 80 वर्ष ने पहला मतदान किया। कुर्लिकला में जब एक भी मत नहीं डाला तो प्रशासनिक अधिकारी भी गांव में पहुंचे जहां पर लोगों से मतदान करने की अपील की गई परंतु फिर भी ग्रामीण जन मतदान करने मतदान केंद्र नहीं पहुंचे । इसके बाद दोपहर 2:00 बजे अधिकारियों के कहने पर ग्रामीणों ने मतदान प्रारंभ किया।
02:37 PM
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की चारों विधानसभा सीटों पर निम्नानुसार दोपहर 2:00 बजे तक मतदान हुआ:-
02:36 PM
कालापीपल में दिव्यांगों में भी मतदान में उत्साह दिखाया। निर्वाचन आयोग के कर्मचारियों ने सहयोग किया।
02:36 PM
आष्टा में अभी तक 14 वीवीपैट मशीने बदली गई
02:36 PM
कालापीपल में रमेश चंद सोनी ने अपने पुत्र एवं पोते के साथ मतदान किया
02:34 PM
शाजापुर : दोपहर14:00 बजे तक जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है।
02:34 PM
देपालपुर नगर में 55% व क्षेत्र में 54% के लगभग मतदान
02:33 PM
छिंदवाड़ा : दोपहर दो बजे तक वोटिंग 45 फीसदी
02:32 PM
गौतमपुरा। गौतमपुरा में बुजुर्ग वर्ग भी सेल्फी झोन का लुत्फ ले कर मतदान के अधिकार को साझा कर रहे है। बुजुर्गों में भी अपने मतदान को लेकर जम कर उत्साह देखा जा रहा है।
02:32 PM
इंदौर विधानसभा 5 तिलकनगर स्कूल बूथ पर 81 वर्षीय सुशीला श्रीवास्तव (इनका 15 दिन पहले आंखों का ऑपरेशन हुआ) बेटे संदीप श्रीवास्तव और पोते सानिध्य के साथ वोट डालने आई।
02:31 PM
गुना : अब तक जिले की चारों विधानसभाओं में 34 ईवीएम बदली गई।
02:31 PM
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की चारों विधानसभा सीटों पर निम्नानुसार दोपहर 2:00 बजे तक मतदान हुआ:-
02:30 PM
देवास में वोट डालने इस तरह भी पहुंचे मतदाता।
02:30 PM
देवास में वोट डालने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता।
02:29 PM
हरदा : टिमरनी नगर के वार्ड क्रमांक 4 में वार्ड वासियों ने मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। 200 लोगों ने किया बहिष्कार।
02:28 PM
भोपाल के हुजूर के रापड़िया गांव में 2.20 बजे तक 78 फीसदी वोटिंग
02:28 PM
सागर जिले में 2 बजे तक 43.17 प्रतिशत मतदान हुआ।
02:28 PM
02:27 PM
बड़वानी विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 168 कल्याणपुरा में 2:00 पर 2:00 बजे तक 85% मतदान हुआ
02:27 PM
देवास : पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा। कहा-वोट हमारा अधिकार। दूसरों को भी किया मतदान के लिए प्रेरित
02:26 PM
मनावर विधानसभा 2 बजे तक 52% मतदान।
02:26 PM
इंदौर : भाजपा की टेबल नहीं लगी बांक के कई बूथों पर।
02:25 PM
रायसेन में रायसेन जिला पंचायत के सीईओ अमनवीर सिंह बैस ने सपत्नीक मतदान किया।
02:25 PM
भोपाल : पिपरिया विधानसभा क्रमांक 139 के गांव जिनोरा ग्राम पंचायत मरकादाना के बूथ क्रमांक 35 में मतदान का बहिष्कार । ग्रामीणों की मांग रोड नहीं तो वोट नहीँ ।365 वोट हैं गांव में। किसी ने अभी तक नहीं डाला वोट ।प्रशासन से कोई भी अधिकारी समझने नहीं पहुंचा ।
02:24 PM
इंदौर : तिलकनगर निवासी 85 वर्षीय शीला बाई हाड़ा व्हीलचेयर पर वोट देने आईं। तिलकनगर उच्चतर माध्यमिक स्कूल बूथ पर अब तक 40 फीसदी मतदान की जानकारी।
02:23 PM
इंदौर में 103 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेम कौर व्हील चेयर पर खण्डवा रोड स्थित 270 नंबर मतदान केन्द्र पर मतदान करने पहुंची।
02:21 PM
देवास : 2011 के सर्वे सूची के बाद से ग्राम करोंद बुजुर्ग का नाम देवास जिले मे नही दिख रहा था जिसके चलते ग्रामीणो को कई सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाया। इसी से नाराज ग्रामीणों ने सामूहिक मतदान का बहिष्कार किया। देवास जिले के खातेगांव विधानसभा के मतदान केंद्र 131का मामला।
02:20 PM
