Move to Jagran APP

Jharkhand Assembly Election 2019: दिल्‍ली से वापस लौटे CM रघुवर दास-गिलुवा, सीटिंग विधायकों के टिकट कटने पर सफाई Political Updates

Jharkhand Assembly Election 2019 गिलुवा ने कहा कि टिकट कटने में प्रदेश टीम की कोई भूमिका नहीं होती। प्रदेश चुनाव समिति अनुशंसा करती है और उस पर निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति करती है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 08:42 AM (IST)Updated: Mon, 11 Nov 2019 11:11 AM (IST)
Jharkhand Assembly Election 2019: दिल्‍ली से वापस लौटे CM रघुवर दास-गिलुवा, सीटिंग विधायकों के टिकट कटने पर सफाई Political Updates

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो।  Jharkhand Assembly Election 2019  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा और मुख्यमंत्री टिकटों की घोषणा होने के बाद रविवार रात दिल्ली से वापस रांची लौट आए। रांची एयरपोर्ट पर पर मीडिया से गिलुवा ने बातचीत भी की और विधायकों के टिकट कटने पर प्रदेश इकाई की ओर से सफाई भी दी। गिलुवा ने कहा कि प्रदेश टिकट कटने में प्रदेश टीम की कोई भूमिका नहीं होती। प्रदेश चुनाव समिति सिर्फ अनुशंसा करती है और उस पर निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति करती है। कहा, हमने विभिन्न माध्यमों से चयनित सूची केंद्रीय टीम को सौंप दी थी, निर्णय उनका है। यह पूछने पर कि बाकी सीटों पर पर कब घोषणा होगी कहा, पांच चरणों में चुनाव होने हैं, जल्द ही बाकी प्रत्याशियों की घोषणा होगी। सरयू राय और नीलकंठ सिंह मुंडा जैसे लोग क्या सेफ जोन में हैं पूछने पर कहा कि भाजपा में सभी सेफ हैं।

loksabha election banner

कई दलों के नेता आजसू के संपर्क में : सुदेश

कई दलों के नेता आजसू के संपर्क में हैं। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने इसे स्वीकार करते हुए रविवार को कहा कि पार्टी फिलहाल स्थायी विश्वास के साथ ही आगे बढऩा चाहती है। पार्टी पहले अपने नेताओं पर ही विश्वास करेगी। उनके अनुसार, पार्टी में पहले ही तय हो जाता है कि चुनाव में प्रत्याशी कौन होगा। वर्तमान विधानसभा चुनाव के लिए भी उनका उम्मीदवार लगभग तय है। सुदेश ने एक सवाल पर यह भी कहा कि पार्टी ने भाजपा के साथ संयुक्त रूप से कोई चेहरा अभी तय नहीं किया है। इसपर कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार में रहते हुए भी पार्टी कई मुद्दों पर विपक्ष से अधिक मुखर रही।

जदयू आज जारी करेगा उम्मीदवारों की पहली सूची

प्रदेश जदयू सोमवार को पहले चरण की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करेगा। पार्टी ने फिलहाल दस सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, तीन सीटों पर दूसरे दलों के उन नेताओं से बातचीत चल रही है, जिन्हें टिकट नहीं मिल पाया है। इधर, पार्टी ने सोमवार को दूसरे चरण की 20 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची तय करने के लिए जमशेदपुर में बैठक बुलाई है। इसमें पार्टी के प्रभारी रामसेवक सिंह भी उपस्थित रहेंगे। पार्टी ने कोल्हान प्रमंडल में तीन सीटों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया है। घाटशिला से डा. अमित कुमार सिंह, खरसावां से जिला पार्षद कुंवर सिंह बानरा तथा मझगांव से प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू स्वयं चुनाव लड़ेंगे।

नए समझौते में फिट नहीं बैठ रहीं गीताश्री, बलमुचु भी आउट

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जहां सीनियर नेताओं पर दांव खेला है वहीं कई सीनियर निपट भी गए हैं। यह बात पूरी तरह साफ हो चुका है कि पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव को सिसई से टिकट नहीं मिलने जा रहा है। यह सीट झामुमो के कोटे में जा रही है। इसी कारण से उन्होंने रांची के मांडर से भी लडऩे के लिए आवेदन दिया था। उन्हें यह सीट मिलने की संभावना भी कम दिख रही है। हालांकि उनकी ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसी तरह से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुुचु भी फंसते दिख रहे हैं। उनकी पसंदीदा सीट घाटशिला झामुमो के कोटे में जा रही है। इस सीट को कांग्रेस के खाते में रहने देने के लिए बलमुचु ने हेमंत सोरेन से अलग से बात भी की थी लेकिन इसका कोई नतीजा निकलता नहीं दिख रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.