Move to Jagran APP

Simri Bakhtiyarpur Election 2020 : मुकेश सहनी को राजद और लोजपा से रहा टक्‍कर

Bihar assembly election 2020 Simri Bakhtiyarpur Election News 2020 सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर 22 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से एनडीए के एक घटक दल वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी खुद चुनाव लड़ रहे हैं। उन्‍हें राजद और लोजपा से कड़ी चुनौती रही ।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 05:00 PM (IST)Updated: Sat, 07 Nov 2020 08:13 PM (IST)
Simri Bakhtiyarpur Election 2020 : मुकेश सहनी को राजद और लोजपा से रहा टक्‍कर
Simri Bakhtiyarpur Election News 2020 : मुकेश सहनी, यूसुफ सल्लाहउद्दीन और संजय कुमार सिंह

सहरसा, जेएनएन। Bihar assembly election 2020 : Simri Bakhtiyarpur Election News 2020 :  स‍िमरी बख्तियारपुर में 1980 से जदयू से मधेपुरा के वर्तमान सांसद दिनेशचंद्र यादव व नवाब परिवार के बीच मुकाबला होता रहा है। इसमें कभी दिनेशचंद्र यादव जीते तो कभी नवाब परिवार से चौधरी सलाउद्दीन और चौधरी महबूब अली कैशर चुनाव जीतते रहे। इस बार यहां लोजपा से खगड़िया के सांसद महबूब अली कैशर के पुत्र यूसुफ सलाउद्दीन राजद के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। 2015 में लोजपा की टिकट पर लड़ने वाले यूसुफ सलाउद्दीन यहां जदयू के दिनेशचंद्र यादव से चुनाव हार गए थे।

loksabha election banner

 इस चुनाव में यहां एनडीए गठबंधन से वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी चुनावी मैदान में हैं। 2019 के लोकसभा में सहनी खगड़िया संसदीय सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी थे और एनडीए के महबूब अली कैशर से चुनाव हार गए थे। इस बार लोजपा से यहां संजय सिंह हाथ आजमा रहे हैं।  यहां वीआई को लोजपा और राजद से टक्‍कर रहा। कुल 59 फीसद मतदान हुआ।  

प्रमुख मुद्दे

सीपेज : यहां पूर्वी कोसी तटबंध  के पूर्व एक बड़ी आबादी सीपेज से परेशान है। हजारों एकड़ जमीन सीपेज के कारण सालों भर पानी में डूबा रहता है। इस कारण खेती इस इलाके में भरपूर नहीं हो पाती है।

स्वास्थ्य : सोनज यादव कहते हैं कि तीन प्रखंड व तटबंध की बड़ी आबादी अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर पर निर्भर करती है। लेकिन यहां गंभीर मरीजों का इलाज नहीं होता है। लंबे समय से चिकित्सकों की कमी है। स्वास्थ्यकर्मियों की कमी रहती है।

सड़क : स्थानीय राजेश कुमार कहते हैं कि सड़कें बदहाल हैं। कोई देखने वाला नहीं है।  यहां से गुजरने वाली एनएच में इतने बड़े गड्ढे हैं कि वो बरसात में तालाब का रूप ले लेती है। नगर पंचायत की सड़कों का भी यही हाल है।

22 प्रत्याशी मैदान में

1 . यूसुफ सलाउद्दीन- राजद

2. विनय कुमार मिश्र- एनसीपी

3. संजय कुमार सिंह- लोजपा

4. सोना कुमार- बहुजन समाज पार्टी

5. उपेन्द्र सहनी- राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी

6. उमेशचन्द्र भारती - आदर्श मिथिला पार्टी

7. जफर आलम- जाप

8. धीरेन्द्र चौधरी- आम अधिकार मोर्चा

9. पारस पासवान- बहुजन मुक्ति पार्टी

10. पिंटू शर्मा- लोग जन पार्टी- सेक्युलर

11. मुकेश सहनी- वीआईपी पार्टी

12. राजेश कुमार- लोकप्रिय समाज पार्टी

13. सुंदरम- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया

14. हाशिम- समता दल प्रगतिशील

15. उपेन्द्र यादव- निर्दलीय

16. खगेश कुमार साह- निर्दलीय

17. डोमी शर्मा- निर्दलीय

18. तरुण कुमार झा-निर्दलीय

19. योगवीर राय- निर्दलीय

20. रितेश रंजन- निर्दलीय

21. वंदन कुमार सिंह- निर्दलीय

22. सुलेन्द्र दास

अब तक विधायक

1952. जियालाल मंडल (कांग्रेस)

1967. चौधरी सलाउद्दीन (कांग्रेस)

1969. रामचंद्र  प्रसाद (सोशलिस्ट पार्टी)

1971-85. चौधरी सलाउद्दीन (कांग्रेस)

1990. दिनेश चंद्र यादव (जनता दल)

1995-2000- चौधरी महबूब अली कैशर (कांग्रेस)

2005- दिनेश चंद्र यादव (जदयू)

2009- (उपचुनाव) चौधरी महबूब अली कैशर (कांग्रेस)

2010. अरुण कुमार (जदयू)

2015. दिनेशचंद्र यादव (जदयू)

2019. (उपचुनाव) जफर आलम (राजद)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.