देवास : 1 बजे तक एक भी वोट नही डाला करोंदबुजुर्ग के ग्रामीणों ने। कांग्रेस प्रत्याशी ओम पटेल भी पहुंचे ग्रामीणों को मनाने के लिए एसडीएम काशीराम बडोले भी पहुंचे ग्रामीणों को मनाने के लिए।
02:19 PM
इंदौर में शिव कृपा कॉलोनी निवासी राकेश गर्ग के परिवार की तीन पीढ़ियों में एक साथ किया मतदान।
02:18 PM
इंदौर में 21 साल से हैंडीकैप कोचिंग पढ़ाने वाले सुनील जैन तिलकनगर बूथ पर घर से व्हीलचेयर पर वोट डालने आये।
02:17 PM
देपालपुर में भाजपा प्रत्याशी मनोज पटेल ने पोलिंग बूथों का अवलोकन किया।
02:16 PM
इंदौर में तिलक पथ निवासी शीतल धामेचा, शिवानी धामेचा और वैशाली ने तिरंगा ड्रेस कोड थीम में मल्हार आश्रम स्कूल में मतदान किया। शिवानी ने पहला मतदान अपनी मम्मी और चाची के साथ किया।
02:15 PM
इंदौर में कई जगह ईवीएम खराब होने से वोटर बिना वोट डाले वापस रवाना हो रहे हैं। आधा घंटे के बाद भी मशीन बदली नही गई। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया।
01:40 PM
रायसेन: दोपहर डेढ़ बजे तक चारों सीटों का मतदान प्रतिशत
-साँची 35%
-उदयपुरा 35%
-सिलवानी 38%
-भोजपुर 34%
01:28 PM
महू: फुर्सत में बैठे दिखे कांग्रेस प्रत्याशी दरबार
कांग्रेस प्रत्याशी अंतर सिंह दरबार मतदान के दिन फुर्सत में नजर आए। वे महू के ड्रीमलैंड थियेटर के बाहर लोगों से चुनाव की ख़बरें सुन रहे थे।
01:24 PM
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास बातें
01:23 PM
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह ने आज आशापुर के मतदान क्रमांक 148 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया एवं पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह ने आशापुर में मतदान किया।
01:22 PM
बेटमा में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के लिए नगर परिषद द्वारा भोजन के पार्सल मंगवाए गए।
01:07 PM
बड़वानी जिले की चारों विधानसभा पर दोपहर 12:00 बजे तक लगभग 36% मतदान हुआ।
01:06 PM
उज्जैन जिले में दोपहर 12.30 बजे तक 29.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक 2 लाख 18 हजार पुरुषों ने तो 2 लाख एक हजार से ज्यादा महिलाओं ने वोट डाला है।
01:03 PM
विदिशा कलेक्टर ने पत्नी के साथ किया मतदान किया।
12:57 PM
भोपाल: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने वोट डाला
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भोपाल में आज वोट डाला। उन्होंने भोज विश्वविद्यालय में बने पोलिंग बूथ में मतदान किया। उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग ने अपना अंबेसडर बनाया है।
12:54 PM
वोट डालने के लिए पहुंचीं दिव्यांका त्रिपाठी काफी खुश नजर आ रही थीं।
12:53 PM
देवास में दृष्टिहीन वोटर्स ने डाला वोट:
देवास के आदर्श मतदान केंद्र पर दृष्टिहीन वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इन वोटर्स के लिए इस बार चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए थे। इनके लिए ब्रेल लिपि वाली मतदाता पर्ची बनाई गई थी।
12:22 PM
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी खास बातें
12:18 PM
भोपाल में भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने डाला वोट:
भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर की बहू पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। आज वोट डालने के बाद कृष्णा गौर ने कहा कि, हम यह कह सकते हैं इस बार भी भाजपा को मतदाता विजयी बनाएंगे। इसके साथ मैंने जो मतदाताओं से वादा किया है, उसको निभाऊंगी।
12:15 PM
धरमपुरी में 2 महीने के दुधमुंहे बच्चे को लेकर मतदान करने पहुंची ज्योति बाई।
12:08 PM
इंदौर में अब तक 13.79 फीसदी मतदान
इंदौर में अब तक 13.79 फीसदी वोटिंग हुई है। जिला निर्वाचन कार्यालय के कॉम्यूनिकेशन ऑफिसर रजनीश सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण अंचल में अच्छी वोटिंग हो रही है। सबसे ज्यादा मतदान 19 फीसदी देपालपुर में है। विधान सभा 1 और 3 में क्रमशः 17 और 16 फीसदी मतदान हुआ है।
