Move to Jagran APP

रामलीला मैदान से दिल्ली के चुनावी महाभारत का आगाज, NRC-CAA पर विरोधियों को PM ने दिया जवाब

Delhi Assembly Election 2020 पीएम मोदी ने संबोधन में एक ओर केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा तो वहीं नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर विपक्ष की जमकर क्लास लगाई।

By JP YadavEdited By: Published: Sun, 22 Dec 2019 04:14 PM (IST)Updated: Sun, 22 Dec 2019 04:59 PM (IST)
रामलीला मैदान से दिल्ली के चुनावी महाभारत का आगाज, NRC-CAA पर विरोधियों को PM ने दिया जवाब

नई दिल्ली [निहाल सिंह]। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित रैली यूं तो अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद करने के लिए थी, लेकिन यह रैली अप्रत्यक्ष रूप से दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में अपने संबोधन के दौरान एक ओर केजरीवाल सरकार को जमकर घेरा तो वहीं नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर विपक्ष की जमकर क्लास लगाई।

loksabha election banner

CAA-NRC पर कांग्रेस समेत सभी दलों को घेरा

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) लागू होने के बाद दिल्ली-यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में इसके खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बाबत पीएम मोदी ने अपने भाषण में सरकार का पक्ष रखते हुए विपक्षी दलों पर जवाबी हमले किए। पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में अपने संबोधन में कहा कि बिल के पास होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें फैलाने में लगे हैं और उनकी भावनाओं को भड़का रहे हैं। पीएम ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष को निशाने लेते हुए कहा कि ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है। जो बयान दिए गए, झूठे वीडियो, उकसाने वाली बातें कही गईं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का अपराध किया है।

मेरा विरोध करो पर देश की संपत्ति मत जलाओ

पीएम मोदी ने CAA का विरोध करने के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी संपत्ति का नुकसान करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मेरा विरोध करो, मेरा पुतला जलाओ पर देश की संपत्ति मत  जलाओ। साथ ही कहा कि स्कूल बसों पर हमले हुए, ट्रेनों पर हमले हुए, मोटर साइकिलों, गाड़ियों, साइकिलों, छोटी-छोटी दुकानों को जलाया गया है। भारत के ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से बनी सरकारी संपत्ति को खाक कर दिया गया है। इसके बाद इनके इरादे कैसे हैं, ये देश अब जान चुका है। मोदी ने कहा कि मैं इन लोगों को कहना चाहता हूं कि मोदी को देश की जनता ने बैठाया, ये अगर आपको पसंद नहीं है, तो आप मोदी को गाली दो, विरोध करो, मोदी का पुतला जलाओ लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब का रिक्शा मत जलाओ, गरीब की झोपड़ी मत जलाओ।

अफवाह फैलाने वालों को पहचानने की जरूरत

उन्होंने कहा कि कुछ लोग CAA बिल को लेकर आम लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। कह रहे हैं कि जो लोग शरणार्थी आएंगे तो यहां पर रहने वालों का हक छीन लेंगे। CAA पर विरोधियों को जवाब देते हुए कहा कि झूठ फैलाने से पहले कम से कम गरीबों पर तो दया करो भाई।  झूठ बेचने वाले, अफवाह फैलाने वाले इन लोगों को पहचानने की जरूरत है। ये 2 तरह के लोग हैं। एक वे लोग हैं, जिनकी राजनीति दशकों तक वोटबैंक पर ही टिकी रही है। दूसरे वे लोग हैं, जिनको इस राजनीति का लाभ मिला है।

अनधिकृत कॉलोनियों पर केजरीवाल सरकार को घेरा

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में एक नया सवेरा लाने का अवसर मुझे मिला है। जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है एक बड़ी चिंता हट जाती है इसका प्रभाव में आपके चेहरे पर देख रहा हूं। वहीं, अरविंद केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि जिन लोगों ने दिल्ली के लोगों को इस अधिकार से दूर रखा था वो देख सकते हैं कि अपने घर का अधिकार मिलने की खुशी क्या होती है। देरी पर पूर्व की सरकारों को आड़ेहाथों लेते हुए चुनाव आते तो तारीखें आगे बढ़ाई जाती थी, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती थी। गरीब की भलाई के लिए हमने कागजों की बंदिशें नहीं लगाई। हर योजना का लाभ हर गरीब को मिलेगा। जाति धर्म कुछ नहीं देखा और न ही लोगों से पूछा। फिर क्यों इस तरह के झूठ फैलाने के आरोप लगाए जा रहे हैं?

कांग्रेस पर पीएम मोदी का निशाना

कांग्रेस और उसके दोस्त, कुछ अर्बन नक्सल अफवाह फैला रहे हैं कि सभी मुसलमानों को नज़रबंदी केंद्रों में भेजा जाएगा। अपनी शिक्षा का सम्मान करें, पढ़ें नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी क्या है। आप पढ़े-लिखे हैं।

कांग्रेस पर पीएम मोदी का हमला

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनआरसी कांग्रेस के समय आया था। क्या वे तब सो रहे थे? हम न तो एनआरसी को कैबिनेट में लाए और न ही संसद में। अगर हम आपको मालिकाना हक देने के लिए एक कानून पारित कर रहे हैं, उसी सत्र में क्या हम आपको बाहर भेजने के लिए एक कानून लाएंगे?

पुलिसकर्मियों पर पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 33,000 पुलिसकर्मियों ने आजादी के बाद से देश में शांति और सुरक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। आज उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है। जब कोई समस्या आती है तो पुलिस आपके धर्म या जाति पूछे बगैर आपकी मदद करते हैं।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा

पीएम मोदी ने कहा कि ये जो झूठ फैलाने वाले हैं मैं उनको चुनौती देता हूं। जाइए मेरे हर काम का पड़ताल कीजिए, कहीं पर दूर दूर तक भेदभाव की बू आती है तो देश के सामने लाकर के रख दीजिए। 

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.