Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के दुकान पर जाते ही बीवी करती थी ये गंदा खेल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 09:22 AM (IST)

    15 साल से चल रहे अवैध संबंध का जब-जब पति विरोध करता है तो पत्नी हमेशा अपने आशिक को बुला लेती और पति को धमकी देती थी।

    पति के दुकान पर जाते ही बीवी करती थी ये गंदा खेल

    नोएडा (जेएनएन)। शहर के एक सेक्टर में रहने वाले दंपती के बीच शनिवार सुबह विवाद हो गया। विवाद की वजह घरेलू कलह नहीं, बल्कि पत्नी की आशिकी है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी के ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत एक कर्मचारी से अवैध संबंध है। शुरुआत में पति ने पत्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पति का आरोप

    15 साल से चल रहे अवैध संबंध का जब-जब पति विरोध करता है तो पत्नी हमेशा अपने आशिक को बुला लेती और पति को धमकी देती थी। शनिवार दोपहर पत्नी की आशिकी से परेशान पति हिम्मत करके अपने बेटे के साथ कासना कोतवाली पहुंच गया।

    यह भी पढ़ेंः बिस्तर पर गैर मर्द की बाहों में समाई थी पत्नी, पति ने देखा तो उल्टा पड़ा दांव 

    यह कहकर धमकी देती है पत्नी

    पत्नी यह कहती थी कि अगर वह अवैध संबंध का विरोध करेगा तो जहर खाकर मर जाऊंगी और तुम्हारे खिलाफ सुसाइड नोट लिख दूंगी।

    शादी के दो साल बाद ही आ गई थी गैरमर्द के संपर्क में

    दनकौर के रहने वाले एक व्यक्ति की ग्रेटर नोएडा में परचून की दुकान है। उसका जूते का कारोबार भी है। उसकी शादी 17 साल पहले हुई थी। पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि शादी के दो साल बाद महिला को आशिकी का भूत सवार हो गया। वह पिछले 15 साल से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारी के साथ रंग रलिया मना रही है।

    शुरुआत में ही पति को अपनी पत्नी की इस करतूत का पता चल गया था। जब भी वह अवैध संबंध का विरोध करता पत्नी हमेशा उसे मर जाने की धमकी देती थी। समाज में इज्जत बनी रहे इसके डर से पति ने यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन जब बच्चे बड़े हो गए, उन्होंने भी अपनी मां की यह करतूत देखी तो उनसे रहा नहीं गया।

    बच्चों को भी पता है मां के अवैध संबंधों के बारे में

    बच्चों ने जब पिता से बताया कि मां की हरकतें ठीक नहीं है तो पिता ने कहा कि उसको पहले से पता है। लेकिन समाज में बदनामी न हो, इस वजह से वह किसी से कोई जिक्र नहीं करता और पत्नी के साथ रहने को मजबूर है। शनिवार सुबह अवैध संबंध के चलते जब घर में कोहराम मचा तो बच्चों ने पुलिस को सूचना दी और अपनी मां को पुलिस हिरासत में पहुंचा दिया।

    बच्चे अपने पिता की तरफ है। कासना कोतवाली के एसएसआइ गंगा सहाय सत्संगी ने बताया कि पति ने पत्नी व उसके आशिक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। दोनों पक्षों में समझौता नहीं होता है तो कार्रवाई की जाएगी।