12:06 PM
इंदौर: विधानसभा क्रमांक दो के भाजपा उम्मीदवार रमेश मेंदोला ने नंदा नगर में मताधिकार का प्रयोग किया।
12:01 PM
उज्जैन: एक सेक्टर अधिकारी निलंबित
मतदान कार्य में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त एमबी ओझा ने शाजापुर जिले की शुजालपुर विधानसभा सीट के एक सेक्टर अधिकारी को निलंबित किया। सेक्टर 24 मेहर खेड़ी के अधिकारी सोहन लाल बजाज अपने दल के साथ सेक्टर क्षेत्र में रुकने के बजाय शुजालपुर की एक होटल में 2 रिजर्व इवीएम मशीन सहित रात रुके थे। शुजालपुर क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी के प्रतिवेदन पर संभागायुक्त ने यह कार्रवाई की है।
11:59 AM
मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह,आयुक्त जनसंपर्क पी. नरहरि सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने भोपाल में वोट डाला।
11:49 AM
होशंगाबाद जिले में 23 फीसद वोटिंग हुई
सुबह 11.30 बजे तक जिले की चारों विधानसभाओं में 1 लाख 98 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की है। सोहागपुर में 22 %, सिवनी-मालवा में 21%, पिपरिया में 24 और होशंगाबाद में 24 फीसद वोटिंग हो चुकी है। पूरे जिले में कुल 23 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
11:46 AM
भोपाल में अब तक 19 फीसद वोटिंग हो चुकी है। एक लाख बीस हजार लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है।
11:44 AM
सागर जिले में अभी तक 11.76 फीसद हो चुका है।
11:39 AM
हरदा: टिमरनी में 10. 30 बजे तक 5% और हरदा में 7 फीसद मतदान।
11:25 AM
इंदौर: बग्घी पर पहुंचे भाजपा नेता विजयवर्गीय
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपनी पत्नी आशा और विधानसभा 2 के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला के साथ बग्घी में बैठकर वोट डालने पहुंचे।
BJP leader Kailash Vijayvargiya on his way on a horse chariot to cast his vote for the #MadhyaPradeshElections2018 in Indore. pic.twitter.com/iFHLZanCxb
— ANI (@ANI) 28 November 2018
11:22 AM
11:21 AM
आगर मालवा: जिले में सुबह 10 बजे तक हुआ 19.40 प्रतिशत मतदान हुआ ।12.17 प्रतिशत पुरुषों एवं 6 फीसद महिलाओं ने मतदान किया।
11:11 AM
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से 11 दिसंबर को कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाएगी।
I assure you that on 11th December Congress will form the government with the blessings of the people: Jyotiraditya Scindia after casting his vote at a polling booth in Gwalior #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/AeswowBZTU
— ANI (@ANI) 28 November 2018
11:08 AM
इंदौर 5 नंबर विधानसभा: लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन पीडब्ल्यूडी ओल्ड पलासिया पर वोट डालने पहुंचीं है।
11:06 AM
इंदौर: राऊ विधानसभा के बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी
राऊ में एक बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी पकड़ी गई। यहां पर 13 वोट ज्यादा पड़ने की सूचना है। गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद दोबार मतदान के लिए फोनकर लोगों को बुलाया। इधर बिजलपुर में भी डेढ घंटा मशीन खराब रही।
11:05 AM
इंदौर: कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब
मतदान शुरू होने के साथ ही कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन के खराब होने की सूचना आने लगी। इसके चलते 15 मिनिट से ढाई घंटे तक मतदान रूका और मतदाता परेशान होते रहे। हालांकि अधिकांश स्थानों पर मशीन के ठीक होने के बाद वापस मतदान शुरू हुआ। इसके साथ ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत भी आई।
