Move to Jagran APP

Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव बोले- पूरी दुनिया से एलोपैथी को रिप्लेस करने का है मेरा संकल्प, देखें वीडियो

Baba Ramdev उन्होंने बताया कि एक लाख करोड़ का टर्नओवर हासिल करना हमारा लक्ष्य है। इसी के साथ उन्होंने एक बात ये भी कही कि हर तरह के माफिया पतंजलि और स्वामी रामदेव को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Published: Fri, 16 Sep 2022 12:24 PM (IST)Updated: Fri, 16 Sep 2022 01:01 PM (IST)
Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव बोले- पूरी दुनिया से एलोपैथी को रिप्लेस करने का है मेरा संकल्प, देखें वीडियो
Baba Ramdev: दिल्ली में बाबा रामदेव ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर दोहराया कि देश को खाद्य तेल में आत्मनिर्भर बनाएंगे, साथ ही अगले पांच साल में पांच लाख रोजगार देंगे। उन्होंने बताया कि एक लाख करोड़ का टर्नओवर हासिल करना हमारा लक्ष्य है। इसी के साथ उन्होंने एक बात ये भी कही कि हर तरह के माफिया पतंजलि और स्वामी रामदेव को बर्बाद करने की साजिश रच रहे हैं। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कई बातें भी कहीं। .

loksabha election banner

पतंजलि के खिलाफ षडयंत्र

उन्होंने कहा कि लोग मुझे पिछले दो ढाई दशकों से देख रहे हैं। हमने हमेशा मिथ्या आरोपों को झेला है। आज भी पंतजलि के खिलाफ षडयंत्र किया गया। किसी को ब्रांड बनाने में वर्षों लगते हैं और एक आरोप से ब्रांड ढह जाते हैं। बहुत से लोगों को पंतजलि से ईषर्या होती है। रूचि सोया 4300 करोड़ रूपये में अधिग्रहण किया। वह 50 हजार करोड़ की नेटवर्थ वाली कंपनी बन गई है। 2047 में भारत की आजादी के 100 वर्ष होंगे। उन्होंने बताया रि 40 हजार करोड़ आज हमारा ग्रुप टर्नओवर है। पांच साल में यह एक लाख करोड़ का हो जाएगा। आने वाले चार नाम जुड़ने वाले हैं। पंतजलि आर्युवेद, पंतजलि वैलनेस। हम मीडिया में आ रहे हैं।

देंगे पांच लाख रोजगार

उन्होंने बताया कि आज हम पांच लाख लोग रोजगार दे रहे हैं। भारतीय शिक्षा बोर्ड से हम एक लाख स्कूलों को मान्यता देंगे। हम वैलनेस के जरिये लोगों को आपातकालीन स्थिति में इलाज देंगे। सुप्रीम कोर्ट में केसे करेंगे एक इंटरगिटी पैथी होनी चाहिए । केवल एलोपैथी ही मोनोपोली क्यों? हम 15 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन पर पाम पौधारोपण करने वाले है।

आंवला-एलोवेरा जूस में एक बूंद भी नहीं मिलाते पानी

मिलावट पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि आंवला-एलोवेरा जूस में हम एक बूंद पानी नहीं मिलाते। योग-आयुर्वेद में जितना बड़ा लैब, जितना बड़ा सिस्टम और जितना बड़ा यंत्र हमारे पास है किसी के पास नहीं है। एफएसएसएआइ घी को दस पैमानों पर जांचता है, जबकि हम 75 पैमानों पर जांचते हैं उसी के बाद उसे बाजार में उतारा जाता है।

मिलावट का किया जा रहा दुष्प्रचार

हमारे किसी उत्पाद में कोई मिलावट नहीं होती है मगर प्रतिद्वंदी कंपनियां ऐसा दुष्प्रचार करती हैं कि हम मिलावट करते हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेंगे कि एक इंटीग्रेटेड पैथी की बात होनी चाहिए, केवल एलोपैथी में विश्व के संपूर्ण आयुर्विज्ञान को समेट दिया जाए, ये अन्यायपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया तक बाबा को कठघरे में खड़ा करने लगा है, ऐसा दर्शाने लगा जैसे स्वामी रामदेव कोई आतंकवादी हो। उन्होंने बताया कि हमारा घी का सैम्पल अनधिकृत लैब में भेजा गया और फेल कर दिया गया, गाजियाबाद की लैब ने घी के उसी सैम्पल की जांच की तो बताया कि इससे अच्छा घी हो ही नहीं सकता। अब लोग खुद ही समझ सकते हैं कि क्या षडयंत्र रचा जा रहा है।

90 लोगों को जारी किया गया लीगल नोटिस

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने पतंजलि का नाम खराब किया था, उनको लीगल नोटिस जारी किया गया है। ऐसे लगभग 90 लोग हैं, इन सभी को नोटिस दे दिया गया है। पतंजलि ने करोड़ों लोगों के मन में अपना विश्वास पैदा किया है। ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा। ऐसे लोग सामने नहीं आते हैं मगर जो लोग छिपकर काम कर रहे हैं वो भी बच नहीं पाएंगे।

गाय को खत्म करने की साजिश

एक ओर बड़ी साजिश गाय को खत्म करने की चल रही है। कोरोना क्या है मानव निर्मित हैं या नहीं ये कोई बता नहीं सका। कोरोना के बाद चल रहे टीकाकरण से विभिन्न रोग हो रहे हैं। जैसे कोरोना अपने आपमें रहस्यमय हैं। एक शताब्दी तक कोरोना के टीकाकरण का असर वर्तमान और भविष्य आबादी पर फर्क पड़ेगा। हमारी 50 प्रतिशत गाय का को लंपी वायरस हो गई। हमने गिलोय खिलाकर ठीक किया। लंपी वायरस की जांच होनी चाहिए। यह एक षडयंत्र है।

यह भी पढ़ें- Patanjali IPO: पतंजलि ग्रुप की 5 कंपनियों के आईपीओ का प्लान, बाबा रामदेव आज कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Koo App
हम इस देश को खाद्य तेलों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए, जिसके लिए हमारे देवतुल्य प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 12 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है। हमारी मुद्रा का जो भरी भरकम नुक्सान हो रहा देश को पाएंगे 15 एकड़ जमीन पर पाम प्लांटेशन करने वाले हैं। यह देश समृद्धि में, इस देश को आर्थिक गुलामी और दरिद्रता से मुक्ति दिलाने में बड़ा पुरुषार्थ होगा पतंजलि का। - स्वामी रामदेव (@swamiramdev) 16 Sep 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.