Move to Jagran APP

Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting : ईचागढ़ के 31 उम्मीदवारों की तकदीर ईवीएम में कैद, नक्‍सली के माता-पिता ने भी डाले वोट

Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting. झारखंड व‍िधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में ईचागढ़ क्षेत्र में 67.09 फीसद वोट डाले जा रहे हैं। यहां 31 प्रत्‍याशी मैदान में हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Published: Thu, 12 Dec 2019 08:45 AM (IST)Updated: Thu, 12 Dec 2019 03:22 PM (IST)
Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting : ईचागढ़ के  31 उम्मीदवारों की तकदीर ईवीएम में कैद, नक्‍सली के माता-पिता ने भी डाले वोट
Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting : ईचागढ़ के 31 उम्मीदवारों की तकदीर ईवीएम में कैद, नक्‍सली के माता-पिता ने भी डाले वोट

जमशेदपुर, जेएनएन।  Jharkhand Election 2019 Phase 3 Voting झारखंड  विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान संपन्‍न हो गया। इसी के साथ कुल 31 उम्मीदवार की किस्‍मत मतदाताओंं ने लिख दी। यहां 67.09 फीसद वोट पड़े। यहां  एक महिला उम्मीदवार भी हैं। तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए कोल्हान प्रमंडल की एकमात्र सीट पर सबसे अधिक 31 उम्मीदवार मैदान में है, जिनमें 12 निर्दलीय उम्मीदवार भी है।  इन 31 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2, 60, 035 मतदाताओं ने किया।  इनमें 1, 33, 010 पुरुष, 1, 27, 024 महिला व चार अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए ईचागढ़ में कुल 337 मतदान केंद्र बनाए गए ।

loksabha election banner

कपाली के बंधुगोड़ा मतदान केंद्र पर अभी भी मतदाताओं की है जबरदस्त भीड़। मतदाताओं में महिलाएं सबसे आगे। यह इलाका मुस्लिम बहुल है।

इन मतदान केंद्रों पर अपनाई गई टोकन प्रणाली

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13 मतदान केंद्रों में क्यु  मैनेजमेंट सिस्टम के तहत टोकन प्रणाली अपनाई गई ।

1अपग्रेडेड मिडिल स्कूल तमोलिया ईस्ट पार्ट

2अपग्रेडेड मिडिल स्कूल तमोलिया वेस्ट पार्ट

3 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल बंधु घोड़ा नॉर्थ साइड

4 अलकबीर पॉलिटेक्निक कव्वाली लेफ्ट साइड

5अलकबीर पॉलिटेक्निक कव्वाली राइट साइड

6अलकबीर पॉलिटेक्निक कपाली ईस्ट पार्ट

7अल कबीर पॉलिटेक्निक कव्वाली मिडल पार्ट

8अलकबीर पॉलिटेक्निक कपाली वेस्ट पार्ट

9मिडिल स्कूल कपाली ईस्ट लेफ्ट साइड

10अपग्रेडेड मिडिल स्कूल कपाली वेस्ट पार्ट

11अपग्रेडेड मिडिल स्कूल कपाली नार्थ पार्ट

12 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल कपाली साउथ पार्ट

13 अपग्रेडेड मिडिल स्कूल कपाली मिडिल साइड।

इन मतदान केंद्रों में बैठने के लिए बैंच, डेस्क आदि की व्यवस्था की गयी  एवं टोकन वेंडिंग मशीन भी इन केंद्रों पर उपलब्ध किया गया   जिससे मतदाताओं को टोकन प्रणाली का उपयोग करते हुए उनको समय से मतदान के लिए सुविधा उपलब्ध कराई गई।

ईचागढ मतदान अपडेट

  • 01:00 बजे तक-  56.01 फीसद

हेंसाकोचा में अबतक नहीं पहुंचे एक भी मतदाता

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मध्य विद्यालय हैंसाकोचा बूथ संख्या 222 में अभीतक एक भी मतदाता मतदान केंद्र नही पहुंचे हैं। यहां कुल मतदाता 654 है। उधर,मध्य विद्यालय हैंसाकोचा बूथ संख्या 223 में कुल 613 मतदाता में केवल 4 मतदाताओं ने मतदान किया है।

नक्‍सली के माता-पिता ने डाले वोट

वोट गिराने के बाद स्‍याही लगी अंगुली दिखाते नक्‍सली महाराज प्रमाणिक के माता-पिता। 

कुख्‍यात नक्सली महाराज प्रमाणिक के माता-पिता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महाराज प्रमाणिक के दस्‍ते ने हाल के दिनों में भी कई नक्‍सली वारदात को अंजाम दिया है। उसके माता-पिता का कहना है कि बेटे ने जो भी राह पकड़ी हो, उनकी लोकतंत्र में गहरी आस्‍था है और उन्‍होंने झारखंड की बेहतरी के लिए वोट किया है। 

ईचागढ़ में 11 बजे तक मतदान

  • 33.44 प्रतिशत

बूथ संख्‍या 219 राका का मतदान टेंट में हो रहा है। यहां सवा दस बजे तक 33 मत पड़े हैं। 

