Move to Jagran APP

Bihar Chunav 2020: दूसरे चरण में लालू के दोनों लाल के भाग्य का होगा फैसला, सबसे बड़ी लड़ाई राघोपुर में

Bihar Chunav 2020 दूसरे चरण में तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ ही बिहारी बाबू के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता और पूर्व मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की प्रतिष्ठा दांव पर है। वे पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

By MritunjayEdited By: Published: Sun, 01 Nov 2020 10:06 PM (IST)Updated: Tue, 03 Nov 2020 06:41 AM (IST)
तेजस्वी राघोपुर और तेजप्रताप हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

पटना, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थम गया है। अब मतदाताओं की बारी है। 3 नवंबर को 94 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1463 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में लॉक कर देंगे। इस चरण में सबसे बड़ी लड़ाई राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में है। यहां से राजद महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। यहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को चुनाव में पटखनी दे चुके भाजपा के सतीश कुमार से तेजस्वी का मुकाबला है। इसलिए बिहार के लोगों की नजरें राघोपुर पर हैं। इसके साथ ही तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप हसनपुर विधानसभा क्षेत्र  से भाग्य आजपा रहे हैं। इसी चरण में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों लाल-तेजस्वी और तेज प्रपात के राजनीतिक भाग्य का फैसला हो जाएगा।

loksabha election banner

28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 सीटों पर हो चुका मतदान

रविवार को दूसरे चरण का प्रचार समाप्त हो गया। इससे पहले 28 अक्टूबर को पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है। दूसरे चरण में तीन नवंबर को 17 जिलों की 94 सीटों पर चुनाव होगा। चुनाव होने वाले विधानसभा क्षेत्रों के नाम हैं- नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुण्ठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया गौरेयाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकार, राधोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिल्सा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी। 

दूसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवार

दूसरे चरण में तेजस्वी और तेज प्रताप के साथ ही बिहारी बाबू के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता और पूर्नव मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा की प्रतिष्ठा दांव पर है। वे पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र पर भी सबकी नजरें हैं। यहां से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय के बेटे चंद्रिका राय चुनाव लड़ रहे हैं। यहां बड़ा ही दिचस्प चुनाव हो रहा है। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपने पिता चंद्रिका राय के लिए मतदाताओं के बीच जाकर जमकर पसीना बहाया है।

17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए प्रचार का दौर रविवार की शाम थम गया। प्रचार थमने के साथ प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क तेज कर दिया है। दूसरे चरण में 17 जिलों के दो करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया, तीन नवंबर को 94 सीटों पर मतदान होगा। इनमें से चार जिलों की आठ सीटों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक ही होगा। अन्य 86 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। जिन सीटों पर शाम 4:00 बजे मतदान खत्म होगा, उनमें मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू व साहेबगंज, दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान व गौाड़ाबौराम, खगडिय़ा के अलौली व बेलदौर और वैशाली जिले की राघोपुर सीट शामिल हैं।

चार लाख वोटरों पर विशेष नजर

दूसरे चरण की जिन सीटों पर मतदान होना है, वहां के चार लाख 1631 ऐसे वोटर चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें विविध कारणों से मतदान प्रक्रिया में शामिल होने से रोका जा सकता है। ऐसे लोगों पर आयोग की टीम की विशेष नजर रहेगी। वहीं, मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले 44 हजार 282 लोग चिह्नित किए गए हैं। इन पर भी टीम की कड़ी नजर बनी रहेगी। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस चरण में तीन हजार 548 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी। 80 वर्ष से अधिक और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) मतदाताओं की संख्या 20 हजार 240 है।

18 हजार से अधिक बूथों पर दो-दो ईवीएम

दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए बनाए गए कुल 41 हजार 362 बूथों में से 18 हजार 878 पर दो-दो ईवीएम होंगी। इन विधानसभा क्षेत्रों में 16 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में सबसे ज्यादा मतदाता दीघा और सबसे कम मतदाता चेरिया बरियारपुर सीट पर हैं।

राजद के 52 व बीजेपी के 46 प्रत्याशी मैदान में

निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण की सीटों पर भाजपा ने 46, बसपा ने 33, सीपीआइ ने चार, सीपीआइ (एम) के चार कांग्रेस के 24, एनसीपी के 29, राजद के 56, जदयू के 43, एलजेपी के 52 और आरएलएसपी के 36 प्रत्याशी मैदान में हैं। निबंधित 156 छोटे दलों के 623 प्रत्याशियों के साथ 513 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

इन जिलों में होना है मतदान

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण में पटना की नौ, पश्चिम चंपारण की तीन, पूर्वी चंपारण की छह, शिवहर की एक, सीतामढ़ी की तीन, मधुबनी की चार, दरभंगा की पांच, मुजफ्फरपुर की पांच, गोपालगंज की दह, सिवान की आठ, सारण की 10, वैशाली की छह, समस्तीपुर की पांच, बेगूसराय की सात, खगडिय़ा की चार, भागलपुर की पांच व नालंदा की सात सीटों पर मतदान होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.