Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election 2020: लाल गलियारे में मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी बड़ी चुनौती

Bihar Assembly Election 2020जमुई में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले अधिकांश मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित लाल गलियारे के ही हैं। यह दीगर बात है कि चुनाव बहिष्कार को लेकर नक्सलियों की ओर से अबतक कोई फरमान जारी नहीं हुआ है।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 23 Oct 2020 07:48 PM (IST)Updated: Fri, 23 Oct 2020 07:48 PM (IST)
लाल गलियारे में एक बार फिर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के लिए मतदान प्रतिशत में इजाफा चुनौतीपूर्ण है।

जमुई, जेएनएन। लाल गलियारे में एक बार फिर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के लिए मतदान प्रतिशत में इजाफा चुनौतीपूर्ण है। यह दीगर बात है कि चुनाव बहिष्कार को लेकर नक्सलियों की ओर से अबतक कोई फरमान जारी नहीं हुआ है लेकिन रविवार को भीम बांध इलाके से भारी मात्रा में चुनाव बहिष्कार के जब्त पर्चे इस बात की बानगी है कि इस चुनाव में भी मतदान बहिष्कार की कवायद आरंभ हो चुकी है।

loksabha election banner

यहां बताना लाजिमी है कि बीते विधानसभा चुनाव में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले अधिकांश मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित लाल गलियारे के ही हैं। इधर एक बार पुन: चुनाव आयोग नक्सलियों के सामने बैकफुट पर दिख रहा है। अपरिहार्य कारणों से 32 मतदान केंद्रों का स्थल परिवर्तन इस चुनाव में फिर से किया गया है। इसमें अधिकांश वही मतदान केंद्र हैं जहां विधानसभा चुनाव 2015 में औसत मतदान से काफी कम 22 से लेकर 40 फीसद तक मतदान हुआ था जो चकाई, झाझा और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के हैं। जबकि जिले का औसत मतदान 54 फीसद दर्ज किया गया था। संभव है कि उन मतदान केंद्रों पर औसत मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करें तो जिले के मतदान प्रतिशत में अच्छी खासी बढ़ोतरी से इनकार नहीं किया जा सकता है। बहरहाल स्थल परिवर्तन से मतदान केंद्रों की बढ़ी दूरी और नक्सली फरमान की संभावनाओं के बीच चुनाव आयोग की कवायद आशा की किरण बनी है। प्रेक्षक और जिला प्रशासन की ओर से लगातार मतदान की अहमियत से मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर नक्सलियों एवं कोविड-19 से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने को लेकर मतदाताओं को आश्वस्त करने की भी भरपूर कोशिश की जा रही है।

चकाई में सबसे कम यहां हुआ था मतदान

उमवि गगनपुर- 27.2

उमवि बोंगी- 28.0

प्राथमिक विद्यालय ङ्क्षबदली- 31.5

सामुदायिक भवन गरुड़वाद- 32.4

उमवि बेंदरा- 34.4

प्राथमिक विद्यालय मंझलाडीह- 37.8

मध्य विद्यालय ठाड़ी पूर्वी भाग 39.2

मध्य विद्यालय बसबुट्टी 39.4

मिशन स्कूल काली पहाड़ी नैनी पत्थर 39.9

मध्य विद्यालय पैरा मटिहाना- 41.1

झाझा के बखौरीवथान में सबसे कम 22.70 फीसद हुआ था मतदान

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बखौरीवथान -22.70

उमवि घोरमारा 22.74

पूर्व रेलवे मध्य विद्यालय झाझा उत्तरी भाग - 29.60

उमवि शिव मंदिर बलियाडीह - 35.24

उमवि, कठबजरा पश्चिम भाग - 37.05

पंचायत भवन, चांय उत्तरी भाग - 38.43

टाउन मध्य विद्यालय, झाझा पूर्वी भाग - 39.46

मध्य विद्यालय, चरघरा मध्य भाग - 39.84

उमवि धपरी - 40.21

उमवि, कर्णपुर - 40.44

सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र

उमवि, सांपों उत्तर भाग - 29.64

उमवि, दीपाकरहर दायां भाग 29.95

उमवि, कैथा उत्तर भाग - 30.88

मकतब, मरकामा - 31.29

मध्य विद्यालय, बोझायत दायां भाग - 32.54

उमवि, रोपावेल - 33.90

पंचायत भवन, घनवेरिया - 34.02

उमवि, दीपाकरहर - 34.19

उमवि, परसा - 34.99

मध्य विद्यालय, अलीगंज पश्चिम भाग 36.14


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.