Move to Jagran APP

Deoghar Assembly Election 2019 Result: नारायण ही बाबा वैद्यनाथ के दास, देवघर से दूसरी बार बने विधायक

Deoghar Assembly Election Result 2019 LIVE देवघर के विधायक और भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने सोमवार सुबह बाबा वैद्यनाथ के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। फिर पान खाकर जतरा बनाया।

By MritunjayEdited By: Published: Mon, 23 Dec 2019 07:17 AM (IST)Updated: Mon, 23 Dec 2019 08:47 PM (IST)
Deoghar Assembly Election 2019 Result: नारायण ही बाबा वैद्यनाथ के दास, देवघर से दूसरी बार बने विधायक
Deoghar Assembly Election 2019 Result: नारायण ही बाबा वैद्यनाथ के दास, देवघर से दूसरी बार बने विधायक

देवघर, जेएनएन। देवघर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए बाबा वैद्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी नारायण दास को आशीर्वाद दिया है। दास ने राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान को 2, 624 मतों के अंतर से पराजित किया। अब अगले पांच साल तक नारायाण देवघर की जनता का दास बनकर सेवा करेंगे।

loksabha election banner

देवघर विधानसभा क्षेत्र में ही विश्वप्रसिद्ध बाबा वैद्यनाथ का मंदिर है। कहा जाता है कि यहां का जो विधायक होता है वह बाबा वैद्यनाथ का भी प्रतिनिधि होता है। बाबा का जिसे आशीर्वाद मिलता है वह देवघर का विधायक बनता है। भाजपा प्रत्याशी नारायण दास देवघर से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। वे पहली बार 2014 में भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। झारखंड विधानसभा चुनाव- 2019 के अंतिम चरण में 20 दिसंबर को देवघर में मतदान हुआ। सोमवार को सुबह मतगणना शुरू हुई तो नारायण दास आगे चले रहे थे। लेकिन, बाद में वे राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान से पिछड़ गए। दोपहर बाद नारायण दास ने करीब-करीब हार मान ली। वे देवघर स्थित मतगणना हॉल से बाहर निकल गए। लेकिन, अंत में भाजपा के नारायण दास को जीत मिली। 

सोमवार सुबह नारायण दास ने बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद पान खाकर जतरा बनाया। फिर मतगणना हॉल में पहुंचे। 

1 CHANDRASHEKHAR RAJAK Bahujan Samaj Party 3265 4 3269 1.4
2 NARAYAN DAS Bharatiya Janata Party 95140 351 95491 41.01
3 NIRMALA BHARTI Jharkhand Vikas Morcha (Prajatantrik) 9919 51 9970 4.28
4 SANTOSH PASWAN AJSU Party 4514 14 4528 1.94
5 SURESH PASWAN Rashtriya Janata Dal 92283 584 92867 39.88
6 GOVIND DAS Janata Dal (United) 2570 6 2576 1.11
7 NAKUL DAS All India Forward Bloc 1266 0 1266 0.54
8 BAJRANGI MAHTHA Lok Jan Shakti Party 6382 12 6394 2.75
9 BASANT KUMAR ANAND Bahujan Mukti Party 3060 2 3062 1.31
10 MAHESH KUMAR SUMAN Bhartiya Dalit Party 1555 1 1556 0.67
11 SHAMBHU TURI Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) 2492 1 2493 1.07
12 GONDA LAL DAS Independent 4012 0 4012 1.72
13 NOTA None of the Above 5367 14 5381 2.31
  Total   231825 1040 232865  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.