रांची, जेएनएन। Jharkhand Assembly election 2019 मोरहाबादी स्टेडियम से तीसरे चरण चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। रांची जिला अंतर्गत पांच विधानसभाओं के विभिन्न कलस्टरों में 2039 पोलिंग पार्टियों को वाहनों से रवाना किया जा रहा है। साथ में सेक्टर मजिस्ट्रेट उन्हें एस्कॉर्ट करते हुए क्लस्टर तक जाएंगे। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे डीडीसी और एसडीओ की देख-रेख में पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री के साथ मोरहाबादी मैदान की तरफ जा रहे हैं।
#TeamRanchi is all set for 3rd round of voting.
Polling parties being dispatched to their respective clusters for tomorrow's voting.
Ranchi, Kanke, Hatia, Silli & Khijri ACs will vote on 12.12.2019. @ceojharkhand@SpokespersonECI#GoVoteRanchi #RanchiVotes#VoteParv pic.twitter.com/XPbCGTvF4F
— DC Ranchi (@DC_Ranchi) December 11, 2019
मौके पर हेल्थ चेकअप की भी व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर उनके बदले दूसरे चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्रों पर भेजा जा सके। गेट की दूसरी तरफ हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई है, जहां चुनाव संबंधित परेशानी होने पर जानकारी प्राप्त कर सकें।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप