Move to Jagran APP

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : सीमांचल में चाक-चौबंद होगी सुरक्षा, अद्र्धसैनिक बलों की 65 कंपनियां की होगी तैनाती

सीमांचल में विधानसभा चुनाव के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा होगी। इसके लिए अद्धसैनिक बलों की 65 कंपनियों की तैनाती की जाएगी। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में सात नवंबर को मतदान होना है। कुल 1668 मतदान केंद्रों पर 1127341 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 05:30 PM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 05:30 PM (IST)
किशनगंज जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में सात नवंबर को मतदान होना है।

किशनगंज, जेएनएन। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में सात नवंबर को मतदान होना है। कुल 1668 मतदान केंद्रों पर 11,27,341 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निष्पक्ष चुनाव में लिए 65 कंपनियां अद्र्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगगे। अब नाम वापस लेने की समय सीमा समाप्त होने के बाद 51 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रत्याशियों और समर्थकों द्वारा किए जाने वाले चुनाव प्रचार के तकनीक पर पैनी नजर रखी जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चुनाव प्रचार, रैली और वोटरों से मिलने के लिए गाइड लाइन दिए गए हैं।गाइड लाइन से प्रत्याशियों को भी अवगत करवा दिया गया है। उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर एफआइआर भी किया जा रहा है। अब तक 12 एफआइआर दर्ज किए जा चुके हैं।

loksabha election banner

आपराधिक मामलों का विज्ञापन प्रकाशित करना अनिवार्य 

शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने समाहरणालय स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान उक्त जाकनारी दी। उन्होंने कहा कि विधनसभा चुनाव निरूपक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाएंगे। चारो विधानसभा क्षेत्र के लिए अद्धसैनिक बल की 65 कंपनियां तैनात रहेंगे। प्रत्याशी अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा व्यय प्रेक्षक को हर हाल में देंगे। कोर्ट में मुकदमा दर्ज होने और आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को समाचार पत्र में तीन बार अपने मुकदमा संबंधित विज्ञापन देना जरूरी है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या चार सौ है। जो पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने की इच्छा जाहिर की है। साथ ही 158 सर्विस वोटर हैं। इनके द्वारा भेजा गया मतपत्र 31 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक भी पहुंचेगा तो उस वैलेट पेपर को मतगणना की गिनती में शामिल कर लिया जाएगा। मतदान से 48 घंटे पूर्व सीमाएं सील कर दिए जाएंगे।

मतदान केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप और शेड की व्यवस्था होगी। पर्दानशी महिलाओं की पहचान के लिए भी व्यवस्था की गई है। जिले में 461 लोगों के पास आग्नेयास्त्र के लाइसेंस हैं। इनमें से 61 लोगों के लाइसेंस रद कर दिए गए हैं। इस दौरान मुख्य रुप से उप निर्वाची पदाधिकारी मनीरुल शेख और डीपीआरओ रंजीत कुमार मौजूद रहे।

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

विधानसभा - पुरुष मतदाता महिला मतदाता थर्ड जेंडर कुल

बहादुरगंज - 150,379 142,133 10 292,522

ठाकुरगंज - 149,400 141,799 05 291,204

किशनगंज - 147,916 145,560 17 293,493

कोचाधामन - 128,660 121,450 12 250,122


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.