Move to Jagran APP

जानिए कैसे बनाए अपनी आंखों को खूबसूरत

सुंदर दिखना सभी चाहते हैं, लेकिन त्वचा से जुड़ी कोई न कोई समस्या सामने आ ही जाती है। 4यूटी और स्किन से जुड़ी छोटी-छोटी

By Edited By: Published: Wed, 05 Feb 2014 12:54 PM (IST)Updated: Mon, 17 Feb 2014 03:08 PM (IST)

सुंदर दिखना सभी चाहते हैं, लेकिन त्वचा से जुड़ी कोई न कोई समस्या सामने आ ही जाती है। 4यूटी और स्किन से जुड़ी छोटी-छोटी प्रॉ4लम होती ही रहती हैं। कभी ऑयली स्किन, ओपेन पोर्स तो कभी ए1ने और स्कार्स की प्रॉ4लम। कभी मेकअप से जुड़ी कुछ खास समस्याएं। इन समस्याओं से आप कैसे निबटें इसके डीडी की एस्थेटिक ए1सपर्ट डॉ. जमुना पई बता रही हैं सही सलूशंस।

loksabha election banner

मेरी उम्र २३ साल है। जानना चाहती हूं कि दिन भर लगाने के लिए सबसे अच्छा आइलाइनर कौन सा है? मुझे ऐसा आइलाइनर चाहिए, जो जल्दी फैले या मिटे नहीं?

नेहा

अच्छा आइलाइनर वही होता है जो दिनभर आंखों पर टिका रहता है और आइ मेकअप रिमूवर से ही साफ होता है। आमतौर पर लि1िवड आइलाइनर्स लगाने के कुछ घंटों बाद निकलने लगते हैं। पेंसिल आइलाइनर भी आसानी से फैल जाता है और इफे1ट भी अच्छा नहीं होता आप जेल या सिलकॉन बेस्ड आइलाइनर मसलन क्रायलॉन ट्राई कर सकती हैं। यह दिनभर टिका रहता है।

मेरी त्वचा सामान्य और तैलीय के बीच की है, लेकिन मेरे चेहरे पर ड्राइ पैचेज हैं। यह कैसे ठीक हो सकते हैं?

स्नेहा

आपकी समस्या से लगता है कि आपकी त्वचा संवेदनशील है। ज्यादा समय तक धूप में रहने और खाने में विटमिन ए की कमी होने पर यह समस्या बढ़ सकती हैं। रात में सोने से पहले ड्राइ पैचेज पर १ प्रतिशत हाइडट्रोकोर्टिसॉन यु1त क्रीम लगाएं। धूप में घर से बाहर निकलने पहले एसपीएफ ३0यु1त सनस्क्रीन लगाएं। इसके अलावा विटमिन ए से भरपूर आहार लें। जैसे गाजर, शकरकंद, पालक, दूध, अंडा आदि।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.