Move to Jagran APP

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : कटिहार के इन बूथों पर इस बार मोर्चा संभालेंगी महिला कर्मी

विधानसभा चुनाव में इस बार कटिहार के 178 मतदान केंद्र को महिला बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। मास्टर ट्रेनर द्वारा महिलाकर्मियों को इवीएम वीवीपैट सहित निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल 6703 महिला चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Sat, 03 Oct 2020 06:59 PM (IST)Updated: Sat, 03 Oct 2020 06:59 PM (IST)
कटिहार के 178 मतदान केंद्र को महिला बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है।

कटिहार, जेएनएन। विधानसभा चुनाव में इस बार जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के 178 मतदान केंद्र को महिला बूथ के रूप में चिन्हित किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर निर्वाचन प्रक्रिया की कमान महिला मतदानकर्मी संभालेंगी। मतदान केंद्र की सुरक्षा के साथ पीठासीन पदाधिकारी तक का दायित्व महिलाओं को ही दिया गया है।

loksabha election banner

चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को इन बूथों पर पोङ्क्षलग ऑफिसर, मतदानकर्मी, पोङ्क्षलग एजेंट से लेकर सुरक्षा कर्मी का दायित्व महिलाओं को ही दिए जाने की व्यवसथा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इस चुनाव मे महिला मतदान केन्द्र का संचालन महिलाकर्मियों से कराने पर महिला वोटर एवं निर्वाचन कार्य में लगने वाली महिलाकर्मियों में उत्साह है। मास्टर ट्रेनर द्वारा महिलाकर्मियों को इवीएम, वीवीपैट सहित निर्वाचन प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल 6703 महिला चुनावकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोरोना काल में होने वाले चुनाव को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के थर्मल स्क्रीङ्क्षनग एवं गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में 920241 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी।

प्रखंड- महिला मतदानकर्मियों की संख्या

फलका- 237

कोढ़ा- 544

हसनगंज:- 181

कदवा:- 678

बलरामपुर-301

बारसोई-667

आजमनगर-:558

प्राणपुर- 314

डंडखोरा- 187

कटिहार- 970

मनसाही-237

बरारी- 632

समेली:- 166

कुर्सेला-204

मनिहारी- 401

अमदाबाद:-336

विधानसभा महिला मतदान केन्द्र

1.कटिहार 85 (कटिहार सदर-75,हसनगंज-10)

2. कदवा 10

3.बलरामपुर 27 (बलरामपुर)

4्र. प्राणपुर 10

5.बरारी 10

6.मनिहारी (सुरक्षित क्षेत्र) 26

7. कोढ़ा (सुरक्षित क्षेत्र) 10

चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने को लेकर 2481 कर्मियों से मांगा गया है स्पष्टीकरण

कटिहार। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण सत्र में अनुपस्थित रहने के मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने 2481 कमियों के वेतन एवं मानदेय पर रोक लगाते हुये स्ष्पटीकरण पूछा है।बताते चलें कि विधानसभा चुनाव को लेकर 22 से 27 अगस्त तक छह केन्द्रों पर मतदानकर्मियों का पहले सत्र में प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया था। इन केन्द्र पर प्रशिक्षण में शामिल नही होने को लेकर यह कार्रवाई की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.