Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: सीटों पर शह-मात के खेल के बीच कांग्रेस को आई लालू की याद

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल को अफसोस लालू नहीं इसलिए टिकट बंटवारे में हो रही देर। कहा भाजपा उन्हें जानबूझ कर परेशान करने के लिए जेल में रखना चाहती है। एक साथी के नुकसान से पूरे गठबंधन को नुकसान होता है।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Sat, 03 Oct 2020 09:54 AM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2020 03:34 PM (IST)
Bihar Election 2020: सीटों पर शह-मात के खेल के बीच कांग्रेस को आई लालू की याद
बिहार प्रभारी व सांसद शक्ति सिंह गोहिल और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ।

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Election Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार के महागठबंधन (Grand Alliance)  में राजद-कांग्रेस (RJD-Congress) के बीच सीटों और टिकटों को लेकर जारी जो गतिरोध चल रहा था, उसमें बार-बार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad yadav)  की याद आई। कांग्रेस ने इसे जगजाहिर भी किया है। चंपारण में बापू की प्रतिमा (Statue of Mahatma Gandhi)  के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने आए कांग्रेस के बिहार प्रभारी व सांसद शक्ति सिंह गोहिल (Pradesh Congress in- charge Shakti Singh Gohil) ने सीट बंटवारे में हो रही देर लालू प्रसाद को याद करते हुए कहा कि यह संयोग है कि लालू प्रसाद यहां नहीं नहीं है। लालू प्रसाद होते तो सीट बंटवारे का मामला कब का सुलझ गया होता। भाजपा उन्हें जानबूझ कर परेशान करने के लिए जेल में रखना चाहती है और उनकी जमानत नहीं होने दे रही है। इस बीच सूचना है कि आज 3 अक्‍टूबर शाम को महागठबंधन सीटों पर अंतिम फैसले के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर घोषणा कर सकती है।

loksabha election banner

कांग्रेस को खुदगर्जी पर भरोसा नहीं

सीटों की संख्या पर इतना विवाद क्यों है? इस सवाल पर गोहिल ने कहा  कांग्रेस के लिए सीट मुद्दा नहीं। कांग्रेस खुदगर्जी में भरोसा नहीं करती। हमारी लड़ाई आज फासिस्ट ताकतों से है, जिन्हें पराजित करना है और बिहार में सेवा और साधना से काम करने वाली सरकार देना है। उन्होंने कहा ऐसी बातें दो नेताओं के बीच होती हैं। मीडिया के प्लेटफार्म पर इन बातों का जवाब नहीं दिया जा सकता।

हर चुनाव एक शिक्षा

एक सवाल पर गोहिल ने कहा कि हर चुनाव कुछ शिक्षा देकर जाता है। हमने भी 2009 और 2010 से बहुत कुछ सीखा है और हमारे सहयोगी ने भी। हमारी कोशिश आज यह होनी चाहिए कि गठबंधन के किसी साथी को नुकसान ना हो। एक साथी के नुकसान से पूरे गठबंधन को नुकसान होता है और एक साथ के फायदे से पूरे गठबंधन को फायदा होता है। उन्होंने कहा हमारे प्रयास ऐसे होने चाहिए कि दो दलों का नहीं दिलों का मिलना है, ऐसा दिखना चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.