Delhi: गहने देने से इनकार किया तो ननद ने भाभी पर फेंका तेजाब, मासूम पर भी पड़े छीटें; कोर्ट ने ठहराया दोषी
साढ़े सात साल पहले गांधी नगर थाना क्षेत्र में भाभी पर तेजाब फेंकने के मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट ने ननद को दोषी ठहराया है। भाभी ने गहने देने से मना कर दिया था इसलिए ननद ने वारदात को अंजाम दिया था।