11:02 AM
इंदौर: ऑपरेशन से पहले वोट डालने आए
लोकतंत्र के महापर्व में हर कोई बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। इंदौर में एक बुजुर्ग हीरा लाल गौड़ का दो दिन बाद ऑपरेशन है। इससे पहले वो आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पोलिंग बूथ पहुंचे।
10:57 AM
रायसेन जिले की सांची सीट पर अब तक 5 प्रतिशत मतदान, जबकि सिलवानी में मात्र 3 फीसद ही वोट पड़े हैं। वहीं भोजपुर और उदयपुरा में अब तक 4-4 फीसद मतदान हुआ है।
10:56 AM
इन जिलों में इतना फीसद हुआ मतदान:
इंदौर जिले में पहले दो घंटे में 12 % मतदान हुआ है। इसके अलावा देवास में सुबह दस बजे तक 16 फीसद मतदान की खबर आ रही है। यहां 18 फीसद पुरुषों और 14 फीसद महिलाओं ने वोट डाला है।
10:55 AM
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मतदान के बाद हाथ का पंजा दिखाने का मामला गरमाता दिख रहा है। इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांता राव ने कहा कि हम इसकी जांच करवा रहे हैं।
10:49 AM
खंडवा में किन्नरों ने डाला वोट:
महिला, पुरुषों के अलावा थर्ड जेंडर भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। खंडवा में पलक और जोया नाम की किन्नर ने पहली बार वोट डाला।
10:43 AM
इटारसी: दीवार तोड़ने के बाद एक बूथ पर मतदान शुरू हुआ
नाला मोहल्ला छात्रावास मतदान केंद्र पर मतदाताओं की शिकायत के बाद दरवाजा छोटा होने के कारण एसडीएम एवं सीएमओ नगर पालिका ने दीवार तोड़कर व्यवस्था को दुरुस्त करवाया। इसके बाद यहां वोटिंग शुरू हुई।
10:40 AM
होशंगाबाद में पति पृथ्वीराज के साथ वोट देने पहुंचीं कलेक्टर प्रियंका दास। साथ में एसपी अरविंद सक्सेना भी रहे मौजूद।
10:38 AM
रायसेन में कलेक्टर ने डाला वोट:
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती एस प्रिया मिश्रा ने रायसेन के मतदान क्रमांक 122 कलेक्टोरेट कॉलोनी मे मतदान किया।
10:36 AM
छिन्दवाड़ा में कमलनाथ ने शिकारपुर मतदान केंद्र पहुँचकर वोट किया। उनके साथ उनके बड़े बेटे नकुल और बहू ने भी मतदान किया। कमलनाथ ने वोट डालने के ये दावा किया कि कांग्रेस 150 सीट आने का दावा किया है।
10:32 AM
सुबह दस बजे यहां इतना हुआ मतदान:
पेटलावद विधानसभा में 10 बजे तक 12 परसेंट मतदान हुआ, जिसमें 7 प्रतिशत महिला एवं पांच प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाला। थांदला विधानसभा में 12.5% मतदान हुआ, जिसमें 8% महिलाओं वहीं 4.5 पुरुषों ने वोट डाला। झाबुआ विधानसभा में सुबह दस बजे 10% मतदान हुआ, जिसमें 6% महिला एवं 4% पुरुषों ने अपने मताधिकार इस्तेमाल किया।
10:26 AM
मंदसौर में दुल्हन ने वोट डाला:
मन्दसौर के मतदान केंद्र क्रमांक 101 कार्यालय कृषि उपज मंडी समिति गोल चौराहा पर दुल्हन रूचि पिता राजेन्द्र मित्तल ने मतदान किया। रुचि की शादी इंदौर होना है। इंदौर निकलने से पूर्व रुचि अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुँची ओर अपने मत का प्रयोग किया। मतदान को लेकर मन्दसौर के मतदातओं में खासा उत्साह दिख रहा है।
10:05 AM
भोपाल: पोलिंग बूथ पर एसपी की बहस
मध्य विधानसभा के एक पोलिंग बूथ पर एसपी राहुल लोढ़ा की जबरदस्त बहस हुई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एसपी राहुल लोढ़ा फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
10:01 AM
नेपानगर की भाजपा प्रत्य़ाशी ने डाला वोट
नेपानगर की भाजपा प्रत्याशी मंजू दादू मोच के कारण लंगडाते हुए मतदान बूथ पर पहुंचीं। उन्होंने वोट डाला और लोगों से भी अपील की।
09:55 AM
देवास में भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पंवार ने आवास नगर में वोट डाला।
09:54 AM
भोपाल: भाजपा के पोलिंग एजेंट से प्रचार साम्रगी जब्त
