Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election 2020: इस बार जमालपुर रेल कारखाना की बदहाली बन रहा मुद्दा

रेल और रेल इंजन कारखाना जमालपुर शहर ही नहीं आसपास के पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है। इस कारण रेल कारखाना की बदहाली रेलवे के निजीकरण रेल में बहाली प्रक्रिया आदि मुद्दे को लेकर इस बार लोग कुछ ज्यादा ही मुखर हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Published: Mon, 05 Oct 2020 05:04 PM (IST)Updated: Mon, 05 Oct 2020 05:04 PM (IST)
Bihar Assembly Election 2020:  इस बार जमालपुर रेल कारखाना की बदहाली बन रहा मुद्दा
मुंगेर के जमालपुर का रेल इंजन कारखाना

मुगेर [प्रशांत]। जमालपुर को रेल नगरी भी कहा जाता है। जमालपुर में एशिया का पहला रेल इंजन कारखाना मौजूद है। शहर का 70 प्रतिशत भूभाग रेल क्षेत्र के अधीन आता है। रेल और रेल इंजन कारखाना जमालपुर शहर ही नहीं आसपास के पूरे इलाके की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है। इस कारण प्रत्येक चुनाव में जाने-अनजाने रेल कारखाना मुद्दा बनता रहा है।

loksabha election banner

रेल कारखाना की बदहाली, रेलवे के निजीकरण, रेल में बहाली प्रक्रिया आदि मुद्दे को लेकर इस बार लोग कुछ ज्यादा ही मुखर हैं। जमालपुर के लोगों के लिए रेल कारखाना का महत्व क्या है, यह कारखाना के समीप ही सत्तू का दुकान चलाने वाले राजेश की बात से आसानी से समझ में आ जाती है। राजेश ने कहा कि मैं बीते 30 वर्ष से सत्तू बेचने का काम कर रहा हूं। पहले कारखाना की डयूटी शुरू होने से पहले हजारों रेलकर्मी यहां रूक कर सत्तू, चाय आदि पीते थे। रेलकर्मी की संख्या कम होती जा रही है, उसी अनुपात में हमारी आमदनी भी। कारखाना के समीप एसएसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के प्रमोद कुमार दास मिले। प्रमोद ने कहा कि जमालपुर में पहले से ही कारखाना मौजूद है। इसके बाद भी बिहार में कई जगहों पर रेल चक्का कारखाना खोला गया। अगर वही कार्यभार जमालपुर रेल कारखाना को दिया जाता, तो बिना अतिरिक्त निवेश किए दूसरे दिन से ही उत्पादन शुरू हो सकता था। मेंस यूनियन के शाखा सचिव मनोज कुमार, अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने कहा कि बहुत अतीत में नहीं भी जाएं, तो वर्ष 1990 तक जमालपुर रेल इंजन कारखाना में 15 हजार रेलकर्मी कार्यरत थे। 2020 में यह संख्या घट कर सात हजार रह गई है। वर्कलोड नहीं बढ़ाया गया और नई नियुक्ति नहीं शुरू हुई, तो धीरे धीरे सब खत्म हो जाएगा। 30 नवंबर 1991 को अंतिम वाष्प इंजन संध्या को विदाई दी गई। इसके बाद जमालपुर रेल कारखाना को डीजल इंजन के निर्माण, मरम्मत, रेलवे बॉगी के निर्माण और मरम्मत का कार्यभार मिला। जमालपुर रेल कारखाना में जमालपुर जैक और 140 ट्रेन का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हुआ। अब रेलवे 175 टन क्रेन की आवश्यकता महसूस कर रही है। जमालपुर के रेलकर्मियों के पास कौशल भी और अनुभव भी। इलेक्ट्रिक मेामो, टावर कार, 175 टन क्रेन आदि का कार्यभार देकर रेलकारखाना को संकट से उबारा जा सकता है। रेल कारखाना बचेगा, तो जमालपुर और आसपास के बाजार को ताकत मिलती रहेगी। ऑटो स्टैंड पर खड़े छात्र संजीव कुमार ने कहा कि जमालपुर से सीधी सड़क पटना जाती है। लेकिन, रास्ते में गड्ढें और खतरनाक मोड़ भी हैं। विकास का सही रोड मैप देने वाले ही पटना तक पहुंच पाएंगे, वरना रास्ते ही गाड़ी अटक जाएगी...।

पर्यटन के विकास की है असीम संभावनाएं

जमालपुर को आनंदमार्ग के प्रवर्तक श्रीश्री आनंदमूर्ति जी की जन्मस्थली और कर्मस्थली के रूप में देश दुनिया में जाना जाता है। प्रत्येक वर्ष आनंदमार्ग की ओर से आयोजित होने वाले विश्व धर्ममहासम्मेलन में 20 से अधिक देश और भारत के अलग अलग प्रांत से पांच से आठ हजार अनुयायी पहुंचते हैं। आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत ने कहा कि आनंदमार्ग 182 देशों में फैला है। जमालपुर को अगर पर्यटन के ²ष्टिकोण से विकसित किया जाए, तो यहां सालों भर दुनिया भर से लोग पहुंचेंगे। मुंगेर से हवाई सेवा की शुरुआत होनी चाहिए। राजधानी जैसी ट्रेनों का परिचालन होना चाहिए। आनंदमार्ग अपने स्तर से जमालपुर शहर को विकसित करने की योजना पर काम कर रहा है। काली पहाड़ी, अमझर कोल काली आदि को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।

चार भागों में बंटा है जमालपुर, अलग अलग है समस्याएं

जमालपुर विधानसभा क्षेत्र को देखें, तो जमालपुर चार भाग में बंटा है। एनएच किनारे बसे पंचायत, धरहरा प्रखंड, जमालपुर शहरी क्षेत्र और हवेली खडग़पुर प्रखंड का 11 पंचायत

सभी क्षेत्र की अलग अलग समस्याएं भी है। हेमजापुर निवासी उमेश महतो, भूपेंद्र आदि ने कहा कि टाल क्षेत्र में जलजमाव के कारण तीन महीने तक खेत पानी में डूबा रहता है। कई बार इस समस्या को उठाया गया, लेकिन समस्याएं जस की तस है। धरहरा के कृष्णा कुमार ने कहा कि ङ्क्षसचाई, स्वास्थ्य, डिग्री कालेज आदि अहम मुद्दा है।

जमालपुर विधानसभा क्षेत्र

कुल मतदाता पुरुष महिला

322348 175918 146418

सर्विस वोटर : 1843

दिव्यांग मतदाता : 2823

कुल मतदान केंद्र संख्या : 458


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.