Move to Jagran APP

Bihar Election 2020: निर्मला सीतारमण ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, जानिए क्‍या हैं खास बातें

Bihar Assembly Election 2020 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को पटना में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र प्रमुख दलों व विपक्षी महागठबंधन के बाद जारी किया है। इसकी प्रमुख बातें क्‍या हैं आइए जानें।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 05:42 AM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 11:04 AM (IST)
Bihar Election 2020: निर्मला सीतारमण ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, जानिए क्‍या हैं खास बातें
बीजेपी का झंडा एवं निर्मला सीतारमण। फाइल तस्‍वीरें।

पटना, जेएनएन। Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुरुवार को अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया। घोषणा पत्र पटना में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने जारी किया। बीजेपी का घोषणा पत्र प्रमुख दलों व विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance) के बाद सामने आया है। सभी प्रमुख दलों ने भी अपने घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिए हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र में पांच सूत्र, एक लक्ष्‍य व 11 संकल्‍प की बात की गई है। यह बिहार के विकास का विजन डॉक्‍युमेंट है। इसमें बिहार को नेक्‍स्‍ट जेनरेशन आइटी हब बनाने का वादा किया गया है। साथ ही पांच साल में पांच लाख रोजगार देने तथा 2022 तक 30 लाख परिवारों को पक्‍के मकान देने का वादा किया गया है।

loksabha election banner

घोषणा पत्र की खास बातें, एक नजर

- पांच साल में देंगे पांच लाख रोजगार।

- स्‍कूल-कॉलेज में तीन लाख शिक्षकों की नियुक्तियां हाेंगी।

- एक लाख लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में नौकरियां दी जाएंगी।

- बिहार को नेक्‍स्‍ट जेनरेशन आइटी हब बनाया जाएगा।

- कोरोना का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा।

- दलहन खरीद को न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में शामिल किया जाएगा।

- बिहार को मछली उत्‍पादन में नंबर वन बनाया जाएगा।

- दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान का संचालन 2024 तक किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने जारी किया घोषणा पत्र

घोषणा पत्र को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने जारी किया हे।इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav), बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) एवं बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaisawal) सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे।

अन्‍य दलों के घोषणा पत्र पहले ही जारी

इसके पहले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में बीजेपी के सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (JDU) सात निश्‍चय पार्ट 2 (Saat Nischay Part 2) के माध्‍यम से अपना घोषणा पत्र जारी कर चुका है। बिहर में एनडीए से अलग, लेकिन बीजेपी को समर्थन देने का दावा कर रहे लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी बुधवार को अपने 'बिहार फर्स्‍ट बिहारी फर्स्‍ट' विजन डॉम्‍क्‍युमेंट (Bihar First Bihari First Vision Document) के तहत घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस (Congress) ने भी बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने पहले ही अपना संयुक्‍त घोषणा पत्र सार्वजनिक कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.