भोपाल के सेंट मैरी पोलिंग बूथ के पास से पुलिस ने भाजपा के पोलिंग एजेंट से पार्टी की प्रचार सामग्री पकड़ी है। पोलिंग एजेंट बूथ के 200 मीटर के दायरे में प्रचार सामग्री लेकर खड़ा था। एक शख्स को पुलिस कस्टडी में लिया गया है।
Police seizes campaign material from BJP's polling agents from a polling booth in Saint Mary's, Bhopal as it was within 200 meters of a polling booth. One person taken to custody. #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/EvqxqyW4bv
— ANI (@ANI) 28 November 2018
09:50 AM
सीएम की पत्नी साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह ने भी वोट डाला।
09:50 AM
सीहोर में सीएम ने परिवार सहित डाला वोट:
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जैत में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वो सुबह साढ़े आठ बजे परिवार सहित मतदान केंद्र पहुंचे थे।
09:43 AM
भोपाल गोविंदपुरा विधानसभा : सीनियर सिटीजन और महिलाओं को अलग से कतार की व्यवस्था नहीं। गोविंदपुरा 250, 249 विद्यासागर मतदान केंद्र में व्यवस्थाओ को लेकर हुई जमकर बहस।
09:38 AM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में अपना वोट डाला। यहां पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव उनके खिलाफ कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे हैं। वोट डालने के बाद शिवराज सिंह ने कहा कि, मुझे 100 फीसद विश्वास है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। हमारा लक्ष्य 200 सीटों का है और लाखों कार्यकर्ता इस काम के लिए जुटे हुए हैं।
We’re 100% certain that BJP will form government with an absolute majority. We have set a target of 200 seats and our lakhs of volunteers are working to make it a reality: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan after casting his vote in Budhni #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/RNQMYXBFQs
— ANI (@ANI) 28 November 2018
09:33 AM
उज्जैन में खराबी के बाद दो ईवीएम बदली गई है। वहीं अलीराजपुर में 11 वीवीपैट, बुरहानपुर में पांच वीवीपैट और दो ईवीएम बदली गई हैं।
Two faulty EVMs in Ujjain have been replaced, 11 VVPAT machines in Alirajpur, 5 VVPAT and 2 EVMs in Burhanpur also replaced. #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/FAFVsyU5Co
— ANI (@ANI) 28 November 2018
09:31 AM
इंदौर की विधानसभा चार से महापौर मालिनी गौड़ के खिलाफ कांग्रेस के सुरजीत सिंह मैदान में उतरे हैं।
09:29 AM
विधानसभा चार से प्रत्याशी महापौर मालिनी गौड़ ने भी वोट डाला।
09:25 AM
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अपना वोट डाला।
Congress leader Kamal Nath after casting his vote in Chhindwara #MadhyaPradeshElections2018 pic.twitter.com/z5WozQVNA8
— ANI (@ANI) 28 November 2018
09:23 AM
इंदौर 5 नंबर विधानसभा : क्षेत्र के तिलक नगर स्कूल में ईवीम मशीन खराब , दूसरी लाए वो भी नहीं चल रही। कतार में खड़े लोग अब बिना वोट डाले ही घर लौट रहे हैं।
09:21 AM
खंडवा में भी सुबह से मतदान के लिए बूथों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र वर्मा ने भी सुबह मतदान किया।
09:19 AM
देवास में कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह ठाकुर अपना वोट डालने के लिए अपने वार्ड बिलावली पहुंचे हैं।
09:15 AM
इंदौर विधानसभा 1: शुरुआती पहले घन्टे भारी उत्साह कतारें लगी हैं। पुरुषों कि संख्या ज्यादा। प्रत्याशी संजय शुक्ला ने परिवार सहित पब्लिक स्कूल में वोट डाला।
कांग्रेस का आरोप पूरी छुट्टी की घोषणा के बावजूद सफाई कर्मियों की नहीं दी गई छुट्टी
09:15 AM
सिटी मजिस्ट्रेट सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
09:14 AM
सागर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 75 पर EVM में आई खराबी।
09:14 AM
