Move to Jagran APP

बड़े बदलाव के बाद कांग्रेस भी हुई सक्रिय, सोनिया ने बनाई चुनाव प्रचार अभियान और चुनाव कमेटी

हरियाणा कांग्रेस में बड़े बदलाव के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा में चुनाव कमेटी और चुनाव प्रचार अभियान कमेटी का गठन कर दिया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 09:16 AM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 05:30 PM (IST)
बड़े बदलाव के बाद कांग्रेस भी हुई सक्रिय, सोनिया ने बनाई चुनाव प्रचार अभियान और चुनाव कमेटी
बड़े बदलाव के बाद कांग्रेस भी हुई सक्रिय, सोनिया ने बनाई चुनाव प्रचार अभियान और चुनाव कमेटी

जेएनएन, नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी भी तेज गति से होने लगी हैं। राज्य कांग्रेस में बड़े बदलाव के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा में चुनाव कमेटी और चुनाव प्रचार अभियान कमेटी का गठन कर दिया है।

loksabha election banner

सैलजा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते चुनाव कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है। उनके साथ 20 वरिष्ठ नेताओं को जोड़ा गया है। इसके अलावा अहीरवाल के प्रमुख नेता कैप्टन अजय यादव को चुनाव प्रचार अभियान कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। कैप्टन के साथ जहां पूर्व विधायक दिलू राम बाजीगर को कमेटी का संयोजक बनाया गया है। 25 अन्य नेताओं को भी बतौर सदस्य इस कमेटी में शामिल किया गया है।

सैलजा के साथ चुनाव कमेटी में विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अशोक तंवर, विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, पूर्व मंत्री एचएस चड्ढा, कैप्टन अजय यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फूलचंद मुलाना, विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादयान, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप शर्मा, पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक आनंद सिंह डांगी, करण सिंह दलाल, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, आफताब अहमद, शादी लाल बतरा, बजरंग दास गर्ग, विधायक जयबीर बाल्मीकि और जयपाल सिंह लाली को सदस्य बनाया गया है। इस कमेटी में हुड्डा समर्थकों का ही दबदबा है। दो सदस्यों को छोड़ दें तो बाकी सभी हुड्डा समर्थक हैं।

कैप्टन अजय यादव के साथ चुनाव प्रचार अभियान कमेटी में संयोजक पद पर दिलूराम बाजीगर भी हुड्डा समर्थक हैं। इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, किरण चौधरी, डॉ.अशोक तंवर, रणदीप सिंह सुरजेवाला,एसी चौधरी, फूलचंद मुलाना,कुलदीप बिश्नोई, कुलदीप शर्मा, दीपेंद्र हुड्डा, रणजीत सिंह, आजाद मोहम्मद, गीता भुक्कल, चक्रवती शर्मा,धर्मपाल मलिक,श्रुति चौधरी,अनीता यादव,जयवीर बाल्मीकी, उदयभान, धर्मबीर गाबा,पंडित रामलीलाल, परमवीर सिंह, शमशेर सिंह गोगी, अनिल धंतोड़ी,रणजीता मेहता को इस कमेटी में शामिल किया गया है।

युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष सहित सेवादल के एक प्रतिनिधि भी इस कमेटी में शामिल रहेंगे। सूत्रों के अनुसार अभी और भी कमेटी घोषित की जानी हैं। सोनिया गांधी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पहले ही चुनाव प्रबंधन कमेटी का चेयरमैन घोषित कर चुकी हैं। सूत्र बताते हैं कि किरण चौधरी को अगले कुछ दिनों में चुनाव घोषणा पत्र कमेटी का चेयरपर्सन बनाया जा सकता है। बता दें कि मंगलवार दिन में प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम हुड्डा के बीच इन्हीं दो कमेटियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.