Move to Jagran APP

44 शातिरों पर लगा सीसीए, जिले के विभिन्न थानों में देनी होगी हाजिरी

जिले के 9 विधानसभा व वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर किसी तरह की खलल या आशांति पैदा नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने शातिरों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Oct 2020 11:21 PM (IST)Updated: Thu, 29 Oct 2020 11:21 PM (IST)
44 शातिरों पर लगा सीसीए, जिले के विभिन्न थानों में देनी होगी हाजिरी

बेतिया । जिले के 9 विधानसभा व वाल्मीकिनगर लोकसभा उपचुनाव को लेकर किसी तरह की खलल या आशांति पैदा नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन ने शातिरों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर 44 और शातिरों पर सीसीए लगाया गया है। शातिरों को प्रतिदिन जिले के विभिन्न थानों में सदेह सुबह व शाम उपस्थित होकर हाजरी देनी होगी।

loksabha election banner

शातिरों को संबंधित थानों में 10 से 11 बजे तक व शाम 5 से 6 बजे तक उपस्थित होना होगा। साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष को शातिर के लिए थाने मेंएक अलग से उपस्थित पंजी संधारित करेंगे। जिसमें संबंधित शातिर का नाम व उसकी उपस्थिति दर्ज की दिन एवं समय दर्ज की जाएगी। इसको लेकर जिला निर्वचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार आदेश जारी किया है। संबंधित थानाध्यक्षों को जिन शातिरों पर सीसीए लगाया गया है, उसके आदेश की तामिला कराने का निर्देश दिया है। डीएम

ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत बेतिया व बगहा एसपी की ओर से सभी शातिरों के विरुद्ध भेजे गए प्रस्ताव को लेकर आदेश निर्गत किया है। दोनों एसपी को दिए गए आदेश के आलोक में सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। हालांकि सभी शातिरों को मतदान करने की छूट दी गई है।

-------------------------

इन शातिरों पर लगा है सीसीए

शातिर का नाम पता संबंधित थाना जहां दर्ज करानी है उपस्थिति

* मनोज राय गोनौली, मुफस्सिल नदी थाना

* भिखारी यादव पर्वतीया टोला, मुफस्सिल ठकराहां

* अशोक राय गोनौली, मुफस्सिल नदी थाना

* गुड्डू सहनी सरिसिया मटियरिया

* छंटकी उर्फ दिनेश तिवारी करनेमया, मुफस्सिल सहोदरा

* सरफराज अहमद उर्फ शिब्बू खां सनसरैया, मुफस्सिल भितहां

* धर्मेद्र ठाकुर सिकटा बाजार, सिकटा पूजहां-पटजिरवा

* शेख इजहार झुमका, सिकटा पिपरासी

* ललजी यादव बजड़ा, सहोदरा नदी

* नंदकिशोर महतो धमौरा, सहोदरा मधुबनी

* लोरिक यादव कटैया, लौरिया भितहां

* अनिल कुमार कुशवाहा पडरी,लौरिया पिपरासी

* अमित तिवारी धोबनी, लौरिया ठकराहां

* असलम परवेज डरौल, मटियरिया बैरिया

* पुन्यदेव यादव चरिहानी, मटियरिया पूजहां-पटजिरवा

* धुरेंद्र महतो गोपालपुर, साठी ठकराहां

* शेख ठग चांदबरवा, साठी भितहां

* हजारी यादव, गोपालपुर साठी पिपरासी

* भुलाई अंसारी सिरिसिया, साठी मधुबनी

* कमरुल होदा हांसवा, साठी नदी

* एकराम बेग कालाबारवां, साठी कंगली

* राजू साह लक्षनौता, साठी कंगली

* प्रभात साह टिकुलिया, चनपटिया ठकराहां

* भुखल दास पकडीहार, चनपटिया भितहां

* जाकिर मियां, बनकट परैना, चनपटिया पिपरासी

* ग्यासुदीन अंसारी सेमरी भवानीपुर, नवलपुर। मधुबनी

* शेख एकबाल उर्फ राजा कर्णपट्टी,चनपटिया ठकराहां

* मुन्ना यादव--जरलपुर योगापट्टी--मटियरिया

* हरेंद्र चौधरी--भटवलिया, योगापट्टी--मटियरिया

*हरेंद्र यादव--चौमुखा, योगापट्टी--सहोदरा

* सज्जाद अंसारी--डिही ढबेलवा, योगापट्टी--सहोदरा

* रुस्तम अंसारी--डिही ढबेलवा,योगापट्टी--मधुबनी

* लालबहादुर यादव--चौमुखा,योगापट्टी-- पिपरासी

* विनोद साह--लौकरिया, बैरिया--मटियरिया

*मुकेश कुशवाहा--मियांपुर तिलंगही दुबौलिया, बैरिया--सहोदरा

* सुनील चौधरी--बगही लंगुइयाटोला, बैरिया--कंगली

* तेजामुल अंसारी--डुमरिया बलुआटोला, बैरिया--इनरवा

* विरझन यादव-- पश्चिम करगहिया, कालीबाग--इनरवा

* गामा चौधरी-- सिसवा-सरैया, बैरिया--नदी

* सुभाष जायसवाल-- भैरोगंज बाजार, भैरोगंज--मझौलिया

* रूदल निषाद-- डुमरी, वाल्मीकिनगर-- मझौलिया

* क्यामुद्दीन -- बरवा परसौनी, इनरवा-- बैरिया

* राजेश साह उर्फ राजेश सोनी-- गरभुआ लालाटोला,सिरिसिया-- ठकराहां

* रुस्तम अंसारी--कालीबाग गडवान टोला,कालीबाग-- भितहां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.