Move to Jagran APP

Bihar Assembly Elections 2020 : खगडि़या में तीन नवम्बर को होगा 67 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, चार विधानसभा हैं यहां

Bihar Assembly Elections 2020 खगडि़या में चार विधानससभा हैं। तीन नवंबर को यहां मतदान होगा। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 67 प्रत्याशी हैं। 11 लाख 24 हजार 671 मतदाता इनके भाग्‍य का फैसला करेंगे। जिले में 1599 बूथ बनाए गए हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 11:02 PM (IST)Updated: Tue, 20 Oct 2020 11:02 PM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : खगडि़या में तीन नवम्बर को होगा 67 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, चार विधानसभा हैं यहां
सभी मतदान केंद्र पर रिजर्व सहित कुल सात हजार 60 मतदान अधिकारी व कर्मी नियुक्त किए गए हैं।

खगडिय़ा, जेएनएन। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में तीन नवम्बर को कुल 67 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के कुल 11 लाख 24 हजार 671 मतदाता करेंगे। नाम वापसी के बाद कुल 67 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिसमें सर्वाधिक प्रत्याशी खगडिय़ा विधानसभा से हैं। यहां से मैदान में 21 प्रत्याशी हैं। जिनके भाग्य का फैसला दो लाख 59 हजार 344 मतदाता मतदान के साथ करेंगे। उसी प्रकार सुरक्षित अलौली विधानसभा से कुल 14 प्रत्याशी हैं और  दो लाख 52 हजार 686 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। बेलदौर विधानसभा से कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं और तीन लाख छह हजार 193 मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे। जबकि परबत्ता विधानसभा में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला तीन लाख छह हजार 447 मतदाता मतदान के दिन मताधिकार के प्रयोग के साथ करेंगे।

loksabha election banner

बेलदौर विधानसभा में हैं सर्वाधिक महिला मतदाता

जिले के चार विधानसभा में सर्वाधिक बेलदौर विधानसभा में महिला मतदाताओं की संख्या है। यहां महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 47 हजार 347 है। अलौली में एक लाख 22 हजार 596, खगडिय़ा में एक लाख 23 हजार 908 और परबत्ता में एक लाख 45 हजार 851 महिला मतदाता हैं।

जिले के चार विधानसभा में बनाए गए कुल 1599 बूथ

विधानसभा चुनाव को लेकर तीन नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के सभी चार विधानसभा में मतदान को लेकर कुल एक हजार 599 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।  सभी मतदान केंद्र पर रिजर्व सहित कुल सात हजार 60 मतदान अधिकारी व कर्मी नियुक्त किए गए हैं।  मतदान कर्मियों में काफी संख्या में महिला मतदान कर्मी भी शामिल हैं। इस बार मतदान केंद्रों पर रिजर्व सहित दो हजार 38 महिला मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिसमें पीठासीन पदाधिकारी से लेकर पी वन, टू और थ्री के अधिकारी शामिल हैं। सर्वाधिक बूथ परबत्ता विधानसभा में बनाए गए हैं। यहां 444 मतदान केंद्र होंगे। जहां मतदान को लेकर 1960 मतदान अधिकारी तैनात होंगे। सबसे कम बूथ अलौली विधानसभा में 347 होंगे। यहां रिजर्व सहित 1532 मतदान अधिकारी होंगे। उसी प्रकार खगडिय़ा विधानसभा में कुल 368 बूथ और बेलदौर विधानसभा में 440 बूथ होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.