Move to Jagran APP

ऑड-इवन: 346 नए रूटों पर बसें चलाएगी DTC

दिल्ली में 555 रूटों पर डीटीसी की बसें चलती हैं, लेकिन ऑड-इवन के दौरान 346 नए रूटों पर भी बसें चलेंगी। धौला कुआं से गुड़गांव तक 37 अतिरिक्त बसें चलेंगी।उत्तम नगर से द्वारका और द्वारका से गुड़गांव के लिए 28 बसें चलेंगी।

By Amit MishraEdited By: Published: Thu, 14 Apr 2016 08:49 PM (IST)Updated: Fri, 15 Apr 2016 07:22 AM (IST)
ऑड-इवन: 346 नए रूटों पर बसें चलाएगी DTC

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। ऑड-इवन के दौरान दिल्ली की सड़कों पर डीटीसी व क्लस्टर सेवा के तहत कुल छह हजार बसें निर्धारित 555 रूटों पर चलेंगी। डीटीसी की देखरेख में पर्यावरण बस सेवा के तहत पंजीकृत 600 अतिरिक्त बसें 555 रूटों में से 346 रूटों पर चलेंगी। अतिरिक्त बसों को विधायकों व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन से प्राप्त सुझाव के आधार पर अलग-अलग रूटों में लगाया गया है।

loksabha election banner

एनसीआर वालों की सुविधा के लिए 115 डीटीसी की बसे स्पेशल तीन रूटों पर चलाई जाएंगी। नोएडा सेक्टर 62 से धौलाकुआं तक 50 बसें, करोलबाग से धौलाकुआं होते हुए गुड़गांव तक 37 बसें, उत्तम नगर से द्वारका होते हुए गुड़गांव के लिए 28 बसें लगाई गई हैं। इसके अलावा रिंग रोड पर अलग-अलग 16 जगहों से स्पेशल शटल की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो।

यहां से मिलेगी शटल सेवा

1. आजादपुर टर्मिनल से सिंधू बॉर्डर
2. वजीरपुर डिपो से कुतुबगढ़
3. पंजाबी बाग से सुल्तानपुरी
4. पंजाबी बाग से टीकरी बॉर्डर
5. राजा गार्डन से नजफगढ़
6. मायापुरी डिपो से मधू विहार(द्वारका)
7. धौलाकुआं से पालम
8. सरोजनी नगर टर्मिनल से भाटीमाइंस
9. लाजपत नगर से बदरपुर
10. सरायकाले खां से बदरपुर
11. मंडी हाउस से मयूर विहार फेज -3
12. मंडी हाउस से न्यू सीमापुरी
13. मोरी गेट से भजनपुरा
14. मोरी गेट से आनंद विहार
15. जीटीबी नगर से नत्थूपुरा
16. नजफगढ़ से कापसहेड़ा बॉर्डर

ब्रेकडाउन से नहीं होगी परेशानी
डीटीसी बसों के ब्रेकडाउन की शिकायत दूर करने के लिए परिवहन मुख्यालय में सेट्रल कंट्रोल रूम बनाया गया है। परिवहन विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 011-42400400, 41400400 पर ब्रेकडाउन की शिकायत करने पर तुरंत दूसरी व्यवस्था की जाएगी। परिवहन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि गर्मी के मौसम में ब्रेकडाउन की शिकायते बढ़ जाती हैं। लेकिन सभी डिपो को इसके लिए एलर्ट कर दिया गया है। शिकायत प्राप्त होते ही वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।

डीटीसी के हालात
- डीटीसी बसों से रोजाना औसतन 45 लाख लोग करते हैं सफर
- मौजूदा समय में डीटीसी के बेड़े में करीब 4600 बसें हैं
- क्लस्टर स्कीम के तहत 1600 बसें

मेट्रो पर दबाव
- औसतन 27 लाख यात्री रोजाना करते हैं सफर
- 30 लाख से अधिक यात्री होने पर कई कॉरिडोर पर पड़ता है दबाव

प्रदूषण रोकने के लिए किस देश में कितने दिन है गाडि़यों पर प्रतिबंध
कोलंबिया - बगोटा में हफ्ते में दो दिन बैन।
मेक्सिको - 1989 से हफ्ते में 1 दिन बैन।
चीन - बीजिंग में 2008 में ओलंपिक के दौरान हफ्ते में एक दिन का बैन।
फ्रांस - पेरिस में जब जरूरत पड़ती है, तब ऑड और इवन नबर की कारों पर बैन लग जाता है।
यूके - केवल सेंट्रल लंदन इलाके में यह लागू।
नेपाल - काठमांडू के अदरूनी इलाकों में 26 सितबर 2015 से लागू।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.