Move to Jagran APP

CG Election 2018: धमतरी में कांग्रेस विधायक ने मंत्री को खर्च में पछाड़ा

CG Election 2018 सबसे ज्यादा 37.45 लाख धमतरी विधानसभा के 18 प्रत्याशियों ने व्यय किया।

By Sandeep ChoureyEdited By: Published: Fri, 23 Nov 2018 01:45 PM (IST)Updated: Fri, 23 Nov 2018 01:45 PM (IST)
CG Election 2018: धमतरी में कांग्रेस विधायक ने मंत्री को खर्च में पछाड़ा
CG Election 2018: धमतरी में कांग्रेस विधायक ने मंत्री को खर्च में पछाड़ा

धमतरी। विधानसभा चुनाव के खर्च की तीसरी आडिट 19 नवंबर को हुई, जिसमें धमतरी जिले की तीनों सीटों पर चुनाव लड़ रहे 41 उम्मीदवारों ने खर्च का विवरण दिया। तीनों विधानसभा मिलाकर उम्मीदवारों ने साढ़े 97 लाख से अधिक खर्च किए है। सबसे ज्यादा 37.45 लाख धमतरी विधानसभा के 18 प्रत्याशियों ने व्यय किया।

loksabha election banner

धमतरी विधानसभा क्षेत्र क्र.58 से चुनाव में सर्वाधिक खर्च कांग्रेस के उम्मीदवार गुरुमुख सिंह होरा ने किया है। उन्होंने 1573437 रुपए खर्च किए हैं। खर्च के मामले में दूसरे नंबर पर भाजपा की रंजना साहू है। उन्होने 1060867 रुपये चुनाव में लगाए हैं।

कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार आनंद पवार ने 344910 रुपए चुनाव में व्यय किया है। जकांछ के दिग्विजय सिंह कृदत्त ने 297930, आप के शत्रुहन साहू ने 154270, निर्दलीय राजेश्वरी डोमन साहू ने 139432 रुपये, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के जन्मेजय महिलांगे ने 26250, गोंगपा के केवल सिंह नेताम ने 5000, पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड के योगेन्द्र कुमार साहू ने 10000, निर्दलीय गैंदलाल सतनामी ने 19015, गोपाल जोशी ने 20412, तीरथराज फुटान ने 10000, डॉ.नेपाल सिंह साहू ने 10000, ज्ञानचंद पारख ने 10000, भागेश बैद ने 23441, आकाश देवांगन ने 10000, भरतलाल सतनामी ने 20705 और निर्दलीय रंजना साहू ने 10000 रुपए चुनाव में व्यय किया हैं। इस तरह कुल 18 उम्मीदवारों ने धमतरी विस में 37 लाख 45 हजार 905 रुपये खर्च किए हैं।

सिहावा विस में जकांछ खर्च में आगे

सिहावा विधानसभा क्षेत्र क्र.56 में खर्च के मामले में जनता कांग्रेस छगजे आगे हैं। जकांछ के प्रत्याशी शांतनू सोम ने 1172095 रुपये खर्च किए हैं। 790280 रुपये खर्च कर भाजपा की पिंकी शिवराज शाह दूसरे और आप के अकबर मंडावी 411054 तीसरे स्थान पर है। कांग्रेस की डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने 395496, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के विनोद नागवंशी 163610, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के जगन्नाथ ध्रव 46123, अंबेडकराईट पार्टी के ईश्वर लाल कोर्राम ने 5000 रुपये चुनाव में लगाए हैं। निर्दलीय जेठूराम ध्रुव ने 57650, भागीराम मंडावी ने 6000, मदालसा उर्फ रुखमणी ने 5000 और माखन लाल मरकाम ने 130352 रुपए चुनावी खर्च किया है।

कुरूद में खर्च के मामले में निर्दलीय दूसरे नंबर पर

कुरूद विधानसभा क्षेत्र क्र.57 में भाजपा के प्रत्याशी अजय चंद्राकर ने सर्वाधिक 1453249 रुपए खर्च किए है। कांग्रेस के बागी निर्दलीय उम्मीदवार नीलम चंद्राकर 1050694 रुपये खर्च कर दूसरे स्थान पर है। कांग्रेस की लक्ष्मीकांता साहू ने 896151, बसपा के कन्हैया लाल साहू 608394, आप के तेजेन्द्र कुमार तोड़ेकर ने 317530 और जनता दल युनाईटेड के रघुनंदन साहू ने 15000 रुपये चुनाव में व्यय किया है। निर्दलीय अजीत अग्रवाल ने 13000, युगेश्वर साहू ने 44094, डोमार सिंह ने 10000, नीरा चंद्राकर ने 31700, दिनेश साहू ने 46327 और चंद्रहास साहू ने 28800 खर्च किए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.