Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'योगी बाबा का बुलडोजर दिल्ली में भी चलना चाहिए...', हिमांशु की हत्या के विरोध में गोकलपुरी में VHP की हुंकार

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 11:58 AM (IST)

    Delhi Gokulpuri Murder गोकुलपुरी में 19 वर्षीय हिमांशु की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। पिछले हफ्ते कथित तौर पर मुस्लिम लड़की से प्रेम करने पर युवती के भाई साहिल खान और शाहरुख खान ने चाकू से गोद कर युवक की हत्या कर दी थी। इससे इलाके में तनाव फैल गया। इसी को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद ने हुंकार सभा का आयोजन किया।

    Hero Image
    पूर्वी दिल्ली स्थित गोकलपुरी में विराट हुंकार सभा में तैनात सुरक्षाकर्मी। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गोकलपुरी थाना इलाके में बीते सोमवार को हिमांशु नाम के युवक की मुस्लिम प्रेमिका के दो भाइयों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इसी घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने आज 14 अप्रैल को हुंकार सभा आयोजित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदूवादी नेता जय भगवान गोयल ने कहा, "मुस्लिम इस देश को गजवा ए हिंद बनाना चाहते हैं। हिंदुओं की हत्या की जा रही है। हिंदुओं शस्त्र उठा लो। संसार में शक्ति की पूजा होती है। बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगें, हिंदू-मुस्लिम कभी भाई-भाई नहीं हो सकते हैं।"

    पूर्वी दिल्ली स्थित गोकलपुरी में विराट हुंकार सभा में मौजूद लोग। फोटो- जागरण

    उन्होंने कहा कि जाति चाहे अनेक हैं, लेकिन हिंदू एक है। योगी बाबा का बुलडोजर दिल्ली में भी चलना चाहिए।

    इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा, "हिमांशु को कायरों ने घेरकर मारा है। हिंदुओ अब मरना नहीं है, मारना है। कानूनी लड़ाई विश्व हिंदू परिषद लड़ेगा। हिंदुओं को कोई भी पार्टी सुरक्षित नहीं कर सकती।"

    सुरेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का नाम लिए बिना कहा बहुत से नेताओं को रामनवमी में राम व रमजान में अली याद आ जाते हैं। वह हिंदुओं को भूल जाते हैं। वहीं, हिमांशु की मां ने आरोपितों को फांसी की सजा देने की मांग की है।

    इससे पहले, पिछले मंगलवार को हिमांशु के परिवार, पड़ोसियों और समर्थकों ने गोकुलपुरी थाने के बाहर प्रदर्शन किया था। घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ घंटों के लिए इलाके में स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया था।

    क्ल्कि कर पढ़ें पूरा मामला-

    Delhi Gokulpuri Murder: मोहब्बत की दी ऐसी सजा... कांप उठा लोगों का दिल, हिमांशु का कसूर था सिर्फ इतना