Move to Jagran APP

Jharkhand Assembly Election 2019: यहां हर तरफ भगवा, हुजूम देख गदगद हुए रघुवर; जानें हजारीबाग में कितनी मजबूत है भाजपा

भाजपा के लिए है बेहतर संभावनाओं वाले इलाके में सीएम ने हजारीबाग से जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे चरण का श्रीगणेश किया है। उत्तरी छोटानागपुर की 23 विधानसभा क्षेत्रों को वे कवर करेंगे।

By Alok ShahiEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 08:54 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 09:02 PM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: यहां हर तरफ भगवा, हुजूम देख गदगद हुए रघुवर; जानें हजारीबाग में कितनी मजबूत है भाजपा
Jharkhand Assembly Election 2019: यहां हर तरफ भगवा, हुजूम देख गदगद हुए रघुवर; जानें हजारीबाग में कितनी मजबूत है भाजपा

जोहार यात्रा से प्रदीप सिंह। Jharkhand Assembly Election 2019 संताल परगना और कोल्हान प्रमंडल के मैराथन दौरे के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास के जोहार जन आशीर्वाद रथ का पहिया उत्तरी छोटानागपुर की ओर मुड़ चुका है। यह प्रमंडल भाजपा के लिए बेहतर संभावनाएं समेटे हुए है। सोमवार को हजारीबाग से जब यात्रा की शुरूआत हुई तो इसकी झलक भी मिली। यात्रा बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र तक गई और इस दौरान समर्थकों व कार्यकर्ताओं का ऐसा हुजूम उमड़ा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास प्रफुल्लित नजर आए। हजारीबाग में लगभग दो हजार बाइक सवार कार्यकर्ता यात्रा के साथ चल रहे थे।

loksabha election banner

शुरूआत कोर्रा से होनी थी, लेकिन उससे पहले ही सड़क पर जाम की स्थिति थी। सदर विधायक मनीष जायसवाल और प्रमंडल चुनाव प्रभारी भी रथ पर सवार थे। लाखे में मुस्लिम समाज के लोग भी स्वागत में पुष्पवर्षा को खड़े थे। लोगों का उत्साह इस कदर हावी था कि सुरक्षा में लगे पुलिस पदाधिकारियों के पसीने छूट रहे थे। मुख्यमंत्री उत्तरी छोटानागपुर के 23 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से सीधे संपर्क करेंगे।

मंगलवार को अल्पविराम के बाद बुधवार को बंगाल की सीमा से सटे वामदल एमसीसी के गढ़ निरसा से सीएम हुंकार भरेंगे। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से भाजपा के सर्वाधिक विधायक जीतते हैं। इस दफा चुनौती सीटों के दायरे को बढ़ाने की होगी। इसके अलावा प्रत्याशियों की अधिक दावेदारी के बीच सबसे फिट को चुनना भी टास्क होगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास के स्वागत के दौरान कई स्थानों पर स्थानीय नेताओं द्वारा चेहरा चमकाने की होड़ भी नजर आई।

उत्तरी छोटानागपुर का सियासी समीकरण

  1. कुल विधानसभा सीटें - 23
  2. भाजपा के पास सबसे ज्यादा 15 सीटें, सहयोगी आजसू के पास रही रामगढ़ सीट फिलहाल रिक्त।
  3. दो सीट कांग्रेस, तीन सीट झामुमो (मांडू का विधायक निलंबित, एक सीट भाकपा माले और एक मासस।

फोकस स्थिर सरकार पर, विपक्षी दलों को कोसा

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी सभाओं का फोकस स्थिर सरकार की कामयाबी के इर्दगिर्द रख लोगों से फिर से सरकार बनाने को आशीर्वाद मांगा। कहा, वे कामकाज का हिसाब देने आए हैं। विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए बोले, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी व अन्य झारखंड नामधारी पार्टियों ने राज्य में गठबंधन की राजनीति कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। यहां के संसाधनों को लूटा। आदिवासियों को विकास के नाम पर सपने दिखाते रहे। राज्य गठन के बाद कांग्रेस ने कभी भी स्थिर सरकार रहने नहीं दी। 2014 के बाद आपने एक स्थिर और मजबूत सरकार दी। जनादेश के बाद वर्तमान सरकार ने झारखंड के विकास को और यहां के लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भरपूर प्रयास किया। उन्हीं प्रयासों को बताने समक्ष आया हूं क्योंकि आप ही हमारे मालिक हैं। 

वंशवाद को नकारने वालों को नमन

रघुवर दास ने कहा कि देश की जनता ने वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति करने वाली कांग्रेस को नकार कर देश का नेतृत्व एक गरीब परिवार के व्यक्ति को दिया और उन्हें प्रधानमंत्री बनाया। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी देश की अन्य पार्टियों ने ठगबंधन बनाकर भ्रमित करने की भरपूर कोशिश की लेकिन विकास की राजनीति करने वाली भाजपा को 2014 से भी प्रचंड बहुमत 2019 में दिया और मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार का गठन हुआ। झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांंग्रेस के शासनकाल में राज्य के 30 लाख घर बिजली से वंचित थे। हमने इन 5 वर्ष में 30 लाख घरों तक बिजली पहुंचाई।

सीएम ने कहा कि हजारीबाग समेत पूरे झारखंड में सड़कों का जाल बिछाया, महिलाओं को धुआं से मुक्ति देने के लिए उज्ज्वला योजना से आच्छादित किया गया। राज्य के 40 लाख परिवार योजना का लाभ ले चुके हैं, 3 लाख अन्य परिवारों को भी योजना से जल्द जोड़ा जाएगा। यहां की जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान कर आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है। राज्य के 2 करोड़ 85 लाख परिवार इस योजना से जुड़ चुके हैं।

सीएम ने कहा कि मेरा अनुरोध है जो इस योजना का लाभ अब तक नहीं ले पाए वे अपना गोल्डन कार्ड निशुल्क बनवा लें और अपने परिवार को 5 लाख की स्वास्थ्य बीमा से सुरक्षित करें। किसानों की समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना से अब तक 26 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं। किसानों को योजना की पहली किस्त मिल चुकी है। दूसरी किस्त दीपावली से पूर्व किसानों को देंगे। इस तरह हर क्षेत्र में हमने कार्य करने का प्रयास किया है ताकि राज्य की जनता लाभान्वित हो सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.