Move to Jagran APP

अस्पतालों में महज 21.11 फीसद कोरोना के मरीज भर्ती

राजधानी में प्रतिदिन कोरोना के 2000-2500 नए मामले आ रहे हैं। इसके बाद भी कोविड केयर सेंटरों में बेड की कोई समस्या नहीं है। स्थिति यह है कि अस्पतालों में कुल सक्रिय मरीजों में से महज 21.11 फीसद लोगों को ही भर्ती कराना पड़ा है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Jul 2020 10:31 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jul 2020 10:31 PM (IST)
अस्पतालों में महज 21.11 फीसद कोरोना के मरीज भर्ती
अस्पतालों में महज 21.11 फीसद कोरोना के मरीज भर्ती

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : राजधानी में प्रतिदिन कोरोना के 2000-2500 नए मामले आ रहे हैं। इसके बाद भी कोविड केयर सेंटरों में बेड की कोई समस्या नहीं है। स्थिति यह है कि अस्पतालों में कुल सक्रिय मरीजों में से महज 21.11 फीसद लोगों को ही भर्ती कराना पड़ा है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। हल्के संक्रमण वाले लोग खुद भी अस्पतालों में जाने से बच रहे हैं। इससे अस्पतालों में 63.61 फीसद बेड खाली हैं।

loksabha election banner

दो जुलाई तक दिल्ली में 26304 सक्रिय मरीज थे। दिल्ली कोरोना एप के मुताबिक फिलहाल अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए कुल 15,258 बेड की व्यवस्था है। वहीं अस्पतालों में 5554 मरीज भर्ती हैं, जबकि 9704 बेड खाली हैं। इनमें 11 सरकारी अस्पतालों में 6702 बेड हैं, जिसमें 2352 मरीज भर्ती हैं। वहीं 4347 बेड खाली हैं। वहीं निजी अस्पतालों में 8556 बेड की व्यवस्था की गई है, जिनमें 3202 मरीज ही भर्ती हैं। डॉक्टर कहते हैं कि कोरोना से संक्रमित ज्यादातर लोगों में हल्का संक्रमण देख जा रहा है। इसलिए ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में रहना पसंद कर रहे हैं। अस्पतालों में ज्यादातर गंभीर मरीज देखे जा रहे हैं। इससे आइसीयू में दबाव बढ़ रहा है लेकिन वार्ड में बड़ी संख्या में बेड खाली हैं। अधिकृत सरकारी अस्पतालों में बेड की स्थिति

अस्पताल कुल बेड भर्ती खाली

लोकनायक 2000 663 1337

जीटीबी 1500 280 1220

एम्स एनसीआइ 1250 387 863

एम्स ट्रॉमा सेंटर 265 164 101

सफदरजंग 283 277 6

आरएमएल 157 142 15

लेडी हाíडंग 67 44 23

आरजीएसएस 500 198 302

एसआरएचसी 194 111 83

दीपचंद बंधु 178 80 98

हिदू राव 308 6 299

-----------------------------------------------------------------

कुल--- 6702 2352 4347


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.