Delhi: बहन को गाली दी तो साले ने जीजा के सिर पर तब तक वार किया, जब तक मर नहीं गया; मामा ने भी दिया था साथ

नरेला औद्योगिक क्षेत्र में साले ने अपने मामा के साथ मिलकर जीजा के सिर पर पत्थर से बार-बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान उत्तम नगर के सोहित के रूप में हुई है।