Move to Jagran APP

Barachatti Election 2020: गया के बाराचट्टी में 13 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, आज भी सड़क विहीन हैं कई गांव

Barachatti Election News 2020 बाराचट्टी सुरक्षित विधानसभा सीट से 13 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। हालांकि मुख्‍य मुकाबला राजग और महागठबंधन के प्रत्‍याशियों के बीच ही होने के आसार हैं। यहां जीतन राम मांझी की समधन राजग की उम्‍मीदवार हैं। उधर जदयू सांसद की बहन को राजद ने उम्‍मीदवार बनाया है।

By Bihar News NetworkEdited By: Published: Mon, 26 Oct 2020 07:01 AM (IST)Updated: Wed, 28 Oct 2020 10:27 PM (IST)
Barachatti Election 2020: गया के बाराचट्टी में 13 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत, आज भी सड़क विहीन हैं कई गांव
बाराचट्टी से प्रत्‍याशी समता देवी व ज्‍योति देवी

गया, कमल नयन। सुरक्षित बाराचट्टी विधानसभा में 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। एक ओर राजग की ओर से हम की ज्योति देवी तो दूसरी ओर विधायक समता देवी राजद की लालटेन लेकर मैदान में डटी हैं। लोजपा की रेणुका देवी और बसपा की रीता देवी भी मैदान में मुस्तैदी से डटी हैं।  विधानसभा क्षेत्र राज्य के पिछड़े इलाके में शुमार किया जाता है। कई गांवों में जाने के लिए आज भी सड़कें नहीं हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज यहां मतदान हो गया।

loksabha election banner

कभी जदयू तो कभी राजद की भरती रही है झोली

पिछले 2015 के चुनाव में राजद की समता देवी ने लोजपा की सुधा देवी को 19126 मतों से हराया था। खास बात यह है कि समता देवी के भाई विजय कुमार मांझी जदयू के सांसद हैं। वहीं हम की ज्योति देवी, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी की समधन हैं। यहां कभी राजद तो कभी जदयू के उम्मीदवार जीतते रहे हैं। करीब दो दशकों से यही सिलसिला चलता रहा है। मुकाबला इस बार भी आमने-सामने का होने के आसार हैं।

1957 में हुआ था विधानसभा का गठन

1957 में अस्तित्व में आए इस सीट से श्रीधर नारायण पहले विधायक बने थे। 1967 में इस विधानसभा सीट को अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित किया गया था। 2010 में जदयू से ज्योति देवी विजयी हुई थीं। उससे पूर्व अक्टूबर 2005 में जीतन राम मांझी यहां से विधायक चुने गए थे। हालांकि फरवरी 2005 में राजद के विजय कुमार जीते। 2000 में राजद से भगवती देवी चौथी बार जीतीं। वो 1969 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, 1977 में जनता पार्टी, 1995 में जनता दल के टिकट पर जीत चुकी हैं।

बाराचट्टी विधानसभा से अबतक बने विधायक

1957 श्रीधर नारायण पीएसपी

1962 मुश्ताक अली खान एसडब्लूए

1967 में वीसी भारती कांग्रेस

1969 में भगवती देवी संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी

1972 में मोहन राम

1977 में भगवती देवी जेएनपी

1980 रामचंद्र दास कांग्रेस

1985 रामचंद्र दास कांग्रेस

1990 उमेश सिंह आइपीएफ

1995 भागवती देवी जनता दल

1996 (उपचुनाव)जीतन राम मांझी जनता दल (उपचुनाव)

2000 भागवती देवी राजद

2003 (उपचुनाव)समता देवी राजद

2005 (फरवरी) विजय कुमार राजद

2005 (अक्टूबर) जीतन राम मांझी जदयू

2010 ज्योति देवी जदयू

2015 समता देवी राजद

आंकड़े में बाराचट्टी

कुल मतदाता 2.95 हजार

महिला मतदाता 1.42 लाख

पुरुष मतदाता 1.51 लाख


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.