Move to Jagran APP

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के तीन साथी भाजपा में शामिल

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने केतन, अमरीश और श्वेता को केसरिया खेस पहनाकर भाजपा में शामिल किया।

By Jagran News NetworkEdited By: Published: Sat, 18 Nov 2017 09:08 PM (IST)Updated: Sat, 18 Nov 2017 09:17 PM (IST)
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के तीन साथी भाजपा में शामिल
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के तीन साथी भाजपा में शामिल

शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के तीन और साथी केतन पटेल, अमरीश पटेल और श्वेता पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। केतन ने हार्दिक पर आंदोलन के नाम पर पैसा बनाने का आरोप लगाया है।

loksabha election banner

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने केतन, अमरीश और श्वेता को केसरिया खेस पहनाकर भाजपा में शामिल किया। केतन ने कहा कि हार्दिक के लिए आरक्षण अब मुद्दा नहीं रह गया है। टिकट पाना ही उनका लक्ष्य बन गया है। सेक्स सीडी पर केतन ने कहा कि निजता पर हमला बताकर हार्दिक खुद इसके सही होने की बात मान रहे हैं।

केतन ने बताया कि 26 अगस्त 2015 को जीएमडीसी मैदान पर हुई हिंसा के लिए दिनेश बामणिया जिम्मेदार हैं। दिनेश ने ही मंच से पाटीदार कार्यकर्ताओं को फोन करके हिंसा फैलाने के लिए कहा था। महिला नेता श्वेता पटेल ने पाटीदार आंदोलन पर मुद्दे से भटकने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी एक पार्टी को सत्ता में लाने के लिए आंदोलन नहीं किया गया था, आरक्षण आंदोलन अब धन संग्रह कार्यक्रम बन गया है।

उपमुख्यमंत्री ने किया शक्ति प्रदर्शन

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा से उम्मीदवार बनने के बाद पाटीदार संकलन समिति के बैनर तले मेहसाणा में शक्ति प्रदर्शन किया। गत दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां रोड शो किया था।

पाटीदारों का कांग्रेस को अल्टीमेटम

कांग्रेस ने पाटीदार आंदोलनकारियों को दिल्ली बुलाकर मिलने का समय नहीं दिया। इसके बाद पाटीदार नेता दिनेश बामणिया ने कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। शनिवार को वड़ोदरा पहुंचे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने उनसे एयरपोर्ट पर ही मुलाकात की, लेकिन टिकट और पाटीदारों के समर्थन को लेकर पेंच फंस गया है।

टिकट कटने पर जताई नाराजगी

भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित होने के साथ ही नेताओं की नाराजगी भी सामने आने लगी है। पूर्व मंत्री और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आइके जडेजा ने वढवाण सीट से टिकट की दावेदारी जताई थी। उन्होंने कहा कि 2012 में उन्हें संगठन का काम करने को कहा गया था जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा से निभाया। इस बार समर्थकों को टिकट की उम्मीद थी, लेकिन प्रथम सूची में किसी और को प्रत्याशी बनाने से समर्थक नाराज हैं।

फिल्म पद्मावती और गोचरभूमि विवाद को लेकर राजपूत पहले ही आगबबूला हैं, अब जडेजा के टिकट की चिंता ने उनकी नाराजगी बढ़ा दी है। समर्थक चाहते हैं कि जडेजा को ध्रांगध्रा से प्रत्याशी बनाया जाए। भाजपा ने वढवाण से विधायक वर्षा दोशी के स्थान पर धनजी पटेल को उम्मीदवार बनाया है। धनजी एक नामी उद्यमी हैं और उनके यहां आयकर छापा भी पड़ चुका है। कोढीनार से टिकट कटने की आशंका के चलते विधायक व संसदीय सचिव जेठाभाई सोलंकी प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। वाघोडिया से विधायक मधु श्रीवास्तव और पादरा से दिनेश पटेल को टिकट मिलने पर भी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है।

यह भी पढ़ेंः उम्मीदवारों के एलान में भी कांग्रेस-भाजपा में शह-मात का दौर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.