Move to Jagran APP

MP Election 2018: अपॉइंटमेंट लेकर पहुंचिए वोट देने, नहीं लगना होगा लाइन में

Madhya Pradesh Elections 2018: चुनाव आयोग ने इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक नई पहल की है।

By Prashant PandeyEdited By: Published: Tue, 27 Nov 2018 08:36 AM (IST)Updated: Tue, 27 Nov 2018 08:36 AM (IST)
MP Election 2018: अपॉइंटमेंट लेकर पहुंचिए वोट देने, नहीं लगना होगा लाइन में
MP Election 2018: अपॉइंटमेंट लेकर पहुंचिए वोट देने, नहीं लगना होगा लाइन में

भोपाल। चुनाव आयोग ने इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक नई पहल की है। जिसमें मतदाता पहले से अपॉइंटमेंट लेकर बिना लाइन में लगे सीधे वोट दे सकेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने क्यू-लेस नाम का मोबाइल ऐप तैयार किया है। हालांकि यह सुविधा अभी केवल मध्य प्रदेश के चार प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में ही होगी। जिसमें हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों पर मतदाता ऐप के जरिए अपॉइंटमेंट लेकर सीधे वोट दे सकेंगे।

prime article banner

इस तरह करेगा काम

मतदाता को मोबाइल पर ईसीआई की क्यू-लैस नाम की ऐप डाउनलोड करना होगी। इसके बाद इसमें अपने वोटर कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद उसके लिए वोटिंग टाइम बताने वाला वाउचर स्क्रीन पर जनरेट होगा। मतदाता उसे मिले वोटिंग टाइम पर मतदान केंद्र पहुंचकर मोबाइल स्क्रीन पर वाउचर बीएलओ को दिखाएगा और इसके बाद बिना समय गंवाए वोट डाल सकेगा। इसकी तय अवधि आधे घंटे की रहेगी। यदि इस अवधि में मतदाता नहीं पहुंचता है तो उसे सामान्य मतदाता की तरह लाइन में लगकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करना होगा।

पहले भी हो चुका है प्रयोग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को सुविधा देने की रणनीति बनाई है। देश में क्यू लैस मतदान केंद्र बनाने का प्रयोग 2013 के विधानसभा चुनाव में हुआ था। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी इसे अजमाया गया। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 2014-15 के स्थानीय निकाय चुनाव के दौरान कटनी में इसका प्रयोग किया। इलेक्ट्रॉनिक पद्धति का इस्तेमाल सबसे पहले तमिलनाडु में हुआ था।

इंदौर जिले में 75 मतदान केंद्र क्यू लेस

देपालपुर : कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंबर-1 देपालपुर, प्राथमिक विद्यालय बिरगोदा, शामावि मुरखेड़ा, प्रावि भवन बड़ोलीहोज और माध्यमिक विद्यालय भवन कराड़िया।

इंदौर-1 : समग्र क्रांति स्कूल राधाकृष्ण नगर, सुंदरम पब्लिक हाई स्कूल कमरा नंबर 4, शा.प्रावि क्रमांक-33, किला मैदान, रॉयल स्कूल सावित्री कक्ष राजनगर, सेठ चुन्नीलाल ओंकारमल मारवाड़ी अग्रवाल धर्मशाला खजूरी बाजार।

इंदौर-2 : प्रावि भवन कमरा नंबर-2 कबीटखेड़ी, श्री हरि पब्लिक स्कूल नवीन और पुराना भवन सुंदर नगर एक्सटेंशन, न्यू मारथोमा स्कूल कमरा नंबर-2 स्कीम-114 पार्ट-1, सत्य साईं विद्या विहार स्कूल एबी रोड, सॉफ्टविजन कॉलेज विजयनगर, मदरलैंड इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल सुखलिया, मारथोमा चर्च स्कूल एचआईजी सुखलिया, मावि क्रमांक-8 काष्ठकला भवन परदेशीपुरा और श्रमिक विद्यापीठ नंदानगर।

इंदौर-3 : शासकीय संस्कृत महाविद्यालय सुभाष मार्ग रामबाग, कार्यालय उपायुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर संभाग-2 मोतीबंगला परिसर एमजी रोड, शा. हिंदी मावि एमटीएच कम्पाउंड, शा. मराठी मावि क्रमांक-17 बक्षी गली और शा. बालक मावि क्रमांक-40 सीआरपी लाइन।

इंदौर-4 : बालाजी गणेश मारवाड़ी उमावि नलिया बाखल क्रमांक-1 व 2, परसराम धर्मशाला लोधीपुरा, श्री भटेवरा समाज धर्मशाला लोधीपुरा, जांगड़ा पोरवाल समाज धर्मशाला उदापुरा, वैष्णव कन्या उमावि गुमाश्ता नगर, गुरुकुल विद्या निकेतन द्वारकापुरी, उषाराजे मांगलिक परिसर उषानगर, शा. मालव कन्या विद्यालय एमओजी लाइन और मालव कन्या उमावि मोती तबेला।

इंदौर-5 : जैन दिवाकर कॉलेज न्यू पलासिया, उमावि तिलकनगर, लिटिल एंजिल कॉन्वेंट स्कूल वंदना नगर, राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण शाला वैभव नगर, कर्नाटका विद्या नगर कनाड़िया रोड, सेवंथ डे एडवांटिस्ट हायर सेकंडरी स्कूल वैभव नगर, अग्रवाल पब्लिक स्कूल भिचौली मर्दाना, शा. कन्या प्रावि क्रमांक-37 मूसाखेड़ी और मसीही कन्या कॉन्वेंट हाई स्कूल रेसीडेंसी क्लब रोड पंचशील नगर।

महू : बॉयज हाई स्कूल हरिफाटक कमरा नंबर 1 व 2, माबावि भवन कमरा 1, 2 व 3 महूगांव, नवीन उमावि कमरा नंबर 1, धार नाका, शा. उमावि भवन कमरा नंबर 2, 5 व 6 धार नाका।

राऊ : शा. कन्या उमावि कमरा नंबर 1, 2, 3, 4 व 5 राऊ, शा. कमावि कक्ष 1, 2 व 4 राऊ, शा. कप्रावि कक्ष 1 व 4 राऊ।

सांवेर : मावि भवन पंचोला, प्रावि भवन पुराना बरदरी, प्रावि भवन निगनोटी, शा. मावि अरंडिया, प्रावि भवन खेमाना, प्रावि भवन मुंडला जैतकरण, प्रावि भवन शाहदा, प्रावि भवन कायस्थखेड़ी, मावि भवन सिमरोड़ और प्रावि भवन राजोदा।

ऐसे तय होगी मतदान के लिए प्राथमिकता

1- दिव्यांग मतदाता

2- गर्भवती मतदाता

3- ई-क्यू लैस पंजीकृत मतदाता

4- सामान्य टोकन प्राप्त मतदाता

5- बिना टोकन सामान्य मतदाता। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.