रिलोकेट बूथों पर मतदाता नदारद

रिलोकेट बूथों पर मतदाताओं की उपस्थिति नदारद है। मध्‍य विद्यालय पालना में चार रिलोकेट बूथ बनाए गए। इनमें दो पर सुबह 10 बजे तक मतदान शून्‍य रहा। 222 हेंसाकोचा पूर्वी भाग पर 654 वोटर हैं। यहां 10 बजे तक शून्‍य मत गिरे। 223 हेंसाकोचा पूर्वी पर 613 वोटर हैं जबकि वोट मात्र तीन गिरे। इसी तरह 219 राका में 833 वोटर हैं जबकि वोट गिरे मात्र 38। 220 टुरू में ईवीएम खराब होने की वजह से सुबह 10 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया।  

  • ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक14.11 फीसद मतदान हुआ है। कहीं से किसी तरह की अप्रिय वारदात की सूचना नहीं है। नक्‍सल प्रभावित कुकड़ू इलाके में भारी सुरक्षा बंदोवस्‍त के बीच मतदान हो रहा है। 
  • कुकडू प्रखंड के बूथ संख्‍या 27 एवं 28 में कमरे की खिड़की खोले बगैर मतदान कराने की वजह से लोगों को मतदान में दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत की है। 
  • कुकडू प्रखंड के बूथ संख्‍या 27 एवं 28 में मतदान के लिए कतार में खड़े लोग। 
  • बूथ संख्या 261 लावताड़ा में ईवीएम दुरूस्‍त होने के बाद  मतदान  शुरू हो गया है। लोग उत्‍साहपूर्वक वोट डाल रहे हैं। 
  •  बूथ संख्या 261 लावताड़ा में ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग बंद होने की खबर है। यहां वोटर कतार में लगकर ईवीएम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। 
  • ईचागढ़ विस में मतदाताओं की कुल संख्या - 260035
  • महिला मतदाता- 127021
  • पुरुष मतदाता- 133010 
  • आज मतदाताओं की बारी  
  • ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। 2014 के विधानसभा चुनाव की तरह ही इस बार भी चांडिल प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के छह संवेदनशील  बूथों का स्थान परिवर्तित किया गया है। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान खूब चलाया है।  सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
  • कुल 31 प्रत्याशी मैदान में
  • ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 31 उम्मीदवार दम आजमा रहे हैं। इनमें एक महिला उम्मीदवार भी हैं। यह कोल्हान प्रमंडल की एकमात्र सीट है जहां सबसे अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव लडऩे वालों में विभिन्न दलों के 19 और निर्दलीय 12 उम्मीदवार शामिल है।
  • ईचागढ़ से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार
  • साधु महतो भाजपा से, सविता महतो झामुमो से, हरेलाल महतो आजसू से, अरविंद सिंह निर्दलीय, धनेश्वर महतो बसपा से, विनोद राय झाविमो से, अग्नि वर्धन सिंह शिवसेना से, अंबुज कुमार नागरिक अधिकार पार्टी से, असीम कुमार ऐहरा नेशनल पार्टी से, डोमन चंद्र माझी आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से, निर्मल कुमार महतो राष्ट्रीय इंडिपेंडेंट मोर्चा से, नेपाल किस्कू सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया, प्रवेश कुमार रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से, बनु सिंह सरदार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, लोहिया से, ब्यासदेव महतो आमरा बंगाली से, रंजीत महतो ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से, विजय महतो लोक जनशक्ति पार्टी से, शेख आखिरूद्दीन झारखंड पार्टी नरेन से, शैलेंद्र महतो जनता दल यूनाइटेड से, संतोष कुमार भारतीय आजाद सेना से और निर्दलीय उम्मीदवारों में आनंद गोप, कियाम हुसैन, गुरुपद महतो, जगदीश चंद्र महतो, जितेंद्र ठाकुर, नारायण चंद्र गोप, प्रमोद कुमार सिंह, विष्णु कालिंदी, लेखनाथ निषाद, शैलेश कुमार सिंह, और समर कुमार शामिल हैं।
  • 260035 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
  •  ईचागढ़ विस क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 31 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला गुरुवार को 260035 मतदाता करेंगे। इनमें 133010 पुरुष, 127024 महिला व चार अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए ईचागढ़ में कुल 337 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बुधवार शाम तक मतदान संपन्न कराने के लिए सभी मतदानकर्मी कलस्टर पहुंच चुके थे। मंगलवार को सुदूरवर्ती व संवेदनशील 157 मतदान केंद्रों के मतदानकर्मियों को ईवीएम-वीवीपैट व मतदान के दौरान उपयोग में आने वाले अन्य सामग्रियों के साथ रवाना किया गया था, जबकि बुधवार को बाकि बचे सभी केंद्रों के लिए मतदानकर्मी रवाना किए गए।
  • ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र एक नजर में
  • मतदाताओं की संख्या - 26003
  • महिला मतदाता - 127021
  • पुरुष मतदाता - 133010
  • अन्य मतदाता - 04
  • मतदान केंद्रों की संख्या - 337
  • महिला मतदान केंद्र 1
  • 1. मतदान केंद्र संख्या 206 उच्च विद्यालय चांडिल, पूर्वी भाग
  • आदर्श मतदान केंद्र 3
  • 1. मतदान केंद्र संख्या 26 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुकड़ू, पूर्वी भाग
  • 2. मतदान केंद्र संख्या 106 मध्य विद्यालय गोरांगकोचा, दक्षिणी भाग और
  • 3. मतदान केंद्र संख्या 169 उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, दक्षिणी भाग।
  • मध्‍य विद्यालय चौका में मतदान के लिए कतार में लगी महिलाएं। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.