खरगोन में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने किया पत्नी के साथ मतदान।
09:12 AM
उज्जैन। कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र वशिष्ठ ने परिवार के साथ किया मतदान।
09:11 AM
मतदान की प्रक्रिया को लेकर बच्चों में दिखी उत्सुकता।
09:10 AM
बुरहानपुर में दो जगह मतदान बूथों पर ईवीएम बिगड़ी।
09:08 AM
भोपाल में पहली बार वोट डालने वाले युवा भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
First time voters after casting their votes at a polling booth in Bhopal #MadhyaPradeshElections pic.twitter.com/9Tn9Mi7ySs
— ANI (@ANI) 28 November 2018
09:07 AM
मतदान की प्रक्रिया को लेकर बच्चों में दिखी उत्सुकता।
09:07 AM
भोपाल में पहली बार बच्चे भी पहुंच रहे हैं मतदान केंद्रों पर।
09:06 AM
09:03 AM
सागर के भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र जैन सपत्नीक वोट डालने पहुंचे।
09:01 AM
राजगढ़ के हराना में 8 बजे से पहले लगी मतदाताओं की भारी भीड़। मतदाताओं में भारी उत्साह।
09:00 AM
छिंदवाड़ा में मतदान से पहले शिकारपुर हनुमान मंदिर में कमलनाथ ने की पूजा। कमलनाथ के साथ नकुल नाथ और बहु सिमरन नाथ।
08:57 AM
सीहोर के प्राथमिक शाला भवन हाउसिंग बोर्ड में EVM मशीन में आई खराबी, कुछ समय के लिए रुका मतदान।
08:56 AM
बैरासिया के 257 मतदान केंद्र पर शुरू नहीं हो पाया मतदान।
08:54 AM
भोपाल में बैरासिया विधानसभा के इस्लाम नगर के मतदान केंद्र 149 / 257 पर ईवीएम में आई खराबी।
08:53 AM
इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में कांग्रेस प्रत्यशी मोहन सेंगर ने पत्नी के साथ वोट डाला
08:51 AM
छिंदवाड़ा में मतदान से पहले शिकारपुर हनुमान मंदिर में कमलनाथ ने की पूजा। कमलनाथ के साथ नकुल नाथ और बहु सिमरन नाथ।
सीहोर के प्राथमिक शाला भवन हाउसिंग बोर्ड में evm मशीन में आई खराबी, कुछ समय के लिए रुका मतदान।
08:51 AM
भोपाल में बैरासिया विधानसभा के इस्लाम नगर के मतदान केंद्र 149 / 257 पर ईवीएम में आई खराबी। मतदान केंद्र के बाहर लगी मतदाताओं की लगी लंबी कतार।
बैरासिया के 257 मतदान केंद्र पर शुरू नहीं हो पाया मतदान।
08:50 AM
इंदौर विस क्षेत्र क्रमांक 5 में भारतीय एकेडमी बूथ नंबर 63 में दो ईवीएम खराब हुई, 40 मिनट से मतदान रूका हुआ है, सेक्टर आफिसर भी परेशान
08:38 AM
रतलाम में पोलिंग शुरू होने के पहले ही लगी कतार। लोगों में उत्साह।
08:33 AM
सागर कलेक्टर और एसपी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
08:30 AM
ब्यावरा राजगढ़ के भाजपा उम्मीदवार 15 मिनट से वोट डालने का कर रहे हैं इंतजार, अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान
08:27 AM
कांता राव जी जहां वोट डालने गए वहां की मशीन नहीं चल रही थी 10 मिनट तक खड़े रहे
08:23 AM
कतार में खड़े होकर लोग कर रहे हैं मतदान का इंतजार, प्रत्याशी भी खड़े हैं कतार में
08:22 AM
सागर की सुरखी विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में आई खराबी, मॉक पोल में हो रहा है विलंब
08:16 AM
मास्टर ट्रेनर मनोज श्रीवास पहुंचे मौके पर
08:15 AM
भीकनगांव में मॉक पोल करने के दौरान बूथ नबर 70 पर मशीन ने बताई तकनीकी खराबी
08:14 AM
मास्टर ट्रेनर मनोज श्रीवास पहुंचे मौके पर
08:14 AM
भीकनगांव में मॉक पोल करने के दौरान बूथ नबर 65 पर मशीन ने बताई तकनीकी खराबी
08:09 AM
राजगढ़ में विधानसभा के उम्मीदवार पहुंचे मतदान करने के लिए मतदान केंद्र
08:00 AM
भोपाल की हुज़ूर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नरेश ज्ञानचंदानी वोट देने से पहले गुरु नानक दरबार पहुंचे, पाठ साहब का वाचन किया।
07:55 AM
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में शराब बांटने को लेकर विवाद, कांग्रेस प्रत्याशी अश्विन जोशी ने लगाया आरोप।
भारत
इंग्लैंड
स